आइस फेशियल के फायदे (ICE FACIAL KE FAYDE)

आजकल ICE FACIAL काफी चर्चा में है जो आसानी से हर घर में उपलब्ध होती है माना जाता है कि आई फेशियल से स्किन में चमक आने के साथ-साथ टाइटनेस जाती है और बुढ़ापे का जल्दी दिखाई नहीं देता लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको स्पेशल करने से पहले कुछ बात है जान लेनी चाहिए और उनसे जुड़ी कुछ जरूरी बातें

ICE FACIAL को चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन इसे अप्लाई करने से पहले आपको इससे जुड़ी कुछ बातें मालूम होना बहुत जरूरी है वरना इसके साइड इफेक्ट भी करने पड़ते हैं ग्लोइंग स्किन भले किसे पसंद नहीं होती लेकिन इसके लिए हेल्दी खाना खाना पड़ता है और स्क्रीन की खास देखभाल करनी बहुत जरूरी होती है इसकी जांच के तमाम महिलाएं पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट कराती हैं तो आइए जानते हैं आई सेशन करने के फायदे

ICE FACIAL करने के फायदे 

  • ICE FACIAL करने से चेहरे की सूजन कम होती  है  सुबह उठने के बाद आप स्पेशल को आसानी से कर सकते हैं इसका नियमित यूज़ से चेहरे और आंखों के आसपास की सूजन की समस्या या परेशानी दूर होती है
  • ICE FACIALकरने से टैनिंग को हटाने में काफी मदद मिलती है आई स्पेशल  करने से स्किन पर ठंडा खाने के साथ-साथ चेहरे की ट्रेनिंग भी दूर होती है
  • बर्फ स्किन को टाइट रखने में काफी मददगार होता है इसलिए आपको आई स्पेशल करना चाहिए
  • ICE FACIAL डार्क सर्कल्स की समस्या या परेशानी को भी दूर करता है चेहरे पर ICE फेशियल करने से ब्लैमिश की समस्या दूर होती है और चेहरे के डार्क सर्कल कम होते हैं इसे हफ्ते में आप दो से तीन बार कर सकती हैं
  • ICE FACIAL करने से मुहांसों की परेशानी दूर होती है आई स्पेशल हमारे चेहरे को काफी फायदा मिलता है मगर इसका यूज ज्यादा नहीं करना चाहिए आप इसे दिन में   एक बार कर सकती हैं
  • ICE FACIAL करने से हमारे चेहरे पर चमक के साथ ग्लो आता है
  • दो से तीन बर्फ के टुकड़ों को लेकर एक रुमाल या तो लिया में  लपेट लें और फिर इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें आप रोजाना दिन में एक बार कर सकती हैं

ICE FACIAL करने का तरीका

आइए जानते हैं कि आई स्पेशल किस तरीके से करा जाता है आज हम आपको बताने वाले हैं कि आई स्पेशल कैसे करा जा सकता है आइए जानते हैं

आइस फेशियल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बर्फ को जमाल है अब इस बर्फ को फ्रिज में से निकालने के बाद बर्फ को एक बड़े फैन में निकालें जब बर्फ पिघल जाए और पानी हो जाए तो इस कटोरी में अपना चेहरा डूबआए कुछ सेकेंड चेहरा डूबे रखें फिर बाहर निकालकर सांस लेकर त्वचा को थोड़ा नॉर्मल होने दें ऐसा तीन चार बार कर सकती है इसके बाद चेहरे को धो लिया या कॉटन की हेल्प से साफ करें बर्फ के टुकड़ों को आप दोनों की सहायता से स्किन पर भी लगा सकती हैं

  • आइस क्यूब को हमेशा  स्मॉल सर्कुलर मोशन में 2 से 3 मिनट तक रगड़ना चाहिए|
  • भारत के टुकड़े को चेहरे पर लगाएं इसके अलावा किसी से 1 मिनट से ज्यादा ना  रखें|
  • आंखों के आसपास इसे बहुत सावधानी से रखें आंखों के आसपास का हिस्सा काफी नाजुक  होता है
  • आई फेशियल को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए आप हिस्ट्री में टमाटर का गूदा एलोवेरा जूस और खीरे का 
  • रस आदि को भी फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं और आप उसके बाद इस ग्रुप को अपने चेहरे पर स्लो मोशन में मसाज करें और फिर आप देखें कि आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा
  • दिन में एक से अधिक बार स्किन पर बर्फ ना लगाएं साथ ही लंबे समय तक धूप में रहने के बाद चेहरे पर तुरंत बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे आपकी सेल्स को नुकसान पहुंच सकता है
  • अगर आपको बर्फ लगाते समय जलन या कोई असुविधा महसूस होती है तो इसे फौरन रोक दें आप आए स्पेशल नहीं करें

दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूलें सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहिए धन्यवाद

DISCLAIMER;  लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लेना चाहिए कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment