नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे कि नाखून को तेजी से कैसे बढ़ाए नाखून को सरसों के तेल से कैसे बढ़ाए दोस्तों चमकदार होना भी बहुत जरूरी है जो महिलाएं घर में होती हैं उन्हें अक्सर किचन में काम ज्यादा होता है तो काम करते वक्त नाखूनों के टूटने की शिकायत रहती है|
और इसके अलावा भी कुछ लोगों को लंबे नाखून ज्यादा पसंद होते हैं लेकिन उनके नाखून जल्दी नहीं बढ़ पाते हैं तो अगर आप भी तेजी से नाखून बढ़ाना चाहती हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएंगे यहां पर हम आपके नाखून बढ़ाने के घरेलू उपाय हम आपको बताने वाले हैं|
चलिए जानते हैं वह उपाय क्या है लेकिन लंबे नाखून के साथ उनका साफ होना भी और चमकदार होना भी बहुत जरूरी है चलिए जानते हैं इसके आसान और घरेलू उपाय क्या है|लंबे और चमकदार नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं|
- 1 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका
- लहसुन से नाखून बढ़ाने का तरीका
- कोलगेट से नाखून बढ़ाने का तरीका
- 1 दिन में नाखून बढ़ाने का तरीका
- पैर के नाखून बढ़ाने का तरीका
- 5 मिनट में नाखून बढ़ाने का तरीका
- सरसों के तेल से नाखून कैसे बढ़ाए?
- नाखून बढ़ाने की दवा
नाखूनों को कैसे बढ़ाए तेजी से
ऐसे में चेहरे के साथ-साथ नाखूनों का भी विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनके नाखून जल्दी नहीं बढ़ते हैं या फिर बढ़ाने के साथ ही टूट जाते हैं ऐसी समस्या हार्मोनल कर्ण की वजह से भैया फिर पोषण की कमी से भी होती है |
नाखूनों की केयर करने के लिए बाजार में कई सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं लेकिन कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर भी आप अपने नाखूनों को मजबूत और खूबसूरत और लंबा बना सकती हैं सब का सिरका और लहसुन एक चम्मच घिसे हुए लहसुन में एक चम्मच सेब का सिरका मिले और इसे नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद हाथों को साफ पानी से धो लें |
सरसों के तेल से नाखून बढ़ाएं
दोस्तों सरसों का तेल हम खाने में भी डालते हैं और सरसों के तेल से बोल भी बढ़ाते हैं सरसों का तेल बाल बढ़ाने के लिए भी काफी असरदार होता है और इसके साथ-साथ नाखून की भी ग्रोथ बढ़ाने में काफी लाभकारी साबित होता है |
और रात को सोने से पहले आप नाखूनों को 5 मिनट के लिए सरसों के तेल में डुबोकर रखें कुछ दिन लगातार आप यह आजमाएं दोहराने से नाखून बढ़ाना शुरू हो जाते हैं अगर आप भी अपने नाखून बढ़ाना चाहती है तो आप भी रात को सोने से पहले 5 मिनट सरसों के तेल में नाखून डुबोकर रखें|
कुछ दिन आप ऐसे ही रोज करती रहें तो आपको कुछ दिन में असर देखने को जरूर मिलेगा दोस्तों सबसे तेजी से सरसों के तेल से नाखून बढ़ते हैं आप यह प्रक्रिया करें आपको असर जरूर देखने को मिलेगा इसमें|
नारियल के तेल से नाखून बढ़ाएं
दोस्तों आप सरसों के तेल से भी नाखून बड़ा सकती हैं अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप नारियल के तेल से बिना खून बढ़ा सकती हैं नाखूनों को मजबूत करने के लिए नारियल तेल बहुत कारगर माना जाता है दोस्तों नारियल के तेल में फैटी एसिड और कई ऐसे पोषण तत्व होते हैं |
जो नाखूनों को मजबूत बनाते हैं और आप रोज रात को नारियल तेल से नाखून की मसाज करके सोना चाहिए इससे आपके नाखून मजबूत भी होंगे और बढ़ेंगे भी अगर आप भी अपने नाखूनों को मजबूत बनाना चाहती हैं|
और उन्हें मजबूत रखना चाहती हैं तो आप नारियल का तेल जरूर लगाए रात को सोने से पहले आप यह मसाज करके सोए नाखूनों पर आपको असर देखने को जरूर मिलेगा|
लहसुन से नाखून बढ़ाएं
दोस्तों नाखून बढ़ाने के लिए लहसुन का उपयोग काफी कारगर साबित हुआ है दोस्तों लहसुन से नाखूनों को भरपूर पोषण मिलता है और आप इसे किस तरह से लगे हम आपको बताते हैं आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं |
लहसुन को एक काली उसकी लें और उसे बीच में से काटकर अपने नेल्स पर रगड़े करीब 10 मिनट तक आप इसे अपने नाखूनों पर रगड़े उसके बाद आपको अपने हाथ धो लेना है और एक चम्मच लहसुन का पेस्ट लें फिर उसमें एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला दे और अब इस पेस्ट को अपने नेल्स पर लगे|
करीब 10 मिनट तक इसे ठंडे पानी से फिर वॉश करें 10 मिनट तक आप इसे रगड़े फिर आप इसे 10 मिनट तक धुएं दोस्तों अगर आप भी नाखून बढ़ाना चाहती है तो आप लहसुन का भी उपयोग कर सकती हैं |
यह भी काफी कारगर साबित हुआ है इससे काफी जल्दी नाखून बढ़ते हैं और मजबूत भी रहते हैं अगर आप भी अपने नाखूनों को मजबूत रखना चाहती हैं तो आप यह चीज ट्राई करें काफी कारगर है |
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी काफी पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो प्लीज लाइक कमेंट शेयर जरूर करें और दोस्तों को भी आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|
डिस्क्लेमर: इस लेख को अमल में लेने से पहले अपने विशेषज्ञ से एक बार चला जरूर ले क्योंकि हमारी वेबसाइट किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करती है कोई भी समस्या आने पर अपने सलाहकार से संपर्क करें धन्यवाद |