Best face wash for dry skin female: सर्दियों में भी खिला रहेगा आपका चेहरा

सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन बहुत ही ज्यादा सुखी और ड्राई होने लगती है और साथ ही प्रदूषण धूल मिट्टी और पसीने त्वचा पर कई प्रकार से हमारी हानिकारक प्रभाव डालते हैं सबसे ज्यादा परेशानी त्वचा के रूकेपन को लेकर आती है सर्दियों के मौसम में आपके चेहरे कोबहुत ही देखभाल की जरूरत होती है तो इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं यहां सर्दियों के लिए सबसे अच्छे फेस वॉश तो आइए देखते हैं

कई बार तो हमें समझ में भी नहीं आता कि हम अपनी रूखी त्वचा के लिए कौन सा फेस वॉश ट्राई करें तो आप अपनी त्वचा के रूकेपन को दूर करने के लिए क्या-क्याकर सकते हैं और साथ ही कौन सी क्रीम या फिर फेस वॉश लगा सकते हैं जिसमें केमिकल नहीं पाया जाता होऔर त्वचा के लिए फायदेमंद भी हो हम फेस वॉश का इस्तेमाल चेहरे को डालनेस धूल मिट्टी और गंदगी साफ करने के लिए करते हैं|

ड्राई स्किन के लिए चुनेसही प्रोडक्ट:

के लिए सही प्रोडक्ट का चुना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि वाला प्रोडक्ट हमारी स्किन को खराब और रुख बना सकते हैं जब भी आप अपना फेस वॉश चुने तो देख ले कि इसमें अल्कोहल नहीं हो वरना त्वचा और भी सुखी बन सकती है हमारी स्किन को हाइड्रेट रखने वाले प्रोडक्ट को ही हमें चुनना चाहिए प्रोडक्ट्स फ्रेगरेंस और परबीन फ्री हो लैक्टिक एसिड सिरामिड़े और पॉलिफिनॉल्स अच्छे होते हैं ड्राई स्किन वाले अपना चेहरे को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें और फेस वॉश की बहुत कम क्वांटिटी लेकर ही चेहरा धोएं जेल और ऑयल बेस्ड फेस वॉश उनके लिए ठीक रहता है|

सही फेस वॉश चुनना जरूरी है क्यों ?

कई बार हमारे चेहरे पर फेस वॉश का इस्तेमाल करने से हमारी स्किन ड्राई होने लगती हैइसलिए हमारे चेहरे को धोने के लिए सबसे अच्छे स्क्रीन के हिसाब से ही हमें फेस वॉश चुनना चाहिए वरना हमारी स्क्रीन खराब हो सकती है इसलिए आप जब भी फेस वॉश खरीदें तो अपनी स्क्रीन के अकॉर्डिंग ही खरीदें|

ड्राई स्किन के लिए हमेशा ऑयल बेस्ड फेस वॉश ही चुनना चाहिए इसलिए क्योंकि ड्राई स्किन में तेल की मात्रा ना के बराबर होती है जिसकी वजह से हमारी स्किन फ्लैक्की होने लगती है इसलिए ड्राई स्किन को हमेशा एक ऐसा फेस वॉश चुनना चाहिए जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और नमी प्रदान करें|

  • ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम 
  • हिमालय फेस वाश फॉर ड्राई स्किन 
  • ड्राई स्किन के लिए फेस क्रीम 
  • ड्राई स्किन के लिए साबुन 
  • Winter face wash for dry skin 
  • ड्राई स्किन के लिए घरेलू फेस पैक 
  • Best face wash for dry skin in winter in India 
  • Best face wash for winter in India

ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे फेस वॉश:

तो यह है कुछ बेहतरीन फेस वॉश जिनका उपयोग करने से आप ठंडा शुष्क सर्दियों के महीने में अपनी त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकते हैं तो आईए देखते हैं इन सबसे अच्छे फेस वॉश को—

  1. निविया मिल्क डिलाइट्स हनी फेस वॉश nivea milk delights honey face wash
  1. प्लम ग्रीन टी फेस वॉश plum green tea face wash
  1. हिमालय नीम प्यूरीफायर फेस वॉश himalaya neem purifying facewash
  1. अरोमा मैजिक लैवंडर फेस वॉश aroma magic lavender facewash
  1. बायोटिक हनी जेल फेस वॉश biotique honey gel face wash

अगर आपकी भी स्किन ड्राई है तो आप ऐसे ही कोई भी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें बल्कि सबसे पहले आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह ले साथी आपको ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश चुनते समय ध्यान रखना चाहिए कि उसमें अल्कोहल मौजूद न हो जिससे इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का रिएक्शन ना हो

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी बताई गई यह ड्राई स्किन के लिए सर्दियों के द्वाराफेस वॉश खरीदने के टिप्स पसंद आई है तो हमारे इस आर्टिकल को लाइक कमेंट और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद

DISCLAIMER-

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. हमारी वेबसाइट इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment