दोस्तों आज हम जानेंगे दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में दोस्तों कोरोना क|ल की वजह से सारी कंट्री बंद हो गई थी सब जगह लॉक डाउन लग गया था जिसकी वजह से हम बहुत सारी जगह पर घूम नहीं पा रहे थे तो आज हम दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं वह कौन सी जगह है|
1 द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना
इस दीवार के बारे में हर कोई जानता है यह दुनिया की सबसे बड़ी दीवार है द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पत्थर और मिट्टी से बनी हुई यह दीवार इसकी लंबाई 8848 की| मी है इसके पीक प्वाइंट पर पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है|
2 नियाग्रा फॉल्स अमेरिका
इस वाटरफॉल क्यों खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान रह जाता है 167 फीट की ऊंचाई से बहने वाला यह वाटरफॉल सर्दियों में जम जाता है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है यही खूबसूरती देखने के लिए हर साल यहां हजारों लोग आते हैं|
3 बागान के मंदिर म्यांमार
म्यांमार का प्राचीन शहर भगवान दुनिया की प्रसिद्ध जगहों में से एक है यहां सैकड़ों मंदिर हैं जिनके खूबसूरती देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं कहा जाता है कि इन मंदिरों का निर्माण सन 1105 मैं हुआ है बौद्ध लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण जगहों में से एक है अगर आप इतिहास में रूचि रखते हैं तो यह जगह आपके लिए हैं|
डल झील जम्मू कश्मीर
अगर आप प्रकृति की सुंदर छवि झील को अपने ऑखों से निहारना चाहते हैं तो डल झील आपके के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं जो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पड़ता हैं । डल झील के चारो ओर बर्फ से भरे पहाड़ तथा हरे-भरे पेड़ , उद्यान इस झील की खूबसूरती को और बढाते हैं झील में तैरते हुए कमल के फूल का दृश्य बहुत ही मनोरम लगता है इसी सुंदरता के कारण लोग यहा खींचे चले आते है । इसी कारण डल झील को ” कश्मीर के ताज में गहना ” कहा जाता है । डल झील का पानी ठंडी के मौसम में जमकर बर्फ बन जाता है ।
4 विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट ओसियन रोड पर अपसेट से हरियाली बिखरने लगी है यह वही जगह है जिसका लगभग 72000 स्क्वायर मील हिस्सा 2019-2020 के बुशफायर में जलकर खाक हो गया था इन हादसों में करीब 3 दर्जन लोगों और करोड़ों जानवरों की मौत हुई थी|
5 हैंग सॉन्ग डूंग केव वियतनाम
यह दुनिया की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक है इसकी लंबाई करीब 5 की| मी है और 150 मीटर चौड़ी है इस गुफा के अंदर बेहद खूबसूरत दुनिया बसी हुई है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है यह खूबसूरत गुफा वर्तमान में स्थित है|
उम्मीद करते हैं हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर करना ना भूले धन्यवाद