भैंस का दूध उतारने की विधि और मंत्र हिंदी में|

हमारे भारत देश में दूध डेयरी उत्पादों की दुनिया भर में डिमांड रहती है पहले तो यह बिजनेस सिर्फ दूध दही मक्खन तक ही सीमित था| लेकिन जरूरत के हिसाब से बाजार में पनीर और टॉफी की मांग बढ़ रही  है |इस मांग को पूरा करने के लिए अच्छी खासी खपत दूध की होने लगी है कुछ डेयरी बिजनेस करने वाले पशुओं की संख्या बढ़ाकर दूध की मांग को पूरा करते हैं तो कुछ मवेशियों को इंजेक्शन लगा कर दूध की कमी को पूरा करते हैं|

लेकिन इंजेक्शन या दवा उसे दूध बढ़ाने के लिए जो प्रक्रिया की जाती है इससे पशुओं की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है पशु कमजोर होने लगते हैं |

सीमा से अधिक इंजेक्शन का इस्तेमाल होने पर गाय भैंस का दूध रिसने लगता है जो उनके शरीर में बहुत ही कमजोरी पैदा करता है|

आज हम अपने साथी कल मैं आपको भैंस का दूध उतारने की विधि और कुछ मंत्र बताएंगे जिसकी मदद से आप बहुत आसानी के साथ बिना इंजेक्शन और दवा के भैंस का या गाय का दूध उतार सकते हैं|

भैंस का दूध उतारने की विधि:-

  • औषधीय चूर्ण के द्वारा भैंस का दूध उतारने का तरीका |
  • लोबिया घास के द्वारा भैंस का दूध उतारने की विधि |
  • सरसों के तेल और आटे के द्वारा भैंस का दूध उतारने की विधि |

औषधीय चूर्ण के द्वारा भैंस का दूध उतारने का तरीका |

जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में आयुर्वेद का बहुत अधिक महत्व बढ़ रहा है लोग अच्छी सेहत के लिए जड़ी बूटियों को सेवन कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार यह बात पशुओं पर भी अच्छी तरह लागू होती है बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जो आज प्राकृतिक औषधियों से पाउडर बना रही हैं|

इन पाउडर को चारा या पानी में मिलाकर पशुओं को देने से उनका दूध बढ़ जाता है आज के समय में गांव के ज्यादातर पशुपालक इस पाउडर को नुस्खे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं|

नुस्खा नीचे दिया गया है:-   

250 ग्राम गेहूं का दलिया, 50 ग्राम मेथी,  एक कच्चा नारियल 25- 25 ग्राम जीरा और अजवाइन |

नुस्खा बनाने की विधि:- भैंस का दूध बढ़ाने वाले औषधीय पाउडर को बनाने के लिए सर्वप्रथम दलिया,मेथी एवं गुड़ को अच्छी तरह से पका लें |

इसके बाद नारियल को पीसकर इसमें डालें और चूर्ण बनाकर रख दें |

अब हमारे द्वारा तैयार हुआ होती है पाउडर को 2 महीने तक रोजाना भैंस गाय आदि अपने पशुओं को खाली पेट खिलाएं |

यह औषधीय पाउडर बहुत ही लाभकारी है भैंस गाय का दूध बढ़ाने में|

लोबिया घास के द्वारा भैंस का दूध उतारने की विधि |

पशुओं का दूध उतारने के लिए उनके दूध के क्षमता को बढ़ावा देने के लोभी आघात भी एक अच्छा ऑप्शन है इस खास में औषधीय गुण होते हैं जिसका पशुओं की सेहत पर कोई बुरा असर नहीं होता बल्कि दूध की मात्रा में बढ़ोतरी होती है और उसकी क्वालिटी भी बढ़ जाती है|

लोबिया घास की एक अच्छी और खास बात यह है कि यह दूसरी किस्म की घास की तुलना में पशुओं के इसको खाने पर पशुओं का पाचन क्रिया बहुत अच्छी रहती है|

इसमें मौजूद प्रोटीन और फाइबर पशुओं की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं|

सरसों के तेल और आटे के द्वारा भैंस का दूध उतारने की विधि |

किसान और पशुपालकों के लिए गाय भैंस आदि का दूध बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा देसी नुस्खा सरसों का तेल और आटा ही है | जो पशुओं के दूध उत्पादन की क्षमता को बहुत ही आसानी से बढ़ा देता है|

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी तो हम अपने आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें|

  • सबसे पहले तो आप 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल और ढाई सौ ग्राम गेहूं का आटा लेकर इन को आपस में अच्छे से मिला ले |
  • इसके बाद इस मिश्रण के पेड़े बनाकर रख लें यानी कि रसगुल्ले जैसा जिससे पशुओं को खिलाने में बहुत आसानी रहे |
  • शाम के समय पशुओं को चारा और पानी देने के बाद बनाए गए पेड़ों को  खिलाएं |
  • ध्यान रहे कि इस दवा को खिलाने के बाद आप को पशुओं को पानी नहीं पिलाना है |
  • यह देसी दवा पशुओं को सिर्फ 7 से 8 दिन तक ही दी जाती है इसके बाद दोबारा पशुओं को यह दवा ना खिलाए |
पशुओं के दूध के उत्पादन के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान |

उपरोक्त बताए गए उपायों के  के अलावा गाय भैंस की अच्छी देखभाल करके भी दूध के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है |

  • पशुओं को साफ सुथरा रखें हमेशा उनके नीचे साफ सफाई रखें और शोर-शराबा ना करें | 
  • पशुओं के रहने के लिए पक्की जगह का इंतजाम करें और ध्यान रखें कि फर्श पर फिसलन ना रहे |
  • पशुओं को समय-समय पर पानी पिलाते रहे हो खाने के लिए हरा हरा चारा दें|
  • पशु चिकित्सक की सलाह पर पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए समय समय पर टीकाकरण भी कराते रहें |
भैंस का दूध उतारने के मंत्र हिंदी में |

दोस्तों गायब हैं क दूध उतारने के मंत्र के बारे में हम जानेंगे आज ऐसा टिकल में जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दोस्त तो नजर इंसानों को ही नहीं जानवरों को भी हो जाती है असल में नजर जानवरों को भी लगती है और जब गाय भैंस को नजर लग जाती है तो फिर बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है कम देने लगती हो कई बार तो मैं खाना पीना भी बंद कर देती है|

और अगर आपके पशु पर नजर हो जाती है तो इसका बहुत असर पड़ता है जिसकी वजह से गाय या भैंस दूध देना कम कर देती है और कभी-कभी तो ऐसा होता है कि दूध देना बंद ही कर देती तो आइए हम जानते हैं गाय भैंस की नजर उतारने के मंत्र के बारे में|

असल में क्या बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि नजर नजर कुछ नहीं होती है सब कुछ अंधविश्वास है लेकिन ऐसा नहीं है वास्तव में नजर होती है जो इंसान को भी हो जाती है और जानवरों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है|

नजर से तात्पर्य यह है कि नजर  में ऐसा कुछ नहीं है सिर्फ कुछ खास प्रकार की ऐसी तरंगे निकलती है| जो पशु पर पड़ती है और इन तरंगों का ही सब कुछ खेल है और इसी वजह से पशु का सिस्टम गड़बड़ा जाता है|

नजर उतारने के मंत्र | 

भैंस का दूध उतारने के मंत्र के बारे में हम कुछ आपको बताने वाले हैं जैसे आजमा कर आप अपनी भैंस और गाय का दूध बहुत आसानी से बढ़ा सकते हैं|

अगर आपके पति को नजर हो जाती है कुछ एक हम बता रहे हैं इन्हें आजमा कर आप उनकी नजर उतार सकते हैं और अपने जानवर या पशुओं के दूध देने के उत्पादन की क्षमता को बढ़ा सकते हैं |

वैसे आपको बता दें कि गाय भैंस की नजर उतारने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उनमें से एक तरीका यह है कि गेहूं ज्वार और बाजरे के आटे को आप को मिक्स करना है और इसकी एक रोटी बना लेंगे फिर आप इस रोटी को काले कोयले होने तक पकाना है और इसको अच्छी तरह से पूछ लेना है उसके बाद इसको आप अपनी भैंस को खिला सकते हैं ऐसा करने से आप की भैंस की नजर उतर जाएगी उसके दूध देने की उत्पादन की क्षमता बढ़ जाएगी |

गाय, भैंस और बकरी का दूध उतारने का मंत्र |

गाय भैंस और बकरी की नजर उतारने का यह एक बहुत ही प्राचीन और प्रतिष्ठा तरीका है इसके अंदर आपको गाय के गोबर का एक चौमुखी दीपक बना लेना है उसके बाद उस दीपक के अंदर तिल के तेल का प्रयोग करना है|

और उसके बाद आपको गायब है कि अपनी बकरी के धन के अंदर जला देना होगा जब आप दीपक जलाएंगे तो आपकी गाय भैंस या बकरी की नजर पूरी तरह से उतर जाएगी |

 याद रखें कि आप जब चौमुखी दीपक जलाएं तो उसके अंदर चार बत्ती आपको लगानी होगी| इस  मंत्र को आप मंगलवार के दिन या फिर शनिवार के दिन ही करें |

दोस्तों यदि आप भी अपनी गाय भैंस और बकरी की नजर उतारना चाहते हैं उन्हें नजर लग चुकी है और वह दूध नहीं दे रही है तो आप बहुत ही आसानी के साथ अपनी गाय भैंस बकरी की नजर उतार सकते हैं हम आपको एक ऐसा मंत्र बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने घर पर ही बिना कहीं पर जाएं अपनी गाय भैंस बकरी की नजर उतार सकते हैं|

मंत्र यह है |

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं हमने उपरोक्त में भी बताया है गाय भैंस और बकरी की नजर उतारने का मंत्र क्या है तो आइए जानते हैं |

दोस्तों अगर आपके गायब हैं सर पत्री पर नजर हो चुकी है तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल धूप चाहिए जो कि हमारे घरों के अंदर प्रयोग में लाई जाती है इसको आप अपनी गाय भैंस या फिर बकरी के आगे आप को जलाना होगा और उसकी धूनी देनी होगी | यदि आप ऐसा कर लेते हैं तो आपकी गाय भैंस और बकरी की नजर बहुत ही आसानी से उतर जाएगी लेकिन आपको इस बात को समझना है कि आपके घर में गूगल धूम है या नहीं अगर आपके घर में गूगल धूप नहीं है तो आप इसको बाजार से खरीद सकते हैं और इसका प्रयोग कर सकते हैं | 

अपनी गाय भैंस और बकरी को बुरी नजर से बचाने के लिए ताबीज का मंत्र |

अगर आपके भी पशु को जैसे कि गाय भैंस या बकरी को बुरी नजर हो चुकी है तो आप एक ताबीज बनवा सकते हैं और इसकी मदद से अपने गाय भैंस बकरी की बुरी नजर से रक्षा कर सकते हैं |

यह आपके पशु के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा और आप ताकि इसका मंत्र बताने के लिए किसी तांत्रिक से संपर्क कर सकते हैं जो इस तरह के काम करता हूं आप अपनी गाय भैंस बकरी को ताबीज बना सकते हैं और उसके बाद उसको नजर लगने के चांस ही नहीं रहेंगे और आपकी गाय भैंस बकरी बहुत ही अच्छे से दूध देना शुरु कर देगी जैसे पहले थी पहले की तरह देना शुरु कर देगी |

disclaimer:-

हमारी वेबसाइट किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करती है| इस पर जो भी जानकारी पब्लिश की जाती है वह केवल इंटरनेट के माध्यम से पब्लिश की जाती है| कोई भी कार्य करने से पहले अपने नजदीकी सलाहकार से संपर्क करें| 

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment