आज दोस्तों एक कहानी आपके सामने रखने वाला हूं दोस्तों यह कहानी 2 आम के पेड़ को लेकर है पर इसे सुनकर आपको बहुत मजा आएगा
दोस्तों यह मोटिवेशनल स्टोरी एक अच्छी कहानी है अगर आपको अच्छी लगे तो शेयर जरूर करना
मोटिवेशनल स्टोरी
दोस्तों एक घर था जहां दो प्यारी लड़कियां रहती थी एक दिन वह दोनों लड़कियां आम खा रही थी पर फिर क्या हुआ दोनों लड़कियों आम की गुठलियों को जमीन में बुआ दिया एक लड़की ने अपने घर की पारक में आम की गुठली लगा दी पर दूसरी लड़की ने उसको सड़क के किनारे से फेंक दिया
जो गुठली भारत में लगी थी उसमें से एक पौधा निकला जो आम का था फिर उसको पानी दिया गया उसकी अच्छे से देखभाल की गई और वह पेड़ धीरे-धीरे बड़ा होने लगा
पर जो सड़क के किनारे गुठली फेंकी थी वह पेड़ भी बारिश के पानी से बूब आया पर धूल हवा यह पेड़ बहुत ज्यादा गंदा लगता था और जो भारत में लगा था वह बहुत अच्छा और शानदार लगता था
Aam ke ped ki kahani motivational story in hindi
1 दिन दोनों बड़े हो गए धीरे-धीरे उन पर आम भी आने लगे पर जो घर में पार्क में लगा था उस पर काफी सारे फल थे जोर सड़क के किनारे से था उस पर बहुत कम फल थे
एक दिन बहुत जोर की आंधी आई और पारक वाले पेड़ को जो घर में लगा था उसको ढा दिया पर जो सड़क के किनारे था उसकी आदत थी छोटी मोटी आंधी हवा धूल खाने की क्योंकि वह अनाथ की तरह बाहर रहता था और उसे लड़ने की आदत बन गई वह पेड़ सलामत रहा जिसकी हम ज्यादा देखभाल करते थे वह गिर गया
Aam ke ped ki kahani motivational story in hindi
इससे समझ में आता है हमें जो भी करना चाहिए बहुत जोर शोर से करना चाहिए सोच समझ कर करना चाहिए किसी के सहारे नहीं रहना चाहिए
धन्यवाद दोस्तों