गाय की नजर उतारने का टोटका gaay ki nazar utarne ke totke

आज हम आपको गाय की नजर उतारने का टोटका के बारे में आपको बताने जा रहे हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में आपको पता ही है की नजर सिर्फ इंसानों को ही नहीं असल में जानवरों को भी लग जाती है और जब गए या भैंस को नजर लग जाती है तो फिर काफी परेशानी हो जाती है और उनका दूध देना कम हो जाता है और कई बार तो गए खाना पीना भी बंद कर देती है

असल में गए और भैंस को अगर नजर लग जाए तो आप बहुत सारे उपाय कर सकते हैं जिसकी वजह से आपकी गए या भैंस के ऊपर नजर लगने से बुरा असर पड़ा है वह दूर हो जाता है तो आईए जानते हैं कि गए या भैंस की नजर उतारने के लिए हम क्या-क्या कर सकते हैं 

कोयले से गाय भैंस की नजर उतारना

बात करते हैं अगर आपकी जानवर को किसी की नजर लग जाती है तो आप अपने जानवर की नजर उतार सकते हैं इसके लिए आपको अपने जानवर जैसे गए या फिर भैंस बकरी आदि कोई भी पालतू जानवर है जिसको नजर लग गई है तो आप उसके पास एक थाली में कच्चे कोयले को लेकर उसे पर बहुत सारी लाल मिर्च डालें और उस पर देसी कपूर डालकर आग लगा दे और उसे आग की धूनी को अपने जानवर को दिखाएं ऐसा करने से आपके जानवर की नजर उतर जाएगी

गेहूं और बाजरे की रोटी से नजर उतारना

यदि आपकी गाय या फिर भैंस को नजर लग गई है और आप नजर उतारने के कई तरीके अपना सकते हैं तो आप इसके अंदर एक तरीका यह भी है कि आप गेहूं ज्वार और बाजरे के आटे को मिक्स करना है और इसकी एक रोटी बनानी है फिर इस रोटी को काला कोयला होने तक पकाना है और इसको अच्छी तरह से पीस कूट लेना है इसके बाद आप गए और भैंस को पिला सकते हैं ऐसा करने से आपकी गाय की नजर उतर जाएगी

नींबू से गाय की नजर उतारना

यदि आपकी गाय को नजर हो गई है और आप अपनी गाय की नजर उतारना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक नींबू लेना है और उसे नींबू को अपनी गाय के ऊपर से सात बार उतार लेना है और उतरने के बाद इस नींबू को आपको किसी चौराहे पर लेकर जाना है और वहां पर इसके दो टुकड़े करके रखकर वापस आ जाना है और पीछे मुड़कर नहीं देखना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी गाय की नजर उतर जाएगी

गाय के ऊपर से दूध उतारना

यदि आपकी गाय को या फिर किसी भी जानवर को नजर लग गई है तो आप इसके लिए दूध को अपनी गाय के ऊपर से उतरना होगा और फिर इस दूध को कुत्ते को दे देना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी गाय की नजर उतर जाएगी

गाय के गले में चप्पल बांध देना

यदि आपकी गाय को काफी ज्यादा नजर लग जाती है तो उसके गले के अंदर आप एक काले रंग की चप्पल लटका दें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी गए या फिर भैंस को नजर नहीं लगेगी अगर आपकी गाय को या फिर भैंस को बार-बार नजर लग जाती है तो आपको इस तरीके से काफी अधिक फायदा होगा

गाय की नजर कैसे उतारे

यदि आपकी गए या फिर किसी भी पशु गाय भैंस बकरी को नजर लग गई है तो आप उसे जानवर की नजर उतारने के लिए अगरबत्ती को जलाकर सीधे हाथ में लेकर पशु के मस्तक से तीन बार चक्कर लगाए चक्कर लगाते समय अपने इष्टदेव का ध्यान करते रहें इसके बाद तीन चक्कर पूरा हो जाने के बाद या अगरबत्ती को घर के बाहर फेंक दे

गाय दूध ना दे तो क्या करना चाहिए? 

गाय या फिर भैंस का दूध बढ़ाने के लिए हमें हमेशा नुकसान रहित उपायों को करना चाहिए जिससे आपके जानवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचे और दूध भी अधिक मात्रा में दे सके ऐसे उपायों को अपनाकर आप बहुत अधिक मात्रा में दूध प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि हम गए या भैंस के खाने पीने पर भी ध्यान दें इसके अलावा उनके रखरखाव और देखभाल पर भी ध्यान देना चाहिए

सरसों का तेल और आटे से दूध कैसे बढ़ाएं

सरसों के तेल और आटे से भी आप घरेलू दवा बनाकर गाय को खिलाने से गए या फिर भैंस के दूध की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है 

दवा बनाने का तरीका–

सबसे पहले 200 ग्राम सरसों का तेल और ढाई सौ ग्राम गेहूं का आटा ले ले अब इन दोनों को आपस में मिलाकर अपने पशु को खिलाएं शाम होने पर पशु को चारा या फिर पानी देना बंद कर दें ध्यान रहे दवा खिलाने के बाद पशु को पानी नहीं पिलाना है इतना ही नहीं यह दवाई भी पानी के साथ नहीं देना है नहीं तो पशु को खांसी हो सकती है यह दवा पशु को 7 से 8 दिनों तक ही खिलानी चाहिए इसके बाद इस दवा को बंद कर देना चाहिए पशु को हरा चारा वह बिनौला आदि को जो खुराक आप पहले से दे रहे हैं उसे देते रहना चाहिए इसे बंद नहीं करना चाहिए 

गाय भैंस को लोबिया घास खिलाने से बढ़ जाता है दूध

लोबिया घास खिलाने से गाय का दूध बढ़ जाता है लोबिया घास में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो दूध की मात्रा में बढ़ोतरी करते हैं लोबिया घास खिलाने से गाय की सेहत पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता और दूध की मात्रा भी बढ़ जाती है इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है जो दुधारू पशु के लिए बहुत जरूरी होती है ऐसे में यदि आप पशुपालक गाय व भैंस को लोबिया घास खिलाएंगे तो वह प्राकृतिक रूप से दूध की मात्रा बढ़ा सकते हैं

गाय का दूध बढ़ाने के लिए सरसों की खाली

गाय का दूध बढ़ाने के लिए खली काफी उपयोगी होती है वैसे आपको बता दें की मार्केट के अंदर भी बहुत प्रकार की खाली मिल जाती है लेकिन सरसों की खली बहुत ही फायदेमंद होती है जो आप मार्केट से सरसों की खली को लेकर आते हैं वह आपके पशुओं को दूध बढ़ा देती है

गाय का दूध बढ़ाने के लिए दलिया खिलाएं

गाय का दूध बढ़ाने के लिए दलिया खिलाना भी एक अच्छा तरीका है इसके लिए आपको गेहूं का दलिया लेना है और उसके अंदर पानी डालें और इस पाक ले फिर डालिए में शक्कर डालें और डालिए के अंदर 100 ग्राम सरसों का तेल डालें फिर आप इस डालिए को रोजाना पशु को 50 ग्राम तारामिरा  डालें यह पशु के पाचन में मदद करता है और इसको रात के समय पशु को देना है इसको देने के बाद पशु को पानी या चार नहीं देना है ऐसा करने से आपका पशु दूध अधिक मात्रा में देगा

नजर उतारने का अचूक मंत्र

ज्योतिष के अनुसार यह एक प्रकार का दोष होता है यदि आपके पास कोई अच्छी चीज होती है तो लोगों से आपकी प्रशंसा करने लगती है जिससे आपको नजर लग जाती है जिससे आपकी सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और नकारात्मक ऊर्जा आप पर हावी हो जाती है

मंत्र है: अक्षताश्‍च सुरश्रेष्ठ, कुंकुंमाक्‍ता: सुशोभिता:, मया निवेदिता भक्त्या, गृहाण परमेश्‍वर

भैंस की नजर उतारने का मंत्र

यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी भैंस को नजर लग गई है तो आप अपनी भैंस की नजर को दूर करने के लिए बाएं हाथ की हथेली में अगरबत्ती का थोड़ा सा गुल लेकर अपने पशु के मस्तक से शुरू करके उसके पीछे से घूमते हुए वापस उसके मस्तक तक ले जाएं इस प्रकार पूरे तीन दिन आप अपने पशु के ऐसे ही चक्कर लगाए चक्कर लगाते समय अपने इष्टदेव का ध्यान करते जाएं अब इस गुल को बाहर फेंक दें ऐसा करने से आपकी भैंस की नजर उतारी जाएगी

भैंस दूध उतारने का मंत्र 

अगर आपकी पशु गाय भैंस आदि दूध देना बंद कर दे तो आज हम आपको एक मंथ दे रहे हैं जिससे कि आपकी गाय भैंस दूध देना शुरू कर देगी

|| ॐ ह्रीं कराली पुरुष मुख रूपा ठ: ठ: ||

इस मंत्र को रोज पानी पर 21 बार जाप करके अभिमंत्रित करे | फिर इसी अभिमंत्रित जल के द्वारा अपने घरेलू दुग्धारू पशुओं जैसे की गाय, भैंस, बकरी आदि के आंचल को धोएं | ऐसा रोज करते रहे और ध्यान देते रहे, रोज आपके दुग्धारू पशुओं के दूध में वृद्धि होती रहेगी |

भैंस दूध नहीं देती है तो क्या करें?

अगर आपकी भैंस दूध नहीं देती है तो आप उसे गेहूं का दलिया अच्छा मेथी कच्चा नारियल जीरा अजवाइन का मिश्रण तैयार करके अपनी भैंस को तीन दिन तक दे दे इसके बाद गाय भैंसों को सामान्य आहार देते रहे इसके बाद आप देखेंगे कि आपका पशु दूध देना शुरू कर देगा

गाय के गोबर के टोटके

शास्त्रों के अनुसार गोबर के कंडो का धुआं करने से वास्तु दोष से भी मुक्ति मिल जाती है और साथ ही शाम के दौरान अगर आप दिन ढलते समय अगर गोबर के कंडो का धुआं किया जाए तो इससे मां लक्ष्मी मां का वास हमेशा आपके घर में बना रहेगा

शास्त्रों आप के मुताबिक कहते हैं गोबर के कंडे को पीली सरसों के साथ जलाने से बीमारी पैदा करने वाले ग्रह दोष खत्म होते हैं और सेहत बेहतर होने लगती है 

गाय की बीमारी का झाड़ा

अगर आप गांव देहात में रहते हैं तो पहले के जमाने में जब हमारे यहां डॉक्टरों की इतनी बहुत कमी थी तो हम लोग अपने सभी प्रकार के बीमारियों को ठीक करने के लिए गांव के ओझा के पास जाते थे जो अपने मंत्र और तंत्र के द्वारा हमें उस बीमारी को ठीक करने के लिए झाड़ा लगते थे |

नजर उतारने का हनुमान मंत्र

यदि नजर उतारने के लिए हनुमान जी का मंत्र पढ़ा जाता है लेकिन मेरे अनुसार मंत्र सभी लोग के लिए सही नहीं रहेगा इसलिए अगर आपको नजर लग गई है तो आप हनुमान जी के कंधे का सिंदूर अपने मस्तक पर लगाए जिसको टीका कहा जाता है टीका मात्रा लगाने से हनुमान जी आपके ऊपर से सभी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देंगे

गोबर के कांडों को काली मिर्च के साथ जलकर पूरे घर में उसका धुंआ करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है अगर आप भी ऐसे ही परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आप गोबर के कांडों के इन उपायों को अपना सकते हैं

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरूर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment