कौन थी मोनिका बेदी? मोनिका का मतलब क्या होता है?आइए जानते हैं!
मोनिका बेदी भारत की फिल्म इंडस्ट्री में एक जानी मानी चेहरा थी, लेकिन जब मोनिका बेदी के अफेयर के चर्चे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से हुआ तो वह चर्चा में आ गई. मोनिका बेदी भारत के होशियारपुर पंजाब की रहने वाली है आज इतनी खूबसूरत है इतनी खूबसूरत उनकी अदाएं भी हैं, लेकिन उनका करियर तब दांव पर लग गया जब उनकी रिलेशनशिप की खबरें अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से जोड़ा जाने लगा|
-
मोनिका का मतलब क्या होता है
-
मोनिका बेदी अबू सलेम से कैसे मिली
-
मोनिका बेदी का क्या हुआ
-
मोनिका बेदी के पति कौन है
-
मोनिका बेदी की उम्र क्या है
मोनिका का मतलब क्या होता है?
मोनिका का मतलब होता है सलाहकार, वकील ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बहुत गंभीर सा होता है. ऐसे लोग बहुत रिजर्व रहते हैं किसी से बातचीत बहुत सोच समझ के करते हैं. उनका बिहेवियर बहुत साधारण और खुद में रहने वाला होता है|
मोनिका बेदी अबू सलेम से कैसे मिली
मोनिका बेदी और अभी सलीम का मुलाकात पहली बार दुबई के एक परफॉर्मेंस के दौरान हुआ.तब वह नहीं जानती थी कि अबू सलेम का रिश्ता अंडरवर्ल्ड डॉन से है.मोनिका बेदी बताती है कि वह अबू सलेम के संपर्क में 1998 आई थी. अगर मोनिका बात बेदी का बात माने तो वह कहती हैं कि जिस व्यक्ति का फोन पर आवाज सुनकर मैं फ़िदा हूं वह कोई अंडरवर्ल्ड डॉन है मुझे यह बिल्कुल पता नहीं था.मोनिका बेदी बताती है कि दुबई के एक शानदार इवेंट मैं मैं गई थी वही हमारी मुलाकात अबू सलेम से हुई वह भी वहां आए हुए थे.अबू सलेम को वह पहले ही नजर में पसंद आ गई फिर वहीं से शुरू होती है दोनों के मिलने जुलने की कहानी वह दुबई में ही अबू सलेम के साथ कई बार डेट पर जाती है इंडिया लौटने के बाद वह फोन पर फ्रेंडली रहती हैं.तब भी इनको पता नहीं चलता है कि यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि एक अंडरवर्ल्ड डाउन है|
मोनिका बेदी के पति कौन है
मोनिका बेदी जब फर्जी पेपर केस में पुर्तगाल में पकड़ ली गई तो उनको वहां 3 साल की जेल हो गई उसके बाद इंडिया में वह लाई गई. अगर सूत्रों का माने तो अभी मोनिका बेदी ने शादी नहीं की है लेकिन वह अजहरुद्दीन को डेट कर रही है|
मोनिका बेदी का क्या हुआ
मोनिका बेदी का जब नाम अबू सलेम से जुड़ गया तो वह एक अपराधी के रूप में जाने जाने लगे अब वह एक गुमनाम जिंदगी जी रही है क्योंकि अब उनका कोई फिल्मी करियर नहीं है.अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के गर्लफ्रेंड के नाम पर उन्होंने 7 साल सजा भी काटी सजा काटने के बाद उन्हें कोई भी फिल्म ऑफर नहीं किया गया हालांकि उसके बाद बिग बॉस सीजन 2 और झलक झलक दिखला जा सीजन में नजर आई थी लेकिन उनकी फिल्मी करियर खत्म हो गई अब वह गुमनाम जिंदगी जी रही है|
मोनिका बेदी का उम्र क्या है
मोनिका बेदी इस टाइम 45 साल की हो गई है और वह अभी अनमैरिड है उन्होंने शादी नहीं की है| मोनिका बेदी की ठीक-ठाक उम्र हो गई है लेकिन वह अभी शादी नहीं की है और इस टाइम व अजहरुद्दीन को डेट कर रही हूं लेकिन उन्होंने अपने इस रिलेशन को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ा है|