भिंडी की सब्जी बनाने की रेसिपी हिंदी में BHINDI KI SABJI BANANE KI RECIPE HINDI MEIN

भिंडी की सब्जी वैसे तो बहुत से लोग पसंद नहीं करते लेकिन हम आपको बता दें कि अगर भिंडी की सब्जी को आप सही तरीके से बनेंगे तो वह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और उसके अंदर से तार के जैसा होगा बस भी निकलता है वैसे तो हां भिंडी की सब्जी भी कितने तरीकों से बनाई जा सकती है जैसे भिंडी फ्राई भरवा भिंडी भिंडी मसाला तो आईए देखते हैं

भिंडी बनाने के लिए सामग्री

  • भिंडी
  • प्याज
  • तेल
  • टमाटर
  • हल्दी पाउडर
  • लहसुन का पेस्ट
  • अमचूर पाउडर 
  • धनिया पाउडर
  • नमक स्वाद अनुसार
प्याज वाली भिंडी रेसिपीभिंडी मसाला
मसाला भिंडी रेसिपीकरारी भिंडी बनाने की विधि
मसाला भिंडी फ्राई रेसिपीSimple bhindi recipe
Masala bhindi recipe in englishBhindi recipe Hebbar’s Kitchen

बनाने की विधि

भिंडी की सब्जी बनाने के लिए हमें सबसे पहले भिंडी को धोकर उसका डंठल निकाल कर अलग कर दें और भिंडी को काट ले और उसके बिच से थोड़ा सा कट लगा दे

और आप एक कढ़ाई लेकर उसे गैस पर रखें और उसमें थोड़ा सा तेल डालें और जब तेल हो जाए तो उसमें भिंडी डालकर भिंडी फ्राई करें

जब हमारी भिंडी फ्राई हो जाए तो अब हम इसे कड़ाई में से निकाल लेंगे और अब कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर प्याज और मिर्च को डाल देंगे और उसे गोल्डन फ्राई करेंगे 

फिर उसके बाद उसमें लहसुन का पेस्ट और टमाटर पिसा हुआ डाल देंगे और हल्की आज पर भुनेंगे और टमाटर जब भूल जाए

 तो इसमें हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर अमचूर पाउडर और नमक डालकर भुनेंगे इसके बाद आपको इसमें भिंडी को डाल देना है

 फ्राई की हुई भिंडी को डालकर अच्छे से मिला दें और इसे ढककर 5 मिनट तक पकाएं फिर ढक्कन हटाए और उसे अच्छे से मिक्स करें और यह लो हमारी भिंडी फ्राई बनकर तैयार हो गई है

 यह बहुत स्वादिष्ट है गरमा गरम आप इसे परोस रोटी के साथ किसी भी कटोरे में निकाल कर जितनी अच्छी है दिख रही है टेस्ट में भी उतनी ही अच्छी लगेगी आपको 

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की रेसिपी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह रेसिपी बहुत पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आई है तो प्लीज हमारी इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूले धन्यवाद

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment