हर काम में कामयाबी की दुआ हिंदी में HAR KAMYABI KI DUA HINDI MEIN

अस्सलाम वालेकुम व रहमतुल्लाही वा बाराकटुह अगर आप अपनी जिंदगी में कामयाब होना चाहते हैं और दोस्तों अपनी जिंदगी में तो हर कोई कामयाब होना चाहता है हर इंसान अपनी जिंदगी को कामयाब बनाना चाहता है जिसमे भूतों को कामयाबी मिल जाती है और कुछ लोगों को कामयाबी की तलाश रहती है

तो आज हम उन्हीं लोगों के लिए यह दुआ लाए हैं यह दुआ वैसे तो बिना के मेहनत के कोई भी इंसान कामयाब नहीं हो सकता पर एक सच यह भी है की मेहनत के साथ-साथ दुआ भी बहुत जरूरी होती है 

कामयाबी की दुआ

अगर आप चाहते हैं कि आप जो भी काम हाथ में लें तो आप उसको यकीनन कामयाबी के साथ हासिल कर सके तो जब भी आप कोई काम या कोई मुहिम अपने हाथ में ले अपने जिम में ले तो उसे शुरू करने से पहले अल्लाह ताला के इस मुबारक नाम का विरद आपको यकीनन फतेहाब करेगा 

कामयाबी की दुआ पढ़ने का तरीका:- 

  • जब भी आप दुआ पढ़ना शुरू करें तो आप वजू जरूर करें
  • जब भी कोई काम शुरू करें तो करने से पहले बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़िए
  • और अब आप 20 मर्तबा या नाफ यू पढ़िए
  • इस अमल को अपनी जिंदगी का मामल बना लीजिए और किसी भी मुश्किल से मुश्किल काम को आसान करने के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं या फिर किसी भी जीत हासिल करने के लिए भी यह मुबारक नाम आपको बहुत फायदा देगा

इस विरद की आदत डाल लीजिये जिंदगी गुलजार हो जाएगी इंशा अल्लाह आमीन|

कारोबार में कामयाबी की दुआबच्चों की कामयाबी के लिए दुआ
एग्जाम में कामयाबी की दुआ मुराद पूरी होने की दुआ
परेशानी से निजात पाने की दुआ इन हिंदीकामयाबी की दुआ इन urdu
काम में बरकत की दुआ Kamyabi ki dua in hindi

बच्चों की कामयाबी के लिए दुआ

हर मां-बाप अपने बच्चों के लिए यह चाहते हैं कि अच्छा सा कामयाब हो जाए औरजब यह पढ़ाई करें तो उनकी पढ़ाई भी कामयाबी के साथ में हासिल हो और जहां पर उनका एडमिशन आसानी से हो जाए और उनकी पढ़ाई आफियत के साथ पूरी हो जाए

 तो हम आपके लिए बच्चों की कामयाबी के लिए दुआ ले हैंआप यह दुआ अपने बच्चों को पानी पर दम करके पिलाई या फिर ऐसे ही पढ़कर भी दम कर सकती हैं

परेशानी से निजात पाने की दुआ इन हिंदी

हर किसी शख्स की जिंदगी में मुसीबतें आती रहती है ऐसे समय हम अल्लाह को याद करते हैं और दुआ करते हैं कि यह मुसीबत दूर हो जाए शायद कुछ ही लोगों को यह बात मालूम होगी की मुसीबत के समय कुछ दुआएं भी पढ़ी जाती हैं जिससे मुसीबत दूर हो सकती है तो लिए मुसीबत से निजात पाने की दुआ हम आपको बता रहे हैं 

परेशानी से निजात पाने की दुआ:-

  • सबसे पहले तीन मर्तबा दरूद शरीफ पड़े
  • उसके बाद तीन बार सूरह इखलास पड़े मुराद पूरी होने की दुआ 
  • अब सूरह फलक और सूरह नास पढ़ना है
  • अब आपको आखिर में फिर से तीन बार दुरूद शरीफ पढ़ना है

आप इस दुआ को सुबह व शाम तीन-तीन बार पढ़ सकती हैं

मुसीबत के वक्त की दुआ

हर शख्स की जिंदगी में शायद ही कोईऐसा इंसान होगा जिस पर मुसीबत ना आई हो जब मुसीबत छोटी होती है तो इतनी परेशानी नहीं होती लेकिन जब मुसीबत बड़ी हो जाती है तो बहुत ज्यादा परेशानी होती है इसलिए हम आपके लिए मुसीबत से बचने की दुआ लेकर आए हैं जिसको हमने आपको नीचे विस्तार से बताया हैआप इस दुआ को जरूर पढ़ें

मुसीबत की दुआ हिंदी में:-

हस्बु -नल्लाहु वनिअ-मल वकीलु,अ-लल्लाहि

                  त-वक्कलना 

तर्जुमा:- हमारे लिए अल्लाह ही काफी है और वह बहुत ही अच्छा वकील है और हमें अल्लाह पर ही भरोसा करना चाहिए

घर की परेशानी दूर करने की दुआ

कोई भी बहन अगर किसी भी तरह से परेशानी में मुक्तिला है और उसे रहे हल नहीं मिल पा रहा है तो आप परेशानी की दुआ पढ़ सकते हैं इंशाल्लाह ताला आपकी हर तकलीफ परेशानी दूर हो जाएगी एक छोटा सा अम्ल है और इस अमल की मुद्दत 21 दिन तक हैदिन

 21 दिन तक यह एक मुकर्रर वक्त यानी अगर यह आप दुआ ईशा की नमाज के बाद पढ़ते हैं तो रोज आप ईशा की नमाज के बाद ही इस दुआ को पड़ेंगे और यह दुआ पढ़ने के बाद आप अल्लाह से अपनी परेशानी से निजात के लिए दुआकरेंगे

21सच्चे दिल से मांगी हुई दुआ अल्लाह जरूर कबूल करता है याद रहे कि आपको अव्वल और आखिर दुरूद शरीफ जरूर पढ़ना है

या मु-फत्ति-हल् अब्वाबि वया मुसब्बि-बल् अस्बाबि

वया मु-क़ल्लि-बल् कुलूबि वल् अबसारिं

वया ग़या-सल् मुस्तग़ीसी-न

*वया दली-लल् म-त-हय्यिरी -न वया मु-फ़र्रि-हल् महज़ूनी-न

अग़िस्नी , अग़िस्नी , अग़िस्नी “

त-वक्कलतु  अलै-क या रब्बी व-फव्वज़तु इलै-क अम्री

या रब्बु  , या रब्बु , या रब्बु

या अल्लाहु, या बासितु, या रज़्ज़ाकु, या फ़त्ताहु, या करीमु

तर्जुमा हिंदी में:-

“ऐ दरवाजों को खोलने वाले और ऐ जरीआ (साधन) पैदा करने वाले अस्बाब के”

और ऐ दिलों और निगाहों के फेरने वाले। ”

“और ऐ -फ़रियाद  करने वालो की फ़रियाद को सुनने वाले। ”

“और ऐ राह बताने वाले हैरानो  (भूलेमटकों) के, और ऐ खुशी देने वाले ग़म वालों के”

“और ऐ राह बताने वाले हैरानो  (भूलेमटकों) के, और ऐ खुशी देने वाले ग़म वालों के”

मेरी फ़रियाद सुनले, मेरी फ़रियाद सुनले, मेरी फ़रियाद सुनले”

“ऐ रब मैँ ने तुझ पर भरोसा किया और अपना काम तेरे हवाले किया । ”

“ऐ परवरदिगार, ऐ परवरदिगार, ऐ परवरदिगार ”

“ऐ अल्लाह, ऐ खुशहाली देने वाले, ऐ रोजी देने वाले, ऐ रहमत के दरवाजे खोलने वाले, ऐ सख़ावत करने वाले”

बीमारी दूर करने की दुआ

आज दुनिया भर में बहुत सारे लोग बीमारी या सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं हर बीमारी के इलाज के लिए वह डॉक्टर के पास जाते हैं और दवाई से इलाज करवाते हैं जिन दवाइयां को लेने के बाद भी उनकी तबीयत ठीक नहीं होती खाने का मतलब यह यह है 

कि कुछ कुरान की आयतों का इस्तेमाल करने से भी बहुत सारी बीमारियों का इलाज किया जा सकता हैकुरान की मदद से आप बड़ी से बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं और अगर बीमारी हो भी गई हो तो उससे छुटकारा पा सकते हैं

आज हम बीमारी दूर करने की दुआ का जिक्र करेंगे जिन दुआ का इस्तेमाल करके आप बीमारियों से बच सकते हैं

आयते शिफा हिंदी में

अगर आपके घर में कोई मरीज है या फिर कोई बीमार है या आप खुद किसी न किसी मर्द से परेशान है तो आप ऐसे में दवा के साथ दुआ का सहारा लेना भी बहुत जरूरी होता है और दुआ वह जिसको अल्लाह ताला ने कुरान में

वैसे तो पूरा कुरान ही शिफा है लेकिन यहां पर बुजुर्गों की बताई हुई कुछ खास आयत यह है आयते शिफा जो इंसान को बनाने वाले के कलम यानी कुरान पाक में मौजूद है अगर कोई बीमार इंसान पर पाबंदी से अमल करें तो रूहानी मर्ज हो या जिस्मानी मर्ज इंशा अल्लाह शिफा हासिल होगी

आयते शिफा उर्दू में 👆और हिंदी में 👇

हमें अपने कीमती समय दिया इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया इस आर्टिकल को लिखने में हमने कोशिश की है कि कोई गलती ना हो फिर भी आपको ऐसे पढ़ कर कहीं भी कुछ भी गलती मिले तो हमें माफ कीजिए

साथ ही इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमारे आर्टिकल को लाइक कमेंट और शेयर करना ना भूले और इन कुरान कीआयतन को फैलाने और शेयर करने में हमारे साथ जुड़े रहिए धन्यवाद

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment