करियर के लिए क्या है बेहतर ऑप्शन! क्या आप भी परेशान हैं बेहतर करियर के लिए?
क्या आप भी बेहतर करियर के लिए परेशान है,क्योंकि जीवन में हर लड़की और लड़के के लिए कैरियर एक महत्वपूर्ण चीज है. लड़के या लड़की जैसे ही प्लस टू पास आउट होते हैं उनको करियर का टेंशन सताने लगता है. बच्चे सोचते हैं कि हम क्या ले हमारी करियर के लिए कौन सा उचित रहेगा|तो अगर आप इसी तरह के परेशानियों से जूझ रहे हैं तो ,यह लेख आपके लिए है और आप इस लेख में अंत तक बने रहे|
-
Best Career Option After 12th Arts:अगर आप भी 12वीं(Intermediate)पास कर चुके हैं और बेहतर करियर के लिए गाइडेंस तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगी आप इस आर्टिकल में अब तक बने रहे|
-
बैचलर ऑफ आर्ट्स(B.A)
-
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(B.B.A)
-
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन(B.C.A)
-
डिप्लोमा इन एजुकेशन(D.ed)
आप चाहे तो आपके लिए इंटरमीडिएट के बाद यह सारे करियर ऑप्शन खुले हुए हैं आप इनमें कोई भी करियर ऑप्शन चुन सकते हैं,और किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं. हां यह भी आपको ध्यान रखना होगा कि आपने किस स्ट्रीम में इंटरमीडिएट पास किया है|
-
लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
-
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें
-
भारत में किस कोर्स में नौकरी के अवसर ज्यादा है
-
12वीं के बाद अपना करियर कैसे बनाएं
-
12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
वैसे तो आप बी.एस.ई बी. कॉम और बी.ए के बारे में सुना ही होगा,क्योंकि यह लड़कियों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन होता है क्योंकि यह डिग्री सबसे ज्यादा किया जाता है इस डिग्री को करने के बाद आप कई सरकारी नौकरियों का फॉर्म भर सकते हैं जैसे- भारत की ही नहीं दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम यूपीएससी, एसएससी, स्टेट पीसीएस, जैसी कई अच्छी नौकरियां आपको ग्रेजुएशन के बाद मिल सकता है|
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें
-
कंटेंट राइटिंग कोर्स
-
एनीमेशन कोर्स
-
फोटोग्राफी कोर्स
-
मार्केटिंग कॉपीराइट
-
गेम प्रोग्रामर
भारत में किस कोर्स में जॉब के अवसर ज्यादा है
दुनिया में आजकल टेक्नोलॉजी का डिमांड ज्यादा बढ़ गया है, दुनिया के हर काम में टेक्नॉलजी का इस्तेमाल हो रहा है|चाहे वह ऑफिस हो स्कूल हो हॉस्पिटल हो हर जगह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए आजकल टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स में ही जॉब के अवसर ज्यादा है वहां पर कुछ कोर्स का नाम बताने जा रहा हूं.
-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
-
डाटा एनालिटिक्स
-
डिजिटल मार्केटिंग
-
लॉजिस्टिक की फिल्म
-
नर्सिंग में डिप्लोमा
12वीं के बाद अपना करियर कैसे बनाएं
अगर आप प्लस टू है तो आपके पास भी बहुत सारे करियर ऑप्शन है आप बहुत सारे कोर्स में एडमिशन ले करके आप उसको उसको पूरा करके उसमें अपना करियर बना सकते हैं.आप पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा भी कर सकते हैं,क्योंकि प्लस टू के बाद यह भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है ऐसे ही सारे कोर्स है. जिसे करके आप अपना करियर बना सकते हैं|
-
डिप्लोमा इन पॉलिटेक्निक
-
पब्लिक रिलेशन
-
बीटेक
-
बी.सी.ए, बी.ए,बी.बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी
12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
जब आप प्लस टू कर लेते हैं तो आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं क्योंकि प्लस टू के बाद हम ग्रेजुएशन करते हैं ग्रेजुएशन में भी कई फैकल्टी होती है|
-
बीएससी
-
बीटेक
-
बीकॉम
-
बीबीए
-
बीसीए
-
बीटीसी
यह सारे कोर्सेज बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि प्लस टू के बाद अगर सबसे ज्यादा एडमिशन लिया जाता है तो वह है बी.ए बी.एस.सी और बी.कॉम|
Disclaimer: यहां पर मुहैया सारी जानकारी और सूचना सिर्फ ऑनलाइन जानकारी पर आधारित है. यह बताना जरूरी है कि हमारी वेबसाइट Online grow.comकिसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले जिससे विशेषज्ञों से राय जरूर ले.