स्किन ग्लो कैसे  करें(skin glow kaise kare?

आज हम जानेंगे कि स्किन ग्लोइंग कैसे करें दोस्तों हर कोई अपनी स्किन ग्लो करना चाहता है इसके लिए हमें क्या करने की जरूरत है जैसे हमारी स्किन ग्लो होगी आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि स्किन  ग्लो कैसे  कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि स्किन ग्लो कैसे करें उसके कुछ टिप्स

Besan- 

बेसन में कच्चा दूध मिलाकर लगाने से चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव हो जाता है और त्वचा पर चमक आती है|

बेसन में टमाटर का पेस्ट मिलाकर लगाने से रिंकल से बचाव होता है इससे  स्किन पर ग्लो  बढ़ता है ऐसा हफ्ते में दो बार जरूर करें|

बेसन मैं गुलाब जल और दही मिलाकर लगाने से डेड स्किन निकल जाती है और चेहरा साफ हुआ गोरा निकल आता है|

बेसन में हल्दी और नींबू का रस मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर होती है|

बेसन लगाने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है बेसन लगाने से चेहरे की काली परत होती है और चेहरे का रंग साफ होता है|

बेसन लगाने से चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं|

बेसन लगाने से आपका चेहरा मुलायम व चमकदार बनता है|

इसलिए हमें हर रोज बेसन से अपना चेहरा धोना चाहिए या फिर सत्ता में दो से तीन बार बेसन का पैक चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए|

Dahi-

थोड़ा सा दही लेकर अपने चेहरे पर लगाएं फिर पांच 6 मिनट तक चेहरे पर हल्की मसाज करें वह 10 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें|

कील मुहांसों से छुटकारा

चेहरे का ग्लो आता है

रंग साफ होता है

कोशिकाओं की सफाई करता है

रोम छिद्रों का टाइट करता है

पिंपल्स से कैसे बचा जाए

सोते समय फेस वॉश करें

ज्यादा गर्म चीजें ना खाएं

ज्यादा तनाव ना लें

जंक फूड कम खाएं

चाय कॉफी पीने से बचें

ज्यादा ऑइली खाना ना खाएं

चेहरा धोते समय ध्यान रखें पानी ना तो ज्यादा ठंडा होना ही तो ज्यादा गर्म नॉर्मल पानी यूज करें|

हमेशा हल्के हाथों से मसाज करें ताकि चेहरे पर रगड़ के निशान नहीं पड़ेंगे|

मेकअप को पहले कॉटन से साफ करें फिर पानी से धोए ताकि मेकअप अच्छे से साफ हो जाए|

चेहरा धोने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर ले|

चेहरे को धोने के बाद थपथपा कर पहुंचे ताकि चेहरे पर लाल निशान ना पड़े|

Disclaimer:  यह आर्टिकल सिर्फ आपको सूचित करने के लिए था  इसे उपयोग में लाने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह जरूर लें धन्यवाद|

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment