सर्दियों में वूलन कोट की सफाई: मिनट में नए जैसा पाएं

सर्दियां शुरू होते हीसर्दियों में सभी लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं गर्म कपड़े हमारे शरीर को ठंडी हवाओं से सुरक्षित रखते हैंमगर गंदे हो जाते हैं तो हम यह सोचते हैं कि उनकी सफाई कैसे करें उन्हें कपड़ों को गंदा होने के बाद धोना आसान नहीं होता और वह भी सर्दियों में घुसकर वूलन कोट को धोने में बहुत दिक्कत आती है

 तो ऐसे में हम आपको आज कुछ टिप्स देने वाले हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप जानेंगे कि सर्दियों में वूलन कोट को क्लीन कैसे करें तो आईए जानते हैं

वूलन कोट को साफ कैसे करें

वूलन कोट को धोने से पहले हमें इसे किसी भी ब्रश की सहायता से अच्छी तरह से झाड़ कर साफ कर लेना हैइससे जमाकोर्ट पर जमी हुई धूल मिट्टी खत्म हो जाएगीऔर साथ ही आपको जब आप कोर्ट धोएंगे तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी 

वूलन कोड धोने का तरीका

जब भी आप गर्म कपड़ों को धोने के लिएसोच तो आपके घर पर धोने के लिए इसे तब मैं गुनगुना पानी लेकरकोई भी शैंपू डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें औरअब इसमें वूलन कोट को भिगो दें इससे आपका वूलन कोट खराब नहीं होगा और आधे घंटे के बाद कोर्ट को साफ कर ले इससे कोर्ट की सारी गंदगी आसानी से खत्म हो जाएगी और आपका कोड तुरंत साफ हो जाएगा 

वूलन को सुखाने का तरीका

वूलन कोट को धोने के बाद आपको उसका पानी सूखने के लिए टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं कोर्ट को टॉवल में लपेटकर हल्के हाथों से निचोड़ ले इसके बाद कोर्ट को किसी टॉवल पर डालकर सूखने के लिए रख दे ध्यान रहे कि आप कोर्ट को ज्यादा जोर से बिल्कुल न निचोड़ें|

कोर्ट पर लगे हुए दाग को कैसे साफ करें

जब आपके कोर्ट या फिर किसी भी गारमेंट पर कोई भी खाने का दाग धब्बा या फिर दूसरे दागो का धब्बा लग जाता है तो उसको हटाने के लिए हल्के डिटर्जेंट जैसे कि वह लाइट की थोड़ी सी मात्रा दाग वाली जगह पर लगाए और डिटर्जेंट को धीरे से अपनी उंगलियों से रगड़े जब तक की गंदगी निकल ना जाए यहां तक कि अगर कोई भी गंदगी दिखाई नहीं देती है तो भी कोर्ट के कॉलर कैफ को साफ करें आप उन्हें कोर्ट को साफ करने के लिए स्टैंड बार या फिर कश्मीरीवूल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं

ऊनी कपड़ों को प्रेस करना चाहिए या नहीं

उन्हीं कपड़ों को प्रेस करने की आवश्यकता नहीं होती यह कपड़े ज्यादा गर्माहट में बेजान और खराब होने लगते हैं इस वजह से इस प्रेस करने की जरूरत नहीं होती है प्रेस की जगह आप स्टीम कर सकते हैं साथ ही इसे हल्का गीला होने पर ही प्रेस करें वरना प्रेस नहीं करें आपके कपड़े खराब भी हो सकते हैं

DISCLAIMER:- हमारे इस लेख में दी गई जानकारी और सूचनाओं सिर्फ सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैहमारेआर्टिकल इसकी पुष्टि नहीं करता इस पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment