नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि पपीते के पत्ते के जूस के फायदे क्या है सब्जियों के साथ-साथ फलों का सेवन भी संतुलित आहार का हिस्सा होता है फलों की बात करें तो पपीता भी गुणकारी फल होता है लेकिन क्या आप जानते हैं|
कि सिर्फ पपीता ही नहीं पपीते के पत्ते भी औषधि गुना से भरपूर होते हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको पपीते के पत्तों के जूस के फायदे इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं तो चलिए अब हम आपको विस्तार से इस लेख में बताते हैं कि पपीते के पत्ते के जूस के फायदे क्या है|
- पपीता के पत्ते के जूस के फायदे
- पपीते के पत्ते के जूस की पौष्टिक तत्व
- पपीते के पत्ते के जूस का उपयोग
- पपीते के पत्ते के जूस के नुकसान
पपीते के पत्ते के जूस के फायदे क्या क्या है
1. डेंगू बुखार
डेंगू वायरस के कारण अक्सर लोगों को बुखार हो जाता है डेंगू के बुखार से हर कोई परेशान है इस टाइम यह बहुत चल रहा है एक दूसरे से फैल रहा है यह बुखार हर साल देश भर में कई लोगों की जिंदगी भी छीन लेता है और बहुत सारे लोग इस बुखार का शिकार बन जाते हैं इस जानलेवा वायरस की वजह से तेज बुखार दाने और तेज सिर दर्द जोड़ों में दर्द मांसपेशियों में और कब कभी और आंख में दर्द की समस्या हो जाती है|
डेंगू वायरस आखिर में शरीर में प्लेटलेट्स को इतना काम कर देता है कि लोगों की मौत भी हो जाती हैऐसे में अगर आप पपीते के पत्ते का जूस 25एमएल दिन में दो बार भी ले सकते हैं इससे आपकी प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने में मदद मिल सकती है और संक्रमण की गंभीरता कम हो सकती है पपीते के पेट में आवश्यक बायोएक्टिव योग होते हैं|
जैसे पैटर्न और करी कैन जो डेंगू बुखार के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं डेंगू के मरीज को अगर आप पपीते के पत्ते के जूस दे देते हैंतो यह बुखार जल्दी ठीक हो सकता है इसका जूस वायरस को खत्म करने में बहुत मदद करता है |
2. डैंड्रफ
अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान है तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए पपीते के पत्ते के घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकती है कि पपीते की पत्तियां डैंड्रफ को पूरी तरीके से दूर कर सकती हैं |
यही नहीं लेकिन आप पपीते के पत्ते से निकले रस से स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं पपीते के पत्ते को पीसकर आप इसका पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाकर इसका असर देख सकते हैं इसके अलावा पपीता के फल का इस्तेमाल सीधे तौर पर आपके स्कैल्प को साफ करके रूसी की समस्या को दूर करने के लिए किया जा सकता है|
ऐसे में माना जाता है कि पपीते की पत्तियां भी रूसी की समस्या में असरदार साबित हो सकती हैं पपीते के फल में पाए जाने वाले गुण पपीते के पत्तों में भी मौजूद होते हैं अगर आप भी डैंड्रफ काम करना चाहती है तो पपीते के पत्ते का जूस आप लगे कुछ ही दिन में आपको असर दिखाई देगा |
3. बालों के लिए
पपीता के पत्ते के रस का इस्तेमाल बालों से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है पपीते की पत्तियों को आपको पानी में उबालकर ठंडा होने के लिए रख देना है फिर उसके बाद आपको अपनी को आप बाल साफ करने के लिए उपयोग कर सकते हैं माना जाता है|
कि इसमें बोल अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं बालों से गंदगी दूर होने की वजह से बाल स्वस्थ रहते हैं दरअसल पपीते के पेट में मौजूद विटामिन ए और सी दोनों पोषक तत्व बालों के लिए जरूरी होते हैं यह झड़ते बालों की समस्या को भी दूर करते हैं |
पपीते के पत्ते का रस किस तरह आपको फायदा पहुंचता है यह तो आप जान ही चुके हैं अब हम आपको पपीते के पत्तों के जूस में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में बताने वाले हैं बहुत ही ध्यान से समझिए अगर आप भी यह जानना चाहते हैं |
पपीते के पत्ते के जूस के पौष्टिक तत्व
के पेट मेंअल्कलाइट कार्पणसे पीएसईउदो कार्पणडिहाइड्रोकार्पिन और कोलिन कॉरपसाइड और विटामिन सी और आई पाए जाते हैं इसके अलावा भी पपीते के पेट में पोस्ट तक तत्व और गुण पाए जाते हैं|जैसे
- फ्लेवोनॉयड्स
- अल्कलॉइड्स
- फेनोलिक कंपाउंड
- साइनोजेनिक यौगिक
- कैरोटीनॉयड जैसे कैरोटीन, लाइकोपीन व एंथ्राक्विनोन ग्लाइकोसाइड
- इसके अलावा एंटी . हाइपरटेंसिव और अंतिम ट्यूमर गतिविधियां भी पपीते के पत्ते में पाई जाती हैं
पपीते के पत्ते के जूस के बारे में इतना तो आपने जान ही लिया होगा कि अब आपके दिमाग में इतना भी आ रहा होगा कि पपीता के पत्ते का जूस का उपयोग कैसे किया जाए यह सवाल भी आ ही रहा होगा आपके इस सवाल का जवाब भी हम दे रहे हैं इस लेख में आप जानिए कि पपीते के पत्ते के जूस का उपयोग कैसे किया जाता है |
पपीते के पत्ते के जूस का उपयोग कैसे किया जाता है
दोस्तों पपीते के पत्ते के जूस के बारे में हमने आपको बहुत सी जानकारी पूरी डिटेल में दे दी है अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इसका उपयोग कैसे किया जाए तो हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि पपीते के पत्ते के जूस का उपयोग एक ही है कि बस इसे बनाकर आप सीधा पी ली लेकिन यह स्वाद में इतना कड़वा होता है कि काफी देर तक आपके मुंह का स्वाद भी बिगड़ रहता है इसलिए हम आपको कुछ तरीके बताएंगे पीने के तो चलिए जानते हैं|
- पपीते के पत्ते का जूस बनाते वक्त उसमें कुछ मीठे फल भी मिल सकते हैं आप ताकि वह पीने में कड़वा ना लगे|
- आप इसमें चीनी भी डालकर पी सकते हैं जिसकी वजह से कड़वा आपको ना लगे|
- चीनी की जगह आप पौष्टिक शहर या फिर अन्य स्वीटनर भी मिल सकते हैं|
- कच्चे पेट के रस की कड़वाहट को कम करने के लिए इसमें आप थोड़ी मिश्री भी मिल सकते हैं|
हमने आपको बहुत सारे तरीके बताएं कि आप पपीते के पत्ते के जूस में क्या-क्या डालकर पी सकते हैं ताकि आपको इसकी कड़वाहट कम करने के लिए इसमें कुछ मीठा भी मिल सकते हैं हम आपको सलाह देते हैं |
कि आप बिना कुछ मीठा मिला इसका सेवन करें अगर आप बिना कुछ मीठा मिले इसे नहीं पी का रहे हैं तो आप धीरे-धीरे पपीते के पेट में मीठे की मात्रा को काम करते जाएं |
इसके अलावा अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो इसके सेवन से पहले विशेषज्ञ की राय ले|
पपीते के पत्ते के जूस के क्या-क्या नुकसान है
पपीते के पत्ते के जूस के फायदे तो यकीन अनेक है लेकिन इसके सेवन करने के नुकसान भी हो सकते हैं पपीते के पत्ते के जूस के नुकसान कुछ इस तरह हैं हम आपको बताते हैं|
- यह गर्भपात का कारण बन सकता है
- बांझपन की वजह भी बन सकता है
- कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है|
इसलिए पपीते के पत्ते के जूस का सेवन करने से पहले आपको सबसे पहले अपने सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही आप कोई काम करें क्योंकि कोई भी काम हमें अपनी मनमानी से नहीं करना चाहिए आप भी इस लेख से समझ गए होंगे|
कि पपीते के पत्ते का जूस कितना लाभकारी है अब आप बिना देर किए स्वास्थ्य लाभ के लिए पपीते के पत्ते के जूस का उपयोग शुरू कर सकते हैं साथ ही साथ ध्यान रहे कि पपीते के पत्ते के जूस के फायदे के साथ-साथ इसके नुकसान भी है इसलिए आप इसका सेवन करने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह ले |
निष्कर्ष:
हमने आपको इस लेख में पपीते के पत्ते के जूस के फायदे और नुकसान के बारे में बताया आप इसका सेवन करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह जरूर लें बिना सलाह लिया आप कोई भी काम नहीं करें क्योंकि इसका कोई नुकसान भी हो सकता है हमारा काम सिर्फ आप तक जानकारी देना था|
डिस्क्लेमर : हमारी वेबसाइट किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करती है कोई भी समस्या आने पर अपने कलाकार से संपर्क करें
उम्मीद करती हूं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो लाइक कमेंट शेयर जरूर करें और दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर शेयर करें आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|