मूंगफली का बिजनेस | कभी ना खत्म होने वाला बिजनेस

कभी ना खत्म होने वाला बिजनेस मूंगफली का एक ऐसा बिजनेस है जो कभी ना खत्म होता है हर सीजन में यह चलता है और आप यहां पर 30% की बचत कर सकते हैं,

मूंगफली का बिजनेस

मूंगफली का बिजनेस करने में ज्यादा पैसों का खर्चा नहीं आता है अगर आप मूंगफली का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो बहुत ही बढ़िया आईडिया है मूंगफली का बिजनेस करना क्योंकि दोस्तों हम किसी बिजनेस को करते हैं तो उसमें पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ती है पर मूंगफली का बिजनेस ऐसा है यहां कम पैसों में भी यह बिजनेस किया जा सकता है

मूंगफली का ठेला लगाकर बिजनेस शुरू करें

10 से ₹15000 में यह बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं क्योंकि मूंगफली का ठेला गांव देहात और शहरी इलाकों में भी बहुत कामयाब वाला बिजनेस माना जाता है,

मूंगफली का ठेला लगाने में कितना खर्चा आता है 

लम सम खर्चा 10 से ₹15000 आ जाता है किस किस चीज की आवश्यकता पड़ती है यह जान लीजिए क्योंकि मूंगफली का ठेला लगाने से पहले आपको सामग्री लेना बहुत जरूरी है 

  1. ठेला
  2. साउंड बार 
  3. भट्टी 
  4. कढ़ाई
  5. करचली 
  6. गैस सिलेंडर 

इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी एक मूंगफली का ठेला लगाने में

मूंगफली आपके शहर की मंडी में मिल जाएगी वहां जाकर आप सस्ते दामों पर मूंगफली की बोरी खरीद सकते हैं और आप अपना बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं और यह बहुत ही फायदेमंद है ठंड के मौसम में बहुत ही ज्यादा चलता है

मूंगफली के दाने का बिजनेस 

मूंगफली के दाने का बिजनेस हर मौसम में चलता है क्योंकि यह कई सारी मिठाइयों में काम आता है मूंगफली के दाने की आवश्यकता मिठाई जैसी वस्तुओं में पढ़ती है और मिठाई हर मौसम में खाई जाती है

मूंगफली का दाना आपके शहर की दाल मंडी में मिल जाएगा वहां से खरीदकर आप उसका बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं यह बहुत ही सस्ते दामों में बिजनेस शुरू हो जाता है पर दोस्तों यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप बिजनेस को किस लेवल तक लेकर जाना चाहते हो उसी हिसाब से पैसा खर्च भी होता है

मूंगफली पलंग तोड़ का बिजनेस 

मूंगफली पलंग तोड़ का बिजनेस 

मूंगफली पलंग तोड़ का बिजनेस भी सही बिजनेस है इसे अगर आप करते हैं तो यह भी बाजार और रोड के किनारे या फिर स्पेशल दुकानों में भी बिकता है यह आप घर पर बना सकते हैं इसकी रेसिपी देखकर,

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment