घर पर फेशियल करने का तरीका FACIAL KARNE KA TARIKA AT HOME

अगर आपके चेहरे पर अच्छा फेशियल हो तो आपकी स्किन स्मूथ ग्लोइंग और क्लीन हो जाती हैलेकिन आप इसे घर पर भी कर सकते हैं और बिना पैसे खर्च किए आप उतना ही अच्छा रिजल्ट भी पा सकते हैं सबसे पहले आपको अपने चेहरे की स्किन को अच्छी तरह से क्लीन और एक्सफोलिएट करके शुरुआत करनी चाहिए और इसके बाद आपको स्टीम ट्रीटमेंट करें|

बहुत सारी महिलाएं हर महीने चेहरे को सुंदर दिखने के लिए पार्लर में फेशियल पर बहुत सारे पैसे खर्च कर देती हैं लेकिन अगर हमज्यादा पैसे खर्च नहीं करके घर पर ही पार्लर जैसा गला का सकते हैं तो जी हां आप आसानी से घर पर मौजूदवस्तुओं से पार्लर जैसा फेशियल कर सकती है जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और इससे आपकी स्किन में एक नेचुरल चमक आएगी तो आईए जानते हैं घर पर नेचुरल फेशियल कैसे करें

स्टेप 1- क्लींजिंग STEP 1- CLEANSING

फेशियल का सबसे पहला स्टेप क्लींजर ही होता है क्लींजर आप एलोवेरा जेल या फिर शहर से भी अपनी स्किन को साफ कर सकती हैं क्लींजर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे को गिला करना है और फिर आपको अपनी हथेली पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल ले एलोवेरा को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगे और 1 मिनट तक मसाज करें आपको मसाज सर्कुलर मोशन में और धीरे-धीरे ही करनी है अगर आपके पास एलोवेरा जेल नहीं है तो आप शहद से भी क्लींजिंग कर सकती हैं 

  • घर पर गोल्ड फेशियल कैसे करें 
  • बेसन से फेशियल कैसे करें 
  • डायमंड फेशियल करने का तरीका 
  • दही से फेशियल कैसे करें 
  • फेशियल करने की विधि हिंदी में 
  • फेशियल की सामग्री 
  • एलोवेरा से फेशियल कैसे करें 
  • फेशियल क्रीम का नाम

स्टेप टू- स्क्रब STEP 2- SCRUBBING

फेशियल का सेकंड स्टेप स्क्रब होता है स्क्रब के लिए आपकोई भी स्क्रब या फिर शहर और एलोवेरा जेल को मिक्स करके आप इन दोनों चीजों से स्क्रब कर सकते हैं यह आपकी स्किन पर जादू की तरह काम करता है यह स्क्रब आपके दादा स्किन सेल्स को हटाने में काफी हेल्प करता है और आपकी स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखना है

स्क्रब करने के लिए आपको इन तीनों चीजों को एक चम्मच शहद और चीनी और एक चम्मच ऐलोवेरा जेल इन तीनों चीजों को आपस में मिक्स करके अपने चेहरे पर एक दो मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करना है

स्टेप 3- फेस पैक STEP 3- FACE PACK

फेशियल का थर्ड स्टेप फेस पैक होता है आपको फेस पैक बनाने के लिए एक बॉल में चुटकी भर हल्दी एक चम्मच बेसन और एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद इन चारों चीजों को मिलाकर अच्छे से मिक्स करना है और अब इस पाक को अपने चेहरे पर लगाना है इस फेस पैक से आपकी स्किन काफी टाइट और ग्लोइंग दिखेगी और आपकी स्किन व्हाइट भी होगी यह आपकी स्किन को डिप्ली मॉइश्चराइज करेगा 

स्टेप 4- टोनिंग STEP 4 TONING

फेशियल के स्टेप 4 में अपने चेहरे को साफ करना है तो आपको अपनी स्किन को साफ करने के लिए उसे टोन करना बहुत जरूरी होता है आप किसी भी टोनर या फिर गुलाब जल को लेकर अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर कॉटन की हेल्प से लगाए

स्टेप 5- मॉइश्चराइजिंग STEP 5- MOISTURISING

अब आपको अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना है मॉइश्चराइज करने के लिए आप एलोवेरा जेल और बादाम का तेल ले ले और इन दोनों को अपनी त्वचा पर लगे इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है| 

यह फेशियल बहुत ही नेचुरल फेशियल है आप इसे आसानी से घर पर कर सकते हैं इस फेसिअल में सारी नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल किया गया है यह सभी चीज आमतौर पर हर घर में उपलब्ध होती है तो आप इस फेसिअल को जरूर ट्राई करें

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक कमेंट और अपने फ्रेंड्स के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करना ना भूले धन्यवाद

DISCLAIMER-

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. हमारी वेबसाइट इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment