घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे करें (how to do manicure and pedicure at home)

सभी लोग जानते हैं कि सैलून के मैनीक्योर और पेडीक्योर और फैशन जैसी राहत और कोई नहीं दे सकता लेकिन अगर आपके पास कुछ टाइम है तो आप पूरी तरह से इसको घर पर भी कर सकती हैं तो आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे कर सकते हैं वह भी बहुत आसान तरीके से तो आइए देखिए दोस्तों घर पर मैनीक्योर पेडीक्योर करने का तरीका

खुद को सुंदर बनाने के लिए तो आप चेहरे की बहुत ज्यादा देखभाल करते होंगे लेकिन आप खूबसूरत दिखने के लिए काफी चेहरे को ही नहीं बल्कि हाथ और पैरों को भी देखभाल करने की बहुत जरूरत है

आपको बता दें कि हाथ पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए  मैनीक्योर और पेडीक्योर और कराया जाता है

वैसे तो आजकल लोग इस ट्रीटमेंट को पार्लर में भी कराते हैं लेकिन आजकल ज्यादातर लोग पैसा और समय दोनों बचाने के लिए घर पर ही इसे करने का तरीका ढूंढने लगे हैं तो आप थोड़ी सी जानकारी और समझदारी के साथ आसानी से घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर और कर सकते हैं

मेनिक्योर क्या होता है

होना और हाथों के लिए एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है जो आप घर पर या किसी भी पालरिया सैलून में करा सकती हैं नाखूनों को फाइल करना आकार देना क्लिपिंग और कुछ करना जैसे कई स्टेप के साथ में निकली और कराया जाता है बस इसे करने का सही तरीका पता होना चाहिए आपको बता दें कि मैंने की और आपके हाथ और नाखूनों को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखता है इससे आपके नाखून जवां और खूबसूरत दिखते हैं अच्छी बात तो यह है कि इसे महिला और पुरुष दोनों करा सकते हैं ऐसे में यह ट्रीटमेंट घर पर भी आसानी से किया जा सकता है

घर पर मेनिक्योर करने का तरीका

  • सबसे पहले अगर आप मैंने की ओर करना शुरू करती हैं तो आप अपने नेल पॉलिश को सबसे पहले रिमूव कर दें पुरानी नेल पॉलिश को हटाने के लिए आप कोई भी नेल पॉलिश रिमूवर या कॉटन का इस्तेमाल कर सकती हैं
  • अब आप अपने नाखूनों को ट्रिम करने के लिए नेल क्लिपर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं कोशिश करें कि नाखून कम काटे और फिर इन्हें आकार देने के लिए नेल फाइनर का यूज़ करें अगर आप नाखूनों को सिंपल रखना चाहती है तो आप नाखूनों को सिंपल भी रख सकती हैं अब अपने नाखूनों को चिकना करने के बाद मेल बफर का यूज करें इसे ज्यादा चिकना ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो नेल पॉलिश आपके नाखूनों पर टिके कि नहीं|
  • अब मैंने की ओर का सबसे मेन काम जो है वह है अपने हाथों को पानी में डूब आए इसके लिए आपको एक बड़ा कांच का कटोरा लेना है और इसमें गर्म पानी भरे इसमें बेबी शैंपू या एक सॉन्ग क्लींजर मिला सकती हैं और अपने हाथों को कम से कम 3 मिनट के लिए भिगो कर रखें क्यूटिकल्स को भिगोने से इन्हें मुलायम बनाने में काफी हेल्प मिलती है यह गंदगी हटाने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को यूज करता है किसी भी तरह की गंदगी को हटाने के लिए नाखून और इसके आसपास की स्किन को साफ करने के लिए एक नेल ब्रश का इस्तेमाल कर सकती है सबसे अच्छा होता है ध्यान रखें नाखून और हाथों को बहुत ज्यादा देर तक पानी में भिगोकर ना रखेंगे नुकसान पहुंचा सकते हैं|
  • अब आपको अपने हाथों और नाखूनों को पूछ लेना है और नाखूनों की क्यूटिकल्स क्रीम से मालिश करना है एक बार जब क्यूटिकल साफ हो जाएंगे तो नाखूनों पर लगी एक्स्ट्रा क्रीम को रिमूव कर  दे
  • अब आपको अपने हाथों की मौत आइसक्रीम से मालिश करना है डीप मॉइस्चराइजिंग के लिए आप रिच क्रीम का यूज़ कर सकती है अपनी उंगलियां और आसपास के एरिया पर सफाई का ध्यान रखा रखें आप चाहे तो मॉइस्चराइजर लगाने से पहले अपने हाथों को 30 सेकंड तक गर्म पानी में भिगोकर रखें इसके बाद ध्यान रखें कि अगर आप मॉइश्चराइजर बहुत ज्यादा लगाती है तो नेल पॉलिश नाखूनों पर ठीक है कि नहीं इसलिए एक्स्ट्रा क्रीम को साफ कर लें अब एक कॉटन बेड लेकर इसमें थोड़ा सा नेल पॉलिश रिमूवर लगाएं और इससे अपने नाखूनों को पूछ ले
  • अब स्टेप आता है नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने का तो बेस कोट के रूप में आप एक अच्छी नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं आप ट्रांसपेरेंट या वाइट नेल पॉलिश का यूज कर सकती हैं ऐसा करने से नाखूनों पर दाग दिखाई नहीं देते
  • बेस कोट सूख जाने के बाद आप अपने पसंद के किसी भी सेट की नेल पॉलिश का पतला कोट लगाएं टिप की ओर से नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाना शुरू कर दे दूसरा कोर्ट लगाने से पहले पिछले कोर्ट को सूख जाने दे
  • अब नेल पॉलिश सूख जाए तो इसके ऊपर नेल पॉलिश का एक और कोट लगाकर मैंने की और फिनिश कर लें यह नेल पॉलिश को चिपकने से बचाता है इसके अलावा अगर आप कोई नेल आर्ट करना चाहती हैं तो आप नेल आर्ट भी कर सकती है मैंने की ओर को फाइनल टच देने के लिए हाथ और नाखूनों पर फिर से मॉइश्चराइजर लगाएं
  • आपको बता दें कि नाखूनों को हेल्दी बनाए रखने के लिए उन्हें मॉइश्चराइजर करना बहुत जरूरी होता है मेनीक्योर करना बहुत ही आसान है लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैंने और करने से आपको बचना चाहिए

घर पर पेडीक्योर कैसे करें

घर पर पेडीक्योर करना कहां से संभव हो सकता है इस बात के लिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि आप घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे कर सकते हैं

अगर आप अपनी स्किन और हेयर का सबसे अच्छे से ध्यान रखती हैं लेकिन आप अपने पैरों और हाथों को नजरअंदाज करती है तो आपकी पूरी मेहनत किसी काम की नहीं है जितनी आप स्किन और हेयर की देखभाल करती है उसी तरह आपको टाइम पर अपने पेडीक्योर मैनीक्योर को भी कराना जरूरी होता है

घर पर पेडीक्योर करने का तरीका

  • सबसे पहले आप अपने पैरों से नेल पॉलिश को रिमूव कर दें
  • थोड़ा सा शहर लेकर आप अपने पैरों की शहद से हल्के हल्के मसाज करें
  • अब आपको गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदे नमक और शैंपू मिला ले
  • pumin स्टोन के माध्यम से अपनी  एड़ियों पर जमी dead skin को रिमूव कर दें और ब्रश की हेल्प से अच्छी तरह से हाथ और पैरों की स्किन को साफ करें
  • अब क्यूटिकल पुष्कर की मदद से आप अपने हाथों और पैरों के नाखूनों को साफ करें
  • अपने हाथों पर पैरों पर नींबू को लेकर अच्छी तरह से रख करें जिससे कि स्किन में 10 जो है वह साफ हो जाए और अच्छी तरह से अपने  पैरों  पर रगड़ते रहें
  • आप lufa की मदद से अपने पैरों को गर्म पानी में रखकर अच्छी तरह से साफ कर लें  फिर पैरों को लूफा की मदद से साफ करें और पैरों में जमी डेड स्किन निकल जाए|
  • अब हाथों और पैरों को अच्छी तरह से towel से पूछ कर सुखा लें अब क्रीम लेकर इससे अपने पैरों पर लगाएं और मसाज करें
  • आखरी स्टेप में आप अपनी मनपसंद की नेल पॉलिश लगा सकते हैं जिससे आपके पैर बेहद खूबसूरत नजर आएंगे
  • पेडीक्योर की सामग्री 
  • मैनीक्योर की सामग्री
  • पेडीक्योर कैसे करें
  • घर पर पेडीक्योर की विधि
  • मैनीक्योर पेडीक्योर किट कीमत
  •  मैनीक्योर पेडीक्योर किट
  •  पेडीक्योर किसे कहते हैं
  •  मैनीक्योर के प्रकार

डिस्क्लेमर: हमारा सुझाव केवल आपको सूचित करने गया था किसी भी सुझाव को अपनाने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह जरूर लें|

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment