पनीर का पराठा बनाने की विधि हिंदी में paneer ka paratha banane ki recipe

आपका खाने का मन कर रहा है तो आज आप बनाइए पनीर के पराठे यह पराठे बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं आज हमारे इस आर्टिकल में आप देखेंगे कि पनीर का पराठा कैसे बनाते हैं तो आइए जानते हैं पनीर का पराठा बनाने की रेसिपी

वैसे तो पराठा खाने के बहुत सारे लोग शौकीन होते हैं हर रोज़ नाश्ते में पराठा खाना पसंद करते हैं आज हम उन लोगों के लिए पनीर का पराठा लेकर आए हैं जो खाने में बहुत स्वादिष्ट और  और इसे बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए देर ना करिए आइए देखें कि पनीर का पराठा कैसे बनाते हैं

  • पनीर पराठा संजीव कपूर
  • पनीर के पराठे बनाने की विधि
  • पनीर पराठा निशा मधुलिका 
  • आलू पनीर के पराठे
  • पनीर प्याज पराठा रेसिपी इन हिंदी
  • तंदूरी पनीर पराठा
  • पनीर पराठा मधुरा रेसिपी
  • पनीर के पकोड़े

 सामग्री

  •  पनीर
  •  गेहूं का आटा
  •   जीरा
  •  तेल
  •  लाल मिर्च पाउडर
  •  धनिया पाउडर
  •  स्वादानुसार नमक
  •  हरे धनिया  के पत्ते

पनीर पराठा बनाने की विधि

  • पनीर पराठा बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक कटोरी में गेहूं का आटा देना और उसमें नमक डालकर स्मूथ गूंद लेना है और जैसे रोटी बनाने के लिए आटा गुंदना हैं ठीक वैसे ही आटे को मुलायम करके गूंथ लेना है
  • आटा गूंद जाए तो इसे ऐसे ही ढक कर छोड़ दें 10 मिनट के लिए अब एक कटोरे में बारीक कटा हुआ पनीर ले और उसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च जीरा और धनिया पाउडर गरम मसाला और स्वादानुसार नमक मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें
  • अब आटे के एक पेड़ा बना ले रोटी जैसा बेलने और अब उस रोटी पर एक बड़ा चम्मच यह जो हमने अभी मिश्रा बनाया था उसे फैला दें दूसरी रोटी से इसको कवर कर दें और सब तरफ से चिपका दें ताकि अंदर भरी हुई पनीर निकले नहीं और इसे हल्का हल्का बेलने जिससे की रोटी के अंदर यह सेट हो जाए
  • अब आपको एक फैन या तवा लेना है और उसे गैस पर रख दें गर्म तवे पर पराठा डालें और दोनों तरफ से तेल लगाकर सेक लें जब पराठे के ऊपर हल्के सुनहरी रंग के दाग आ जाएं तो परांठे को पलट दें ठीक इसी तरह बचे हुए सभी मिश्रण से पनीर के पराठे को तैयार करने और गरमा गरम परोसें

पनीर पराठा बनकर तैयार है आप इसे सलाह दिया किसी भी चटनी के साथ परोस सकते हैं 

उम्मीद करती हूं मेरी यह recipe आपको बहुत पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर शेयर करें और लाइक और कमेंट करना ना भूलें

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment