लड़कियों की नमाज का तरीका Namaz Ka Tarika for female Sunni

क्या आप सभी लोग यहां लड़कियों की नमाज का तरीका सीखने आए हैं तो आप सभी सही जगह पर आए हैं नमाज सीखने के लिए औरत की नमाज का सही तरीका क्या है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप लड़कियों की नमाज का सही तरीका बताएंगे 

इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें हमारी बहनों को नमाज पढ़ने का सही तरीके के बारे में हम कुछ जानकारी दे रहे हैं

लड़कियों के वजू करने का तरीका

लड़कियों के वजू करने का तरीका वही है जो आदमियों के लिए होता है लेकिन लड़कियों के लिए थोड़ा फर्क यह है कि जिस पर अमल करके वजू मुकम्मल किया जाता है

  • औरत या फिर लड़कियां चूड़ियां कंगन अंगूठी वगैरा पहनी है तो उसके नीचे तक पानी पहुंचना चाहिए यह पहुंचना फर्ज है नहीं तो वजू मुकम्मल नहीं होगा
  • अंगूठी वगैरा पहनी है तो उसे ढीली करके वजू करना नीचे तक पानी पहुंचाना फर्ज होता है
  • अगर किसी ने इस तरीके से वजू किया के वह चूड़ी वगैरह पहने हो और उसके नीचे पानी चला गया है तो वजू मुकम्मल होगा और अगर चूड़ी या फिर अंगूठी के नीचे पानी नहीं जा पाया तो फिर वजू आपका मुकम्मल नहीं होगा
  • इसलिए आपको ध्यान रखना है कि अगर आप कोई भी चीज कड़ा या फिर चूड़ी पहने हैं तो आपको बजु इस तरीके से करना चाहिए कि उसके नीचे भी पानी पहुंच पाए तभी आपका वजू मुकम्मल होगा
Aurat ki Namaz ka Tarika in UrduAurat ki Namaz ka Time
Aurat ki Namaz ka Tarika Step by stepNamaz padhne ka tarika for ladies in English
Namaz Ka Tarika for female Sunni Aurat ki Namaz ka tarika Video
Aurat ki Namaz ka Tarika in HindiAurat ki Namaz ka Tarika PDF

लड़कियों के नमाज पढ़ने का तरीका

लड़कियों या फिर औरतों पर भी नमाज फर्ज है वैसे तो औरतों के नमाज पढ़ने का तरीका वही है जैसे मर्दों के पढ़ने का तरीका होता है लेकिन कुछ चीजों में फर्क होता है औरतों की नमाज के सिलसिले में खास बातें आज हम आपको बताएंगे जिनका ख्याल और तो या फिर लड़कियों को रखना चाहिए

  1. औरतों को नमाज इस तरह से शुरू करनी चाहिए
  1. जब भी लड़कियां या औरत नमाज़ पढ़े तो ध्यान रखना चाहिए कि मुंह हाथ और पैरों के अलावा उनका सारा जिस्म अच्छी तरह से ढका हुआ होना चाहिए
  1. जब औरत या लड़की नमाज की नियत करें तब पहली बार अल्लाह हू अकबर रहते वक्त अपने हाथों को दुपट्टे या चादर से बाहर निकाल ले और सीने तक ही उठाएं फिर दुपट्टे के अंदर ही बांध लें
  1. हाथों को सीने पर इस तरह से रखें कि दाहिने हाथ की हथेली बाएं हाथ के पुष्ट पर हो
  1. ध्यान रहे कि रुको मैं बस इतना ही झुके की हाथ घुटनों तक पहुंच जाए और हाथों की उंगलियों को मिलाकर घुटनों पर रखें
  1. नमाज पढ़ते वक्त ध्यान रखें की कोहिनिया पहलू से मिल रही हूं और टखने दूसरे से जुड़े हुए हो
  1. सजदा करने से पहले दोनों पर दाहिनी तरफ निकल ले इस तरह निकाल ले की दाहिनी पिंडली बाई पिंडली पर आ जाए
  1. सजदे करते वक्त हमें ध्यान रखना है कि रार्ने मिल रही हूं पिछला हिस्सा जमीन पर रहे
  1. और इसके बाद आपको सजदा करना चाहिए और ध्यान रहे की सजदे के बाद भी इसी तरह बैठना चाहिए
  1. सजदे में पेट रान से बाजू बराल से मिले हो कोहनियां जमीन पर बिछी हो और खूब सिमट कर हमें सजदा करना चाहिए 
  1. नमाज में अगर हम जो भी सूरत पड़े तो ध्यान रखें कि आहिस्ता आहिस्ता पढ़ें
  1. और ध्यान रहे की औरतों को नमाज घर के किसी अंदर कोने में ही पढ़नी चाहिए 

नमाज पढ़ने की शर्तें

नमाज पढ़ने की वैसे तो बहुत शर्ते हैं जिनका पूरा किए बिना नमाज नहीं हो सकती इसलिए आपको कुछ शर्तों का नमाज के लिए होना बहुत जरूरी है तो कुछ शर्तों का नमाज के लिए पूरा किया जाना जरूरी होता है इसलिए आप जब भी नमाज पढ़े तो इन शर्तों को जरूर ध्यान में रखकर नमाज़ पढ़े|

  • बदन पाक होना
  • कपड़े पाक होना
  • बदन के स्तर का छुपा हुआ होना
  • नमाज पढ़ने की जगह पाक होना
  • नमाज का वक़्त होना यानी कि कोई भी नमाज पढ़ने के लिए खड़ा है तो नमाज का वक़्त होना जरूरी है वक्त उससे पहले कोई भी नमाज नहीं पढ़ी जा सकती और वक्त के बाद पढ़ी गई नमाज ख्वाजा नमाज मानी जाती है
  • किबला की तरफ मुंह होना
  • नमाज की नियत यानी कि इरादा करना

इस आर्टिकल में हमने आपको सब कुछ बता दिया है स्टेप बाय स्टेप आप इस पर अमल करें और अपनी नमाज में जो भी आपकी गलतियां हैं उन्हें आप इंप्रूव करें

मुझे उम्मीद है कि आपको यह नमाज का तरीका बहुत पसंद आया होगा अगर आपको हमारी यह पोस्ट लड़कियों के नमाज पढ़ने का तरीका पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर करना ना भूले धन्यवाद

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment