घर पर कॉफी कैसे बनाएं| झाग वाली कॉफी कैसे बनाते हैं coffee recipe in hindi

ज्यादातर लोगों को काफी पीना बहुत पसंद होती है और यह हमारी थकावट को भी खत्म करती है इसे पीने से बहुत ताजगी भी महसूस होती है जिससे हमारे दिमाग को भी सुकून मिले तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर परफेक्ट और लाजवाब कॉफी बनाने की विधि तो आई हमारी इस पोस्ट में आज आप जानेंगे कि जाग वाली कॉफी घर पर कैसे बनाएं|

हम लोग कॉफी पीने के लिए अक्सर रेस्टोरेंट होटल में जाते हैं तो काफी पसंद तो आती है लेकिन एक कप कॉफी के लिए हम कितना पैसा दे देते हैं तो क्यों ना हम घर पर वैसी कॉफी बनाना सीख लेने जैसी हम बाहर जाकर पीते हैं इसे बनाने में आपको थोड़ा वक्त तो लगेगा लेकिन आपको अपने हाथ की बनाई हुई काफी बहुत ही पसंद आएगी तो चलिए आज हम लोग देखते हैं कि कॉफी कैसे बनाते हैं

बनाने की सामग्री—

कॉफी बनाने के लिए आपको मुख्य रूप से पता तो होगा कि तीन चीजों की जरूरत पड़ती है तो आइए देखते हैं कि कॉफी बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है—

  • दूध
  • कॉफी
  • शक्कर (चीनी) 

दूध की कॉफी कैसे बनाते हैंएक कप कॉफी कैसे बनाएं
झाग वाली कॉफी कैसे बनाते हैंकॉपी कैसे बनती है 
नेस्कैफे कॉफी कैसे बनाते हैंकॉफी कैसे बनाई जाती है
ब्लैक कॉफी कैसे बनाएं कोल्ड कॉफी कैसे बनाएं|

यह भी पढ़ें:-

पनीर पकोड़ा बनाने की रेसिपी

बनाने की विधि—

कॉफी बनाने के लिए हमें सबसे पहले दूध को गर्म होने के लिए गैस पर रख देंऔर एक मग में चीनी और कॉफी को डाल देना है फिर उसमें दूध या पानी डालकर इसका अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लेना है जब काफी और चीनी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो आप उसमें एक चम्मच दूध डालकर इसका पेस्ट बना लें

जब तक मिक्स करते रहें जब तक पेस्ट हल्का भूरा रंग का ना हो जाएजब तक काफी भूरे रंग की नहीं होती तब तक हमें मिलते रहना है| अब इस मैं उबला हुआ बहुत ही तेज गर्म दूध डालकर चम्मच से मिलेउसके बाद आप ऊपर से थोड़ी कॉफी डाल दें अगर आपको झाग वाली काफी पसंद है तो अब हमारीकॉफी बनकर तैयार है | 

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह कॉफी बनाने की विधि काफी पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक कमेंट और अपने फ्रेंड्स के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करना ना भूले धन्यवाद

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment