बेस्ट ब्लीच फॉर फेस BEST BLEACH FOR FACE

फैशन के इस दौर में कौन नहीं चाहता कि वह खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखे लेकिन आजकल के POLLUTION धूल मिट्टी और सूरज की तपिश के कारण चेहरे की खूबसूरती खत्म हो जाती है ऐसे में लोग गोरा होने के लिए काफी सारे प्रोडक्ट का यूज़ करते हैं जिससे देश को नुकसान भी हो सकता है ऐसे लोगों के लिए हम लाए हैं बेस्ट ब्लीच फेस के लिए यह सभी बेस्ट ब्लीच हैं चेहरे के लिए यह न केवल आपका चेहरा साफ करती है बल्कि चेहरे पर होने वाली संतान से भी बचाती हैं साथ ही आपके चेहरे को निखारा हुआ और ग्लोइंग भी बनाती हैं आइए देखते हैं चेहरे के लिए बेस्ट ब्लीच क्रीम

अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो इस ब्लीच क्रीम की गाइड को पोस्ट को जरूर पढ़ें इसमें मैं आपको बताऊंगी कि स्किन ब्लीच का है ब्लीच क्रीम कैसे खरीदें सबसे अच्छी ब्लीच क्रीम कौन सी होती है बेस्ट फेस ब्लीच के क्या फायदे होते हैं ब्लीच कैसे पढ़ते हैं ब्लीच करने के क्या फायदे हैं

  1. OXYLIFE NATURAL RADIANCE 5 CREAME BLEACH WITH ACTIVE OXYGEN 
  1. FEM PEARL FAIRNESS NATURALS, BLEACH 24G, PACK OF 2
  1. VLCC NATURAL INSTA GLOW GOLD BLEACH
  1. VLCC INSTA GLOW DIAMOND BLEACH 
  1. OLIVIA HERB BLEACH FOR SENSITIVE SKIN
  1. OXYLIFE NATURAL RADIANCE 5 CREAME BLEACH WITH ACTIVE OXYGEN
  1. NATURAL ESSENCE GOLD CREAME BLEACH

फेस ब्लीच क्या होती है

 फेस ब्लीच क्रीम एक ऐसा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट होता है जो कि आपकी स्किन की डीपी सफाई करता है और साथ ही आपके चेहरे को सनटैन से बचाकर आपका चेहरा ग्लोइंग और लिखा हुआ बनाता है जब आपके चेहरे की रंगत धूल मिट्टी पोलूशन और धूप सेटल हो जाती है तो प्लीज आपकी स्किन के बॉस को खोलकर स्किन की गहराई से सफाई करती है यानी कि डिप्ली सफाई करती है इससे चेहरे की खोई हुई खूबसूरती वापस आ जाती है

ब्लीच क्रीम खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें

 दोस्तों अगर आप अपने लिए बेस्ट ब्लीच क्रीम यूज़ करना चाहती हैं तो आप ब्लीच खरीदते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें

 स्किन टोन

 दोस्तों ब्लीच हमेशा स्किन टोन देखने के बाद ही खरीदनी चाहिए ब्लीच क्रीम अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही खरीदें ताकि वह आपके चेहरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए

 सेंसिटिव स्किन

 दोस्तों जिन लोगों की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है वह लैपटॉप ब्लीच क्रीम का यूज कर सकते हैं तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको  प्लीज देख कर ही खरीदनी चाहिए

 फेयर स्किन

 फेयर स्किन वालों को भी ब्लीच खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने लिए सैफरन ब्लीच बेस्ट ब्लीच क्रीम होती है यही इस्तेमाल करें यह ब्लीच फेयर स्किन वालों के लिए होती है

 नॉरमल स्किन

 जिन लोगों की स्किन नॉर्मल होती है उन लोगों को  ऑक्सी ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए यह आपकी स्किन के अकॉर्डिंग होती है तो आपको नॉरमल स्किन के लिए ऑक्सी ब्लीच का ही इस्तेमाल करें

 डार्क स्किन

 जिन लोगों की स्किन डार्क होती है या डार्क स्किन टोन पर ब्लीच यूज करना चाहिए क्योंकि यह ब्लीच क्रीम फेस की रंगत को बदलने का काम करती है तो अगर आपकी डार्क स्किन है तो आप PEARL BLEACH का इस्तेमाल करें

अगर आप ऑनलाइन ब्लीच क्रीम खरीदना चाहती है तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं यह ब्लीच ऑनलाइन भी मिल जाती हैं सारी बस आपको यह ध्यान रखना है कि आपको अपनी स्किन के अकॉर्डिंग ही ब्लीच क्रीम यूज़ करनी चाहिए नहीं तो आपके चेहरे को यह ब्लीच नुकसान पहुंचा देंगे इसलिए आपको अपनी स्किन टोन के अकॉर्डिंग ही ब्लीच खरीदनी चाहिए

ब्लीच क्रीम लगाने के क्या-क्या फायदे हैं?

 ब्लीच क्रीम लगाने के बहुत सारे फायदे होते हैं तो हम आपको उन फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं कि ब्लीच क्रीम लगाने से क्या क्या फायदे होते हैं

  • BLEACH का इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट्स जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है
  • BLEACH  लगाने से चेहरे के काले दाग धब्बों से निजात मिलती है
  • ब्लीच का लगातार यूज़ करके डेड सेल्स को दोबारा सही किया जा सकता है
  • ब्लीच क्रीम का यूज करके आप ढर्रे से बच सकती हैं
  • प्लीज का यूज करने से काली रंगत से छुटकारा पाया जा सकता है साथ ही से आक्सीजन बढ़ाने में भी मदद मिलती है
  • ब्लीच का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी और शाइनिंग हो जाती है
  •  ब्लीच का इस्तेमाल करने से आप बहुत तरह की स्किन प्रॉब्लम से लड़ती है
  •  यह स्किन की अच्छी देखभाल करके उसे खूबसूरत बनाने में मदद करती है
  • ब्लीच स्किन को ऑक्सीजन देकर एनर्जीटिक पर आती है 

ब्लीच का इस्तेमाल कैसे करें

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्लीच इस्तेमाल करने का सही तरीका बता रहे हैं आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में

  • अपने चेहरे को अच्छी तरह से और गर्दन को अच्छी तरह से नॉर्मल पानी से धो लें
  • भी का मिक्सचर तैयार करने के लिए एक बड़ा चम्मच प्लीज और छोटा चम्मच एक्टीवेटर पाउडर ले ली दोनों को अच्छी तरह से मिला ले|
  • अब अपने चेहरे पर कोई भी स्किन टोनर लगाएं
  • उसके बाद आप अपने चेहरे पर ब्लीच को छोटे-छोटे डॉट्स में चेहरे और गर्दन पर लगाए|
  • फिर माथे और गाल पर अच्छे से लगा ले
  • इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर 15 मिनट के बाद पानी से अच्छे से साफ करें

ब्लीच लगाते समय सावधानी

ब्लीच लगाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें  आइए देखते हैं 

  • ब्लीच लगाते समय ध्यान रखें कि प्लीज में एक्टिवेट ज्यादा ना हो नहीं तो यह आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है
  • ध्यान रखें कि ब्लीच लगाते समय आंखों और बालू के हिस्से को छोड़ दें प्लीज आंखों और बालों पर नहीं लगना चाहिए आंखों में लगने से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है  इसलिए ब्लीच लगाते समय अपने आंखों के हिस्से को बचा कर रखें
  • ब्लीच लगाते समय आंखों और आईब्रो के हिस्से को छोड़ जाए 

ब्लीच करने से क्या होता है

 ब्लीच करने से हमारी स्किन की गंदगी साफ होती है और दाग धब्बे दूर होते हैं सनटैन जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है साथ ही यह स्किन को ग्लोइंग और स्किन को फेयर बनाती है 

फेशियल के बाद ब्लीच करना कैसा है?  फेशियल करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं? 

नहीं दोस्तों फेशियल करने के बाद कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको इसका बहुत बुरा इफेक्ट देखने को मिल सकता है आपको पहले ब्लीच करनी चाहिए उसके बाद आपसे शेयर कर सकते हैं ब्लीच फेशियल के बाद नहीं करनी चाहिए हमेशा ब्लीच को फेशियल से पहले ही करना चाहिए|

 BLEACH लगाने के नुकसान

दोस्तों क्या आपको पता है कि ब्लीच लगाने से त्वचा पर फायदों के अलावा कुछ नुकसान भी हो सकते हैं तो यह नुकसान ब्लीच का बहुत ज्यादा और बार-बार यूज करने से हो सकता है ज्यादातर होने वाले ब्लीच के नुकसान इस प्रकार हैं

  • ब्लीच लगाने से  कुछ लोगों की त्वचा पर हल्की सी जलन महसूस हो सकती है
  • ब्लीच का ज्यादा उपयोग करने से त्वचा की ऊपरी परत पतली हो सकती है
  • त्वचा पर काले धब्बे और मुंहासे होने की भी शिकायत हो सकती है
  • ब्लीच का सोचा पर ज्यादा यूज करने से मोतियाबिंद जैसी समस्या भी हो सकती है
  • ब्लीच को चेहरे पर लगाने के दौरान आंखों पर हल्की फिर मेरा हक और जलन कुछ लोगों  को महसूस होती है इससे संवेदनशील लोगों की आंखों में लालिमा भी हो सकता है 

सांवली स्किन के लिए कौन सा फेशियल अच्छा होता है Best facial Kit for glowing skin 
oily skin सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है?हर्बल फेशियल किट
ब्लीच के नुकसानऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट
Top 5 best facial kit for glowing skinBest Facial Kit for whitening and Glowing skin
दोस्तों उम्मीद करती हूं मेरा यह यह बेस्ट ब्लीच फॉर फेस का आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको मेरी यह पोस्ट सच में अच्छी लगी है तो प्लीज इसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर भी शेयर कर सकते हैं इस तरह के और प्रोडक्ट के बारे में पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉक से जुड़े रहे THANK YOU

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment