घर पर पिज़्ज़ा सॉस कैसे बनाएं HOW TO MAKE PIZZA SAUCE AT HOME

अगर आप भी चाहती है घर पर पिज़्ज़ा सॉस बनाना और आपको नहीं पता कि घर पर पिज़्ज़ा सॉस कैसे बनाया जाता है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़िए इस पोस्ट में मैं घर पर पिज़्ज़ा सॉस बनाने के लिए एक आसान और सिंपल रेसिपी शेयर करने जा रही हूं जिसकी हेल्प से आप बहुत ही आसानी से बहुत ही मजेदार पिज़्ज़ा सॉस बन सकती है तो आईए जानते हैं

जैसे नमक के बिना सब्जी का मजा अच्छा नहीं होता है नींबू के बिना सलाद खाने का मजा नहीं आता ठीक उसी तरह से पिज्जा पर अगर परफेक्ट सॉस नहीं लगी है तो आपका पिज़्ज़ा स्वाद में अच्छा नहीं होगा तो आप अपने घर पर अक्सर पिज़्ज़ा बनाती होगी लेकिन क्या आपने अब तक बाजार से मिलने वाली सोच ही इस्तेमाल की है तो आज आप घर पर पिज़्ज़ा सॉस बनाना देखिए यह काफी आसान है आप इसे घर पर झटपट बन सकती है

बनाने की सामग्री

टमाटर

तेल तेल

लहसुन बारीक कटा हुआ

तुलसी सुखी

ओरिगैनो

स्वादानुसार नमक

चिली फ्लेक्स

थोड़ी चीनी

  • Pizza Sauce Recipe in Hindi
  •  How to make pizza sauce
  •  पिज़्ज़ा बेस रेसिपी 
  • Pizza sos price
  •  Pizza Sauce price
  •  चटनी रेसिपी इन हिंदी
  •  Pizza topping sauce 
  • Bread pizza recipe

बनाने की विधि

घर पर पिज़्ज़ा सॉस बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक पेन या फिर कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर गर्म करें जब तेल गर्म हो जाए तो आप इसमें कटा हुआ लहसुन डालें और उसे हल्की आज पर भून ले

 जब यह लाइट गोल्डन हो जाए तो आप इसमें ओरिगैनो और तुलसी रेड चिल्ली फ्लेक्स इन सारी चीजों को डालकर अच्छे से फ्री कर ले मैक्स करें

अब इसमें टमाटर काटे हुए डाल दें और नमक स्वाद अनुसार डालें अब इसे अच्छे से मिले और हल्की आज पर टमाटर को पकाएं जब तक यह मुलायम ना हो जाए आप इसे लगभग कम से कम 5 मिनट तक पकाएं और बीच-बीच में चलते रहे ताकि यह लग नहीं 

जब टमाटर नरम हो जाए तो आप इसमें थोड़ी सी चीनी डालें और अच्छे से मिले ताकि हमारी सॉस गाड़ी हो जाए तब तक पकाएं अब गैस को बंद कर दें और सॉस को ठंडा होने के लिए रख दे

 अगर आपको सॉस मुलायम पसंद है तो आप इसे किसी भी ब्लेंडर या फिर मिक्सर में मुलायम करने के लिए पीस लें अब आप इस सॉस को एक कटोरी में निकाल कर या फिर एयर टाइट डब्बे में स्टोर करके रख सकती है 

फ्रिज में तीन-चार दिनों तक यह बहुत अच्छी रहती है आप इसका उसे किसी भी पिज़्ज़ा बनाने के लिए या फिर ब्रेड पिज़्ज़ा के लिए इस्तेमाल कर सकती है

उम्मीद करती हूं मेरी रेसिपी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूले और इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथव्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर शेयर करें धन्यवाद

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment