सैंडविच बनाने की रेसिपी हिंदी में sandwich banane ki recipe hindi mein 

आज के समय में बहुत से बच्चे सैंडविच खाना बहुत पसंद करते हैं औरयह सुबह स्कूल ले जाने के लिए बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाता है और बहुत ही टेस्टी लगता है और यह बहुत फटाफट बनकर बनकर आप खा सकते हैंइसे बनाना भी बहुत आसान है

आज हम आपके लिए लाए हैं सैंडविच बनाने की रेसिपी और वह भी हिंदी में कि सैंडविच को हम घर पर बहुत ही आसान तरीके से और बहुत ही जल्दी बनने वाला सैंडविच कैसे बनाते हैं देखेंगे तो आइए देखते हैं

सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड शिमला मिर्च उबले हुए

  • ब्रेड
  • शिमला मिर्च
  • उबले हुए आलू
  • प्याज
  • स्वादानुसार नमक
  • एक चम्मच हरी चटनी
  • दो चम्मच मक्खन
  • चाट मसाला
  • खीरा स्लाइस
  • टमाटर स्लाइस

आलू प्याज स्वादानुसार नमक एक चम्मच हरी चटनी दो चम्मच मक्खन चाट मसाला खीरा स्लाइस टमाटर स्लाइस

ब्रेड सैंडविच बनाने की विधिसैंडविच बनाने की सामग्री
वेजिटेबल सैंडविच बनाने की विधिसैंडविच बनाने की मशीन 
आलू सैंडविच बनाने की विधि बच्चों के लिए सैंडविच कैसे बनाएं
सिंपल सैंडविच रेसिपीSandwich Recipe

सैंडविच बनाने की विधि

सैंडविच बनाने के लिए हमें सबसे पहले दोनों ब्रेड के स्लाइस पर मक्खन को लगा देना है
अब इन ब्रेड के दोनों स्लाइस पर चटनी लगाना है
इस पर उबले हुए आलू के स्लाइस लगाना है
अब प्याज टमाटर शिमला मिर्च और खीरे के स्लाइस लगाना है
अब आप इस पर स्वादानुसार नमक और चाट मसाला छिड़क दें
अब ब्रेड का दूसरा स्लाइस इसके ऊपर रख दें
अब एक पेन में आपको मक्खन डालकर गर्म करें जब मक्खन गर्म हो जाए तब आप सैंडविच को दोनों तरफ से सेक ले

उम्मीद करती हूं मेरी यह रेसिपी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आई हो तो मेरी रेसिपी को लाइक कमेंट और शेयर करना ना भूले धन्यवाद

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment