किडनी खराब होने के लक्षण हिंदी में KIDNEY DAMAGE SYMPTOMS IN HINDI

नमस्कार दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आज आप देखेंगे कि किडनी खराब होने के कौन-कौन से लक्षण हैं तो आइए जानते हैं किडनी खराब होने के लक्षण वह भी हिंदी में

किडनी हमारे शरीर का बहुत ही जरूरी अंगों में से एक हिस्सा है किडनी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को पेशाब के जरिए बाहर निकालने का काम करती है और किडनी सही ढंग से काम करना 

लेकिन कुछ ऐसे लक्षण हैं जो बताते हैं कि हमारे शरीर का यह सबसे महत्वपूर्ण अंग ठीक से काम नहीं कर रहा है और इसकी जांच की जरूरत है तो आइए हम बताते हैं कि वह कौन से लक्षण हैं जो बताते हैं कि किडनी पर गलत असर पड़ रहा है और उसके इलाज की जरूरत है

किडनी खराब होने के लक्षण

  • सही का निशान हटाया गया किडनी खराब होने पर भूख कम लगती है
  • सही का निशान हटाया गया किडनी खराब होने पर अक्सर दिल मत लाता है और उल्टी आती है और मुंह के स्वाद में बदलाव हो जाता है
  • सही का निशान हटाया गयाकम पेशाब आना
  • सही का निशान हटाया गया थकान और शरीर के हिस्सों में सूजन
  • सही का निशान हटाया गया सांस फूलना
  • सही का निशान हटाया गया फेफड़ों मैं पानी भर जाना
  • सही का निशान हटाया गया रक्त में पोटेशियम की अधिक मात्रा हो जाना
  • सही का निशान हटाया गया पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
  • सही का निशान हटाया गया खाने का मन ना करना उल्टी आना
  • सही का निशान हटाया गया बीमारी के पढ़ते-पढ़ते पूरे शरीर में सूजन आना जिसकी वजह से वजन बढ़ता हुआ लगना

चेहरे और शरीर पर सूजन आ जाना

चेहरे पर और पैरों में सूजन किडनी की बीमारी का इशारा करता है लेकिन यह ध्यान में रखना चाहिए की जरूरत नहीं है सूजन किडनी की खराबी का ही संकेत हो रोगियों में सूजन को लेकर अलग-अलग सुनकर भी हो सकते हैं

भूख ना लगना उल्टी आना 

भूख की कमी उल्टी मुंह के स्वाद में बदलाव आना आधी किडनी की खराबी का आम लक्षण है किडनी की कार्य क्षमता में कमी का कारण शरीर में विषाक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है जिसकी वजह से दिल मत लाता है और मरीजों को हिचकियां भी आती है और उल्टियां भी आती हैं

पेशाब में बदलाव

किडनी की खराबी में सबसे पहले पेशाब में बदलाव आ जाता है जैसे पेशाब का रंग बदल जाना मात्रा में कमी आ जाना और ज्यादा से ज्यादा पेशाब आना और पेशाब में जलन भी होना पेशाब में खून वापस आना और गंभीर स्थिति में पेशाब आना बिल्कुल बंद हो जाना

BLOOD में कमी हो जाना और कमजोरी होना 

किडनी खराब होने पर जल्दी थकान हो जाती है और शरीर में पीलापन किडनी की खराबी के यह शुरुआती लक्षण अगर आप इसका एनीमिया ठीक नहीं हो रहा है तो यह किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है

पेट की खराबी

वजन कम होने, भूख कम लगने और सांसों की दुर्गंध के अलावा, यूरेमिया पेट की खराबी, गंभीर मतली और उल्टी का भी कारण बनता है। मरीजों को दवाइयों सहित कुछ भी खाने का मन नहीं करता है।

रात में बार-बार पेशाब आना

किडनी खराब होने का मतलब है कि मूत्र प्रवाह अब नियंत्रित नहीं है और अत्यधिक अनियमित है। नतीजतन, व्यक्ति रात में बार-बार उठता है लेकिन हर बार केवल कुछ बूंदें ही पेशाब कर पाता है।

उच्च रक्तचाप

किडनी की खराबी  के कारण मरीज को उच्च रक्तचाप होना 1 लक्षण हो जाता है अगर उच्च रक्तचाप 30 साल से कम उम्र में हो जाए या किसी भी उम्र में हाई ब्लड प्रेशर बहुत हो तो इसका कारण किडनी की समस्या या परेशानी भी हो सकती है

बिना किसी कारण के ठंड लगना

भले ही मौसम गर्म या गर्म हो, व्यक्ति को कांपने की हद तक ठंड या ठंड महसूस होती है।

सांस की तकलीफ

सीकेडी के कारण फेफड़े सहित शरीर के कई हिस्सों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है। यह और ऑक्सीजन ले जाने वाली आरबीसी की कमी से व्यक्ति को थोड़ी सी मेहनत के बाद भी सांस फूलने लगती है।

बेहोशी, चक्कर आना या कमजोरी महसूस होना

एनीमिया की स्थिति के परिणामस्वरूप मस्तिष्क सहित शरीर के सभी हिस्सों में रक्त की आपूर्ति कम हो जाती है, इसलिए व्यक्ति को हर समय चक्कर आना या कमजोरी महसूस होती है।

टखने या पैर में सूजन

यदि आपके पैरों या टखने में लगातार सूजन है तो इसका मतलब आपकी किडनी की कार्यक्षमता में सोडियम प्रतिधारण हो सकता है जिसके कारण ही पैरों या टखने में सूजन रहता है। इससे ह्दय रोग, लिवर संबंधी रोग और पैर के नसों में समस्याओं को संकेत करता है

किडनी की बीमारी के 10 संकेत किडनी में सूजन के लक्षण
किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणकिडनी और लिवर खराब होने के लक्षण
किडनी खराब होने के लक्षण और उपाय दोनों किडनी खराब होने पर आदमी कितना दिन जिंदा रह सकता है
किडनी खराब होने पर क्या खाएं क्या किडनी ठीक हो सकती है?

उम्मीद करती हूं मेरी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ व्हाट्सएप पर दुकान इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें और लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद 

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment