सोकर उठने की सुन्नत क्या है SOKAR UTHNE KI SUNNATEIN KYA HAI

हमें अपने दिन की शुरुआत अल्लाह को याद करके और उसका शुक्रिया अदा कर कर ही करनी चाहिए जब हम सोते हैं तो हम बिलकुल बेखबर हो जाते हैं जैसे कि हमें मौत आ गई हो और कुछ लोग को रात को सोने के बाद सुबह उठी नहीं पाए उनका सोते वक्त इंतकाल हो जाता है

इसलिए जब भी हम सुबह उठकर उठे तो हमेशा अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए कि उसने हमें मौत के बाद दोबारा जिंदगी दी और एक दिन लौटकर हमें अल्लाह के पास जाना है

  • नींद से उठने के बाद दोनों हाथों से अपने चेहरे और आंखों को मारना ताकि नींद का खुमार यानी कि नशा उतर जाए
  • बिस्तर से एकदम खड़ा ना हो थोड़ी देर के बाद बिस्तर पर बिस्तर पर बैठ जाएं
  • सुबह जब आपकी आंख खुले तो आप तीन बार अल्हम्दुलिल्लाह कहें 
  • अब आप कलमा तय्यब अल्लाह इलाहा इलल्लाह मुहम्मदूर रसूलुल्लाह पढ़कर यह सो कर उठने की दुआ करो
  • जब सो कर उठे हो तो  मिस्वाक कर ले
  •  WUZU  मैं दो बार मिस्वाक किया जाए तो सोकर उठते ही मिस्वाक कर लेना सुन्नत है
  • पजामा या सलवार पहने हैं तो पहले दाहिने पांव में फिर बाएं पांव में
  •  कुर्ता या कमीज पहने तो पहले दाएं आस्तीन में डालें फिर बाय में इसी तरह ऐसे ही जूता पहने तो पहले दाएं पांव में पहनने और जब उतारे तो पहले बाएं तरफ का उतारे फिर दाएं तरफ का उतारे और बदन की पहनी हुई हर चीज के उतारने का यही तरीका मसनून है
  • बर्तन में हाथ डालने से पहले 3 मर्तबा हाथों को अच्छी तरह धो लें|
  • सही का निशान हटाया गयासुबह उठने की प्रार्थना 
  • सही का निशान हटाया गयासोकर उठने की दुआ in English
  • सही का निशान हटाया गयासोने की दुआ 
  • सही का निशान हटाया गयासुबह की दुआ इन हिंदी
  • सही का निशान हटाया गयाखाना खाने के बाद की दुआ
  • सही का निशान हटाया गयापानी पीने की दुआ
  • सही का निशान हटाया गयाबैतूल खला जाने की दुआ

सोने का सुन्नत तरीका क्या है

दोस्तों आज हम आपको सोने का सुन्नत तरीका बताने जा रहे हैं कि आप जब भी सोए तो सुन्नत तरीका पर अमल करके ही सोएतो आईए जानते हैं

  • ईशा की नमाज के बाद सो जाना चाहिएइबादत या फिर रोजी जैसी जरूर तो के लिए आप जाग भी सकते हैं
  • जब भी आप सोने के लिए जाएं तो वजू करके हीसोए
  • सोने से पहले आप अपने बिस्तर को तीन बार झाड़ ले
  • दोनों आंखों में तीन-तीन बार सुरमा लगा ले
  • जब भी आप सोए तो याद रखें की दाहिनी करवट लेकर दाएं हाथ रुखसार के पीछे रखकर किब की तरफ रख करके सोना चाहिए
  • सोते वक्त सोने की दुआ और तीन बार अस्तगफर जरूर पड़े

सोकर उठने की दुआ 

सो कर उठने की दुआ एक इस्लामी दुआ है जिसे लोग सुबह के वक्तपढ़ते हैं इस दुआ को पढ़ने से हमारे सभी तरह की परेशानी खत्म हो जाती है और हम इस दुआ को अल्लाह की हिदायत मांगते हुए अपना दिन शुरू करते हैं 

आधी रात में उठने की दुआ

आधी रात में उठ जाने पर ला इलाहा’ इल्लल्लाहु वहदहु’ ला शरीका लहु, लहुल-मुलकु ‘व’ लहुल-हम्दू, व हुवा’अला कुल्ली क्षय इन कदीर, सुबहान अल्लाही, वल्हम्दु लिल्लाही, व’ ला’ इलाहा इल्लल्लाहु, वल्लाहू अकबर व’ ला हौला व’ ला कुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलीय्यिल अजीम दुआ पढ़े.

सो कर उठने की दुआ हिंदी में

यहां हमने सो कर उठने की दुआ आपको हिंदी में बताइए अगर आप अरबी भाषा में यह दुआ नहीं पढ़ पाएंगे तो आप अरबी भाषा में इस दुआ को पढ़ सकते हैं और अपने दिन की शुरुआत अच्छी कर सकते हैं

अल-हम्दु लिल्लाहिल्लजी आह्याना बाद मा अमातना वा इलैहि नुशूर

तर्जुमा:- तमाम तारीफ है उसे अल्लाह के लिए हैं जिसने हमें मौत (नींद) के बाद जिंदा (जगाना) किया और उसी की तरफ लौट कर जाना है

आज हमने आपको अपने लेख में सोकर उठने की दुआ के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment