सपने में रसोई घर तोड़ते हुए देखना शुभ या अशुभ sapne mein rasoi ghar todhte hue dekhna

हमारे इस आर्टिकल में आज आप जानेंगे कि सपने में टूटा हुआ रसोई घर देखना कैसा होता है आज हम इसके बारे में डिटेल में बताने वाले हैं दोस्तों यह सपना हमारे लिए किसी प्रकार से अच्छा संकेत नहीं माना जाता है

किचन को रसोईघर भी कहा जाता है । दोस्तों यह एक छोटा सा कमरा होता है जो हर किसी के घर में मौजूद होता है जहां गैस किचन की अन्य चीजें जैसे खानपान वॉश बेसिन बर्तन रखने के लिए फर्नीचर वगैरह होते हैं । कोई भी व्यक्ति हॉल में या बेडरूम में खाना नहीं बनाता है । उसके लिए अलग से किचन का होना जरूरी है 

सपने में टूटा हुआ रसोई घर देखना

शास्त्रों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में टूटा हुआ रसोई घर देखा है तो यह सपनाअशुभ माना जाता है सपने में टूटा हुआ रसोई घर देखना बहुत ही परेशान होने का संकेत देता है

अगर आपको सपने में टूटा हुआ रसोई घर दिखाई देता है तो यह सपनाऐसा सपना माना जाता है ऐसे सपने का मतलब होता है कि यह सपना उसके लिए दुखी और परेशान होने का संकेत देता है

साथ ही यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले दिनों में आपको बहुत सारी परेशानियांका सामना करना पड़ सकता है अगर आपकोसपने में टूटा हुआ रसोई घर दिखाई देता है तो यह सपना आपके लिए अपशगुन माना जाता है इस सपने का अनुसार आपके परिवार को कई सारी परेशानियों को एक साथ झेलना पड़ सकता है

  • सपने में टूटी रसोई देखना
  • सपने में फर्श टूटा देखना
  • सपने में सफाई करते देखना
  • सपने में कीचड़ देखना
  • सपने में फर्नीचर का सामान देखना

सपने में रसोई घर में खुद को खाना बनाते हुए देखना

सपने में खुद को रसोई घर में खाना बनाते हुए देखना ऐसे सपने का मतलब होता है अगर आपने ऐसा सपना देखा है कि आप सपने में खुद को खाना बनाते हुए देख रहे हैं तो आने वाले समय में आपके हाथोंकोई अच्छा काम होने वाला है जैसे कि दान धर्म भी हो सकता है

सपने में खाना खिलाते हुए देखना

शास्त्रों के अनुसार अगर आप सपने में खाना खिलाते हुए देखते हैं या फिर कोई भी व्यक्ति सपने में खाना खिलाते हुए देखा है तो यह बड़े ही सौभाग्य की बात है ऐसे सपने का मतलब होता है कि इसका फलशुभ साबित होने वाला है अगर सपने में किसी और को खाना खिलाते हुए देखा है तो इसका मतलब है कि आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपके ऊपर हमेशा बना रहेगाइसी की वजह से आपके सारे रुके हुए काम भी पूरे होने वाले हैं

सपने में रसोई घर में खुद को खाना परोसते हुए देखना

शास्त्रों के अनुसार अगर आप सपने में खुद को रसोई घर में खाना पड़े उसे हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ सपना होता है यह सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला सपना है आप हाथों से सेवक कमहोने वाला है और कुछ सेवा का मेवा आपको जल्दी ही मिलने वाला है जैसे कि बड़े बुजुर्गों की सेवा आपके हाथों से हो सकती है कहीं मंदिर या फिर धर्मशाला में आप स्वभाव करने वाले हैं जिसका फल आपको बहुत जल्दी मिलने वाला है

सपने में खाना बांटते हुए देखना

शास्त्रों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में खाना दान करते हुए या फिर खाना बताते हुए देखा है तो यह बहुत ही भाग्य की और पुणे की बात है अगर आप असलियत में भी ऐसा करते हैं तो इसका फल आपको अच्छा ही मिलता है और अगर आप सपने में खाना बांटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द से जल्द आपके हाथों अनाज दान करना जिसका फल आपको आने वाले दिनों में शुभ साबित हो जैसा कि आपकी

कारोबार में बढ़ोतरी होगी और समाज में मान सम्मान आपको मिलेगा

सपने में रसोई घर में आग लगाते हुए देखना

यदि कोई व्यक्ति सपने में रसोई घर में आग लगाते हुए देखा है तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है यह इस सपना हमें इस बात की और इशारा करता है कि आने वाले दिनों में आपका रिश्ता अपने रिश्तेदारों के साथ या फिर पारिवारिक सदस्यों के साथ टूट कर भी कर सकता है यह सपना पारिवारिक रिश्तों में झगड़ा मतभेद होने का अशुभ संकेत देता है

सपने में रसोई घर की सफाई करते देखना

अगर कोई व्यक्ति सपने में रसोई घर की सफाई करते हुए देखा है तो सपने में रसोई घर साफ करने का मतलब शुभ माना जाता है ऐसा सपना हमें इस बात की और संकेत देता है कि हमारे जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने वाली है इसलिए हमें इस सपने से खुश रहना चाहिए

सपने में रसोई घर गंदा देखना

दोस्तों स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में रसोई घर गंदा देखना आपके लिए एक शुभ स्वप्न है जो आपको इस बात के संकेत प्रदान करता है कि आपको अच्छा भोजन मिलने वाला है। अर्थात आपको जो भोजन मिलने वाला है वह बहुत ही स्वादिष्ट होगा साथ ही बहुत ही पौष्टिक होगा। जो कि आपके स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है। तो दोस्तों यह सपना आपके के लिए एक शुभ संकेत लाता है।

दोस्तों यदि आप सपने में रसोई घर को नहीं देखते हैं या रसोई घर घर में मौजूद नहीं है ऐसा दृश्य देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है । यह सपना जीवन में खुशियों की कमी होने की ओर इशारा करता है । यह सपना जीवन में नकारात्मकता विचार आने का संकेत देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment