दोस्तों सपने हम अपने जीवन में रोज ही देखते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा सपना आता है जिसे हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि ऐसा सपना हमारे हमें क्यों आया क्योंकि हर सपने का भी कुछ ना कुछ राज होता है कुछ सपने आपके लिए फलदायक होते हैं तो कुछ सपने नुकसानदायक|
दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि नग्नता वाली अपने असुरक्षा की भावना और आत्म स्वीकृति की आवश्यकता से संबंधित होते हैं|यह हो सकता है कि आपका अंतरिक्ष मानस आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आपको अपने आप से थोड़ा प्यार करने की आवश्यकता है|
- सपने में शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना
- सपने में किसी को निर्वस्त्र देखना
- सपने में निर्वस्त्र महिला को देखना
- सपने में किसी से रोमांस करते हुए देखना
सपने में शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना
दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना यह सेक्स करते हुए देखना एक ऐसा सपना होता है जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं|क्योंकि ऐसे सपने आना हमारे दिमाग में कई तरह का सवाल लेकर आता है|
यदि आप अपने सपने में पति या पत्नी या अपने प्रेमी के साथ या प्रेमिका के साथ संबंध बनाते हुए देखते हैं तो इसके दो अलग मतलब होते हैं. ऐसे सपने का मतलब यह होता है या तो आप के बीच में अच्छा संबंध है और आपका संबंध काफी अच्छा चल रहा है या तो फिर अपने पार्टनर से असंतुष्ट है जो आप चाहते हैं वह आपको नहीं मिल पा रहा है|
दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना आया है तो आपको थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है ऐसे सपने आपकी निजी जिंदगी की ओर इशारा करता है. आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है|
सपने में किसी और को निर्वस्त्र देखना
दोस्तों हर सपने का अलग-अलग मतलब होता है कुछ सपनों के साइकोलॉजिकल रीजन होते हैं तो कुछ सपनों के धर्म से संबंधित होते हैं| ऐसे सपने हमें जब आते हैं जब हमारी बातों को कोई रिजेक्ट कर देता है हमें गिल्ट फील होता है तब हमें ऐसे सपने आते हैं|
ऐसे सपने जब आते हैं यदि हम अपनी बात को किसी दूसरे तक ढंग से नहीं पहुंचा पाते हैं या हमारे अंदर कोई गिल्टी की Feeling रहती है स्वतंत्रता पाने की इच्छा बलवती हो जाती है तब भी हमें ऐसे सपने आते हैं जिसमें हम दूसरों को बिना बच सके और आपको ऐसे सपने तब भी बहुत बार आते जब अपने आप अपनी जिंदगी में बहुत बड़े बदलाव से गुजर रहे होते है कि वह अपने आप एडजस्ट नहीं पाते हैं तब अपने आपको यह दूसरों को बिना कपड़े के देखते हैं|
सपने में निर्वस्त्र महिला को देखना
दोस्तों शास्त्र के अनुसार अगर किसी सुंदर महिला को नग्न स्थिति में देखते हैं तो यह सपना आपके लिए काफी लाभदायक और अच्छा साबित हो सकता है| यह सपना आपको बताता है कि आने वाले दिनों में आपको काम सुख की प्राप्ति होगी|
दोस्तों ऐसे सपने देखने से आपको धन का भी लाभ होता है यह सपना धन की प्राप्ति की ओर भी इशारा करता है| आपको किसी न किसी तरह की सफलता प्राप्त होने वाली है
ठीक उसी प्रकार आप किसी विकृत महिला को सपने में देखते हैं उस महिला का रंग रूप सुंदर नहीं है तथा वह काली है नाचती गाती नग्न महिला को देखना भी अशुभ सपना माना जाता है सपना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है|
सपने में किसी को रोमांस करते हुए देखना
अपने दो तरह के होते हैं जो एक आपके मन मस्तिष्क में चलता रहता है दूसरा जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होती है|
स्थाई तौर पर आप इस तरह के सपनों को बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं क्योंकि आपके लिए एक स्वाभाविक सपना हो सकता है. लेकिन स्वप्न शास्त्र के इस को देखता है उसके अनुसार के दो अर्थ हो सकते हैं या तो आप को पाताल के साथ अच्छे रिश्ते हैं या तो आप अपने पार्टनर के साथ जैसा चाहती हैं उस तरह का आपको नहीं मिल रहा है|
कभी अपने आप को दिखाई देते हैं क्योंकि हर सपने का कुछ ना कुछ जरूर मतलब होता है अगर यह सपना आपको दिखाई दे रहा है तो आप कृपया अपने पार्टनर से बात कर सकते हैं या कर सकती हैं|