बिच्छू के काटे का जहर उतारने की दुआ और घरेलू उपाय हिंदी में Bichhu ke kaate ka zahar utarne ki dua or mantra hindi me.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया के हर कोने कोने में जहरीले जीव जंतु पाए जाते हैं और आपको यह आसानी से देखने भी मिल जाते हैं| जैसे कि जहरीले जीव जंतुओं में ततैया भंवर सर यानी कि सांप और बहुत से बिलों में रहने वाले ऐसे जीव जंतु हैं जो आपको बहुत आसानी के साथ देखने मिल जाते हैं |

इन जीव जंतुओं के काटने से व्यक्ति को काफी नुकसान हो जाता है और कभी-कभी तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है लेकिन कुछ जीव जंतु ऐसे होते हैं जिनके पुंछ में ढंग पाया जाता है|

जैसे कि बिच्छू एक ऐसा जीव है जो घर हो या बाहर बहुत आसानी से किसी लकड़ी या गट्टे या जमीन नाईट के अंदर पाया जाता है| यह जी बहुत ही जहरीला होता है यह अपना ढंग जब किसी व्यक्ति को शोभा देता है तो उस व्यक्ति को एक स्थानीय दर्द होता है कभी-कभी तो यह दर्द इतना खतरनाक होता है कि व्यक्ति को बुखार भी आ जाता है|

ऐसे में बिच्छू के जहर उतारने के लिए कुछ दुआएं और मंत्र हैं जिसकी मदद से आप बिच्छू का जहर उतारने हैं| और ऐसा करने से आपको तुरंत ही सुकून और लाभ प्राप्त होगा |

जब बिच्छू किसी व्यक्ति के शरीर में अपना ढंग से होता है तो बिच्छू के डंक मारने की वजह से उसके शरीर में बिच्छू का जहर प्रवेश कर जाता है और ऐसी स्थिति में व्यक्ति को काफी तकलीफ होती है और बिच्छू के डंक मारने की वजह से व्यक्ति के शरीर में असहनीय दर्द होता है जिसकी वजह से तो बहुत परेशान हो जाता है कभी-कभी किसी व्यक्ति को बिच्छू के डंक मारने से कोई असर भी नहीं पड़ता लेकिन जिसको पड़ जाता है तो वह व्यक्ति काफी परेशान रहता है और जहर उतारने के बहुत से तरीके अपनाने लगता है|

 बिच्छू और सांप के बारे में पूर्वजों की एक कहावत है कि:- 

सांप का काटा सोए और बिच्छू का कांटा रोए |

जब किसी व्यक्ति को बिच्छू काट लेता है तो कोई डॉक्टरके पास जाने लगता है तो कोई घरेलू उपचार करने में लग जाता है लेकिन फिर भी व्यक्ति को सुकून नहीं मिल पाता है |

अगर आपके साथ भी इस प्रकार की कोई घटना घट जाती है यानी कि आपको भी अगर कभी बिच्छू काट लेता है तो आप घबराएं नहीं हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ दुआएं और मंत्र बता रहे हैं जिसको इस्तेमाल करके आप बिच्छू के काटने का जहर उतार सकते हैं| तो आइए अब यहां पर हम आपको कुछ जहर उतारने के दुआएं और मंत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन कर रहे हैं और उनकी क्रियाविधि भी आपको समझा रहे हैं|

  • बिच्छू उतारने का मंत्र हिंदी में
  •  बैद्यनाथ बिच्छू की दवा
  •  बिच्छू काटने की अंग्रेजी दवा Tablet 
  • बिच्छू काटने पर क्या लगाना चाहिए
  •  बिच्छू काटने की दवा घरेलू उपाय
  •  बिच्छू काटने की अंग्रेजी दवा injection
  •  बिच्छू का पौधा
  •  घर में बिच्छू निकलने से क्या होता है

1.बिच्छू का जहर उतारने का शाबर मंत्र क्या होता है?

दोस्तों अगर आप नहीं जानते तो हम आज आपको बताएंगे कि आप शाबर मंत्र का इस्तेमाल करके भी बिच्छू के जहर को उतार सकते हैं हालांकि स्टे का इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे चेक करना पड़ेगा इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए आपको इस मंत्र का सबसे पहले जाप करना होगा |

बिच्छू का जहर उतारने का शाबर मंत्र जाप करने से सिद्ध हो जाता है उसके बाद इसका इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के बिच्छू को के जहर को उतारने के लिए कर सकते हैं बिच्छू का जहर उतारने का शाबर मंत्र निम्न वक्त है|

                                      ‌‌‌पर्वत उपर सुरही गाई। कारी गाई की चमरी पूंछी

                                तेकरे गोबरे बिछी बियाई। बिछी तोरे कर अटठारह जाति

                         छ कारी छ पियारी छ भुमाधारी छ रतन पवारी छ कूं हूं कूं हूं छारि 

                         उतरू बिछी हाड हाड पोर पोर । कस मारे लील कंठ मर मार 

                   ‌‌‌महादेव की दुहाई गौरा पार्वती की दुहाई। अनीत टेहरी शडार बन छाई । 

                                   उतरहिं बोछी हनुमंत की आज्ञा दुहाई हनुमंत की ।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे भारत देश में बिच्छू का काटना एक आम बात है कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बिच्छू काटनेसे कुछ नहीं होता है और ठीक इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बिच्छू के काटने से एक असहनीय दर्द र्और पीड़ा से  गुजरना पड़ता है | बिच्छू के काटने से उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी जान ही निकल जाएगी ऐसे लोगों के लिए हमने जो ऊपर मंत्र शाबर मंत्र बताया है उसका इस्तेमाल करके आप तुरंत राहत पा सकते हैं|

2.बिच्छू का जहर उतारने कि कुरान की दुआ हिंदी में |

खौला बिन्त हकीम रदी अल्लाहू अन्हा से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने इरशाद फरमाया जो शख्स किसी मंज़िल पर उतरे फिरउसको कोई जहरीला बिच्छू काटे तो फिर वह यह दुआ पढ़े|

          आऊज़ु बी कालिमातिल्लाहित-त़ाम्माती मीन शर्री मा खलक़ |

इंशा अल्लाह अगर आप 11 मर्तबा इस दुआ को पढ़ लेते हैं तो कितना भी जहरीला बिच्छू हो पढ़कर आप 11 मर्तबा दम कर दें| इंशा अल्लाह ताला उसका असर जाता रहेगा | और आपको बहुत जल्दी बिच्छू के जहर से सुकून और आराम मिल जाएगा और आप चैन की नींद सो पाएंगे |

3.बिच्छू के काटने पर इस तरह करें घरेलू उपचार |

अगर आपको बिच्छू काट लेता है तो आनन-फानन में आप बिच्छू के काटने के उपचार के बारे में सोचने लगते हैं तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिच्छू के काटने पर कुछ घरेलू उपचार के बारे में बताएंगे जिसे आप आजमा का बहुत ही आसानी से कुछ हद तक बिच्छू के काटने के जहर को उतार सकते हैं और उससे आराम पा सकते हैं|

  1. अगर आपको बिच्छू काट लेता है तो ऐसी स्थिति में आप तुरंत फिटकरी को पीसकर बिच्छू के काटने वाली जगह पर सिकाई कर ले या फिर फिटकरी को इस तापमान पर गर्म करें कि वह पिघलने लगे |और फिर उसे उस जगह पर लगाएं जहां पर आपको बिच्छू ने काटा है| फिटकरी के सूख जाने पर यह लेप खुद ही हट जाएगा और बिच्छू के काटने का जहर खत्म हो जाएगा और आपको तुरंत आराम मिल जाएगा | 
  1. अगर बिच्छू ने आपको काट लिया है तो बिच्छू का जहर उतारने का एक और भी तरीका है| नमक आपके घर में बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाएगा तो आप तुरंत नमक का इस्तेमाल करें इसके लिए सबसे पहले आप बिच्छू के काटने वाली जगह से ऊपर किसी फीते से कस कर बांध लें |ताकि जहर ऊपर न चड़े इसके बाद थोड़ा सा खाने वाला नमक का घोल बनाकर बिच्छू के डंक से प्रभावित स्थान के विपरीत कान में इस घोल की 2 से 3 बूंदें डाल दे इससे जहर तुरंत उतर जाएगा और दर्द में तुरंत आराम होगा| 
  1. बिच्छू के काटने पर लोग लाल दवा के जरिए भी बिच्छू का जहर उतारने हैं इसके लिए लाल दवा को पीसकर प्रभावित वाली जगह पर लगा लें इससे भी जहर उतर जाता है|
  1.  अगर आपको बिच्छू ने काटा है तो बिच्छू का जहर और उसका असर खत्म करने के लिए लहसुन को छीलकर पीस लें और उसका रस निकालने रात में 3 चम्मच शहद मिलाकर खाने से जहर का असर बहुत जल्द कम हो जाएगा और साथ ही लक्षण की पांच कलियों को पीसकर उसमें आधा चम्मच नमक मिलाकर उसी स्थान पर लगाएं जहां आपको बिच्छू ने काटा है इंशाल्लाह बिच्छू का जहर एकदम उतर जाएगा|

बिच्छू का जहर उतारने का मंत्र / bicchu ka jahar utarne ka m

बिच्छू काटने का असर कब तक रहता है

बिच्छू के काटने का असर 10 मिनट के अंदर ही खत्म हो जाता है अगर बिच्छू कार्ड भी लेता है तो डरना नहीं चाहिए इससे दर्द होता है लेकिन ज्यादातर मामलों में इसका असर 10 मिनट में ही खत्म हो जाता है

बिच्छू के काटने के लक्षण 

  • धुंधला दिखाई देना
  • मांसपेशियों का अचानक फड़कना
  • बेचैनी होना
  • दौरे पड़ना
  • आँखों का फिरना
  • हृदय की धड़कन का असामान्य रूप से धीमा पड़ना
  • अनियंत्रित मल त्याग या मूत्र होना
  • घबराहट होना

disclaimer:- हमारी वेबसाइट किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करती है कृपया एक बार अपने जाकर नजदीकी डॉक्टर से जाकर सलाह लें|

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment