चेहरे पर उबटन लगाने के फायदे (CHEHRE PAR UBTAN LAGANE KE FAYDE)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से  उबटन लगाने के फायदे के बारे में जानकारी बताने वाले इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि उबटन आपके स्किन के लिए कितना फायदेमंद है

उबटन का इस्तेमाल बहुत से घरों में होता है बाजार में मिलने वाले काफी प्रोडक्ट में भी उनका इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए बेसन का उबटन का इस्तेमाल किया जा सकता है उत्तर लगाने से शरीर पर किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा और शरीर पर लगाने से स्किन चमकदार बनाने के साथ-साथ स्किन का कालापन दूर होता आइए जानते हैं|

उबटन लगाने के फायदे

चेहरे पर उबटन लगाने से कई सारे फायदे प्राप्त होते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल के तरीके बताने वाले हैं कि चेहरे पर लगाने से क्या क्या फायदे होते हैं आइए जानते हैं|

चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लोइंग नजर आती है एक नेचुरल फेस मास्क जिसमें बहुत सारे गुण मौजूद होते हैं अगर इसे नियमित रूप से लगाया जाता है तो यह स्किन को और मुलायम बनाए रखता है|

चंदन पाउडर स्किन को चिकना बनाने में काफी मदद करता है उबटन में चंदन पाउडर मिलाकर लगाने से काफी अच्छा रिजल्ट दिखता है|

उबटन लगाने से चेहरे की कई समस्याएं दूर होती हैं स्किन में दाग धब्बे होना चेहरे पर झाइयां हो ना इतनी पिंपल या फिर मुहासों आदि उत्तम इन सारी परेशानियों का एक उपाय हो सकता है|

इसके अलावा कर धूप में ज्यादा देर तक रहने के कारण आपके चेहरे पर स्क्रीन 10 हो गई है तो भी आप उत्तर लगाकर फायदा पा सकते हैं|

चंदन पाउडर का इस्तेमाल भी उत्पन्न में किया जाता है चंदन पाउडर चेहरे के लिए बेहद असरदार होता है अगर उनको लगाता लगाया जाए तो यह रोम छिद्रों को कसने में मदद करता है और स्किन को स्वस्थ और जमा बनाने में काफी मददगार होता है|

सौंदर्यवर्धक फेस पैक

  1. कच्चे दूध में बादाम पीसकर चेहरे पर लगाएं लगातार कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा निखरती है|
  1.  कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाइयां दूर होती है|
  1.  एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर बना लें और चेहरे पर मलें इससे चेहरे की त्वचा पर निखार आ जाएगा|
  1.  छह चम्मच नीबू के रस में दो चम्मच दूध मिलाएं तथा कॉटन की सहायता से गर्दन और थोड़ी देर से आधे घंटे के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें त्वचा में निखार आ जाएगा|
  1. दूध की मलाई और शहद समान मात्रा में मिलाकर चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर मले करीब 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें इससे त्वचा की झुर्रियां और सूखा पन्या ड्राइनेस दूर होगी|
  1.  आधा चम्मच दूध को गर्म पानी की कटोरी में रखकर गर्म करें इसमें दो चम्मच शहद मिला लें इस मिश्रण का नियमित रूप से सेवन करने से त्वचा नर्म होती है|
  1.  बादाम और चंदन पाउडर को बराबर मात्रा में लेकर बोतल में रख ले रोज या तीसरे दिन यह मिश्रण दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं इससे सौंदर्य में निखार आएगा|

हमारा ज्ञान कल आपको कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूलें स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में अपनी राय सलाइयर सुझाव आप हमसे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं|

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

रंग गोरा करने का उबटनउबटन लगाने की विधि
दुल्हन का उबटन कैसे बनाएंपतंजलि बॉडी उबटन लगाने के फायदे 
उबटन बनाने की विधिउबटन क्या होता है 
सरसों का उबटन बनाने की विधि बेसन का उबटन बनाने की विधि

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment