चेहरे पर दही लगाने के फायदे: चेहरे पर दही कब लगाना चाहिए

नमस्कार दोस्तों हमारी साईट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों आज हमारी इस वेबसाइट पर इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह देखेंगे कि दही से सौंदर्य कैसे  निखारे|

 आमतौर पर दही स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी माना जाता है लेकिन सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं सौंदर्य निखार है तू भी दही बहुत उपयोगी है यह एक बढ़िया सौंदर्य साधन है इसमें प्रोटीन कैल्शियम वसा लोहा जल भस्म फास्फोरस विटामिन ए बी सी जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं|

चेहरे पर दही लगाने के फायदे

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो लॉन्ग का चूर्ण दही व नींबू का रस मिलाकर लेप बना लें इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं जब सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें यदि इस प्रयोग को प्रतिदिन किया जाए तो तो लिए  तेलिए त्वचा में मुंहासे दूर होंगे वह चेहरा खिल उठेगा

 थोड़े से दही में नींबू का रस मिलाकर चेहरे वालों और शरीर पर लगाएं लगभग 1 घंटे बाद नहा लें

 चेहरे पर दही लगाकर 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें इससे चेहरा खिल उठेगा और साथ ही रंग भी साफ होगा

रूखी  त्वचा के लिए दही में बेसन तथा चुटकी भर पिसी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं इससे त्वचा का सूखापन तो दूर होता ही है साथ ही  त्वचा में निखार आता है

 दही में मेहंदी थोड़ा सा शेर का और चाय की पत्ती का पानी मिलाकर बालों में लगाएं यह बालों की सेहत के लिए प्राकृतिक कंडीशनर है

बालों पर दही लगाने के फायदे

बाल झड़ते हैं तो एक कटोरी खट्टा दही चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर चार चम्मच शिकाकाई का पाउडर 4 चम्मच त्रिफला चूर्ण आधे नींबू का रस इन सभी को मिलाकर रात भर के लिए रख दें सुबह इसे बालों की जड़ों में लगाकर 1 घंटे के बाद ठंडे पानी से सिर धो लें सप्ताह में एक बार इसे उपयोग करने से बालों का झड़ना बंद होगा व बाल स्वस्थ व सुंदर दिखेंगे

बालों में अगर रूसी या सूखापन की शिकायत होने पर दही में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सिर धोएं इससे जहां रूसी खत्म होगी वही बाल मुलायम काले घने और लंबे भी होंगे|

चेहरे पर दही कब लगाना चाहिए

आप दही को सीधेचेहरे पर लगा सकते हैं इससे चेहरे का कालापन दूर होता है खासकर अगर आप आंखों के आसपास डार्क सर्कल पर दही लगते हैंऔर 10 मिनट के लिए इसे छोड़ देते हैं तो आप डार्क सर्कल से जल्दी ही छुटकारा पा सकते हैं 

अगर आप अपने चेहरे की कील मुंहासे को दूर करना चाहते हैं तो आप चुटकी भर हल्दी और दही में मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा और आपके कील मुंहासे भी खत्म हो जाएंगे|

दही और कॉफी का पेस्ट चेहरे के लिए बहुत ही अच्छा साबित होता है दही में 1 से 2 चम्मच कॉफी को अच्छी तरह से मिले और अपने चेहरे पर चार से 5 मिनट के लिए मसाज करें फिर कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और 5 से 6 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें|

डिस्क्लेमर: इस लेख को अमल में लेने से पहले अपने विशेषज्ञ से एक बार चला जरूर ले क्योंकि हमारी वेबसाइट किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करती है कोई भी समस्या आने पर अपने सलाहकार से संपर्क करें धन्यवाद |

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment