फेशियल क्या होता है।( इसके कराने से क्या होता है जानें)।

फेशियल क्या होता है।( इसके कराने से क्या होता है जानें)। 

हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है, हमारे इस आर्टिकल में और आज हम बात करने वाले हैं। फेशियल के बारे में आप में से बहुत से लोग जानते भी होंगे और नहीं भी लेकिन मैं आपको आज बताने वाला हूं। कि फेशियल होता क्या है। लेकिन इन सबसे पहले हमें जानने की जरूरत है, फेशियल होता क्या है।

फेशियल क्या है
फेशियल क्या है

फेशियल क्या है।

फेशियल एक तरह से स्किन को स्मूथ और चमकदार मुलायम या फिर, यूं कहें फैसियल एक मसाज प्रक्रिया है। जो चेहरे पर की जाती है।

इससे हमारे चेहरे को साफ सुथरा एवं स्मूथ और मुलायम रखा जाता है। आजकल गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन को धूप से काफी नुकसान पहुंचता है। धूप में जो पराबैंगनी बी किरणे होती हैं।

 वह हमारी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती है। धूप के कारण हुए नुकसान से बचने के लिए ही फेशियल कराया जाता है लेकिन फैसियल किसी अच्छे ब्यूटीशियन से ही कराना चाहिए। अननोलज ब्यूटीशियन से फेशियल नहीं कराना चाहिए।

चाहे कोई मॉडल हो या किसी ऑफिस में काम करने वाली स्त्री या कोई हाउसवाइफ या कोई विद्यार्थी सभी फेशियल कराती हैं। आजकल आजकल के माहौल में सभी ब्यूटी पार्लर में जाना चाहते हैं।  डायमंड गोल्ड या हर्बल जैसी प्रोडक्ट के नाम के बारे में जानकारी हो या नहीं लेकिन सभी ब्यूटी पार्लर में जाती हैं। और सुंदर दिखना चाहती हैं। लेकिन संपूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी है।  चेहरे पर स्ट्रोक करने को फेशियल कहते हैं।

फेशियल किस उम्र में कराना चाहिए।

फेशियल कराने की वैसे तो सही उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होती है। लेकिन फेशियल कराने में उम्र मायने नहीं रखती स्क्रीन का प्रकार देखा जाता है कि स्क्रीन यह त्वचा हमारी किस तरह है।

  • त्वचा पर झुर्रियां है तो फेशियल कराना जरूरी हो जाता है अगर फैसियल नहीं कराते हैं तो उम्र से पहले ही बुडे लगने है।

  • त्वचा पर दाग धब्बे हैं या झाइयां है तो भी फेशियल कराना जरूरी हो जाता है। पर अगर फेशियल करा लिया जाता है तो त्वचा साफ सुथरी रहती है।

  • धूप से चेहरे की त्वचा खराब हो जाती है। गोरी त्वचा काली त्वचा के मुकाबले ज्यादा खराब होती है इस प्रकार की गोरी त्वचा खराब हो जाती है तो फेशियल कराना जरूरी हो जाता है।

  • अगर त्वचा ठीक भी हो त्वचा पर कोई दाग धब्बे झुर्रियां ना हो। तो क्लीनिंग के लिए फैसियल करा सकते हैं। कुछ फेस पैक और स्क्रबिंग से त्वचा साफ हो जाती है।

फेशियल के प्रकार:-

फेशियल कई प्रकार के होते हैं। जब हम ब्यूटी पार्लर जाएं तो सिर्फ नाम सुनकर फेशियल ना कराएं। फेशियल हमें अपनी त्वचा की जरूरत के हिसाब से कराना चाहिए।

  1. गोल्ड फेशियल: यह आजकल बहुत ही चर्चित फैसियल है यह सुनहरे रंग का होता है और इसकी प्रकृति गरम होती है दो हमारे चेहरे के लिए काफी लाभदायक है।

  2. सिल्वर फैसियल: यह फेशियल चेहरे की सफेदी के लिए या फिर यूं कहूं यह फैसियल चेहरे की रंगत साफ करता है और उसको गर्मी में कराने के लिए बहुत ज्यादा फायदा होता है।

  3. एलोवेरा फेशियल:देखा जाए तो यह काफी पुरानी औषधिअक है प्राचीन काल से ही इस औषधि का उपयोग होता आया है लेकिन आज वर्तमान में उपयोग के संबंध में जागरूकता नहीं है।

  4. हर्बल फेशियल:-हर्बल फैसियल देसी जड़ी बूटियों से बनकर तैयार होता है। इसको कभी भी कराया जा सकता है गर्मी या सर्दी से इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह फैसियल अरोमा थेरेपी के अंतर्गत आता है।

  5. अरोमा थेरेपी फेशियल:-अरोमा थेरेपी फेशियल इसके नाम से ही पता चलता है। की यह फेशियल एक प्रकार से थेरीपी है।इसमें अरोमा ऑयल का प्रयोग किया जाता है। वैसे आजकल अरोमा ऑयल का प्रयोग कई सारी बीमारियों में भी किया जाता है। अरोमा ऑयल तो त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होता है।

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment