आयतुल कुर्सी कुरान की सबसे अज़ीम तरीन आयतें हदीस में रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इसको तमाम आयात से अफजल फरमाया है हजरत अबू हुरैरा रजि अल्लाह ताला अन्हु फरमाते हैं कि जिस घर में आयतल कुर्सी पढ़ी जाती है उसे घर से शैतान निकल जाता है
क्या आप जानते हैं आयतल कुर्सी की फज़ीलत और आयतल कुर्सी पढ़ने से क्या-क्या फायदे होते हैं अयातुल कुर्सी कुरान की आयत है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण आयत मानी जाती है जो इंसान फजर की नमाज के बाद आयतल कुर्सी पड़ता है उसके लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं
आयतल कुर्सी उर्दू में
अल्लाहु ला इलाहा इल्ला हू
अल हय्युल क़य्यूम
ला तअ खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह
यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा खल्फहुम
वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
वला यऊ दुहू हिफ्ज़ा हुमा
वहुवल अलिय्युल अज़ीम
आयतल कुर्सी हिंदी में
अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू अल
हय्युल क़य्यूम
ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह
यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा खल्फहुम
वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा अ
वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा
वहुवल अलिय्युल अज़ीम
अयातुल कुर्सी का तर्जुमा हिंदी में
- अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं।
- अल्लाह हि हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाले है।
- न उसको ऊंघ आती है न नींद
- जो भी आसमानों पर है और जो भी ज़मीन पर है सब अल्लाह का है।
- कौन है जो बिना अल्लाह की इजाजत के उसकी सिफारिश कर सके।
- अल्लाह उन्हे भी जानते है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है।
- बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाय उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे।
- उसकी ( हुकूमत ) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है
- ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं
- वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है।
Ayatul Kursi Ka Wazifa |
Ayatul Kursi ki Fazilat in English |
Ayatul Kursi ka Tarjuma |
Ayatul Kursi Ki Fazilat in Urdu pdf |
Ayatul Kursi ki Tilawat |
Ayatul Kursi Dua |
Ayatul Kursi Ki Fazilat book Pdf |
Ayatul Kursi ki Fazilat in Urdu |
अयातुल कुर्सी की फज़ीलत
- हज़रत अबू हुरैरा र.अ. कहते हैं या रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कुरान मजीद में सबसे बरकत वाली आयत और सबसे फजीलत वाली आयत वह है जिसको आयतल कुर्सी कहा जाता है तो नबी ए करीम हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने मुस्कुरा कर अपना हाथ हजरत अबू मूसा रजि अल्लाह ताला अनु के सीने मुबारक पर रख दिए और फरमाया ए अब तुम्हें ईद मुबारक हो तुमने बिल्कुल सही जवाब दिया है कुरान शरीफ में सबसे बरकत वाली आयत सबसे फजीलत वाली आया और सबसे बुलंदी वाली आयत आयतल कुर्सी है|
- दुनिया में दुनियावे मुश्किलात से हिफाजत होगी बुरी नजर काला जादू वगैरह से भी हिफाजत होगी और आपके रिजक में भी बरकत होगी
- अगर सुबह के वक्त आयतल कुर्सी की तिलावत की जाए तो अल्लाह ताला पूरे दिन अपनी हिफाजत में रखता है और आपके पूरे दिन अच्छे कामों में व्यस्त रहता है
- अगर सारे मकान में किसी ऊंची जगह पर आयतल कुर्सी लिखी जाए जिस पर हर किसी की नजर पड़ती हो इंशा अल्लाह उसे घर में कभी पापा ना होगा बल्कि रोजी में बरकत और इजाफा होगा और उस मकान में कभी कर भी नहीं आएगा
जो शख्स तीन मर्तबा आयतल कुर्सी पड़ेगा उसे बंदे के लिए अल्लाह 70 हजार फरिश्तों को मुकर्रर फार्मा देगा जो शाम तक इस पर रहमत भेजते रहेंगे
- जिसको भी तन्हाई में या फिर घर में डर लगता है तो उसे आयतल कुर्सी पढ़नी चाहिए अल्लाह ताला उसे बंदे के ख्वाब को दूर कर देता है और उसे सुकून आता फरमाता है
- हदीस शरीफ में आता है सल्लल्लाहो वाले वसल्लम इरशाद फरमाते हैं जो शख्स रोजाना आयतल कुर्सी पढ़ता रहेगा वह शैतान के मकरोहर से महफूज रहेगा हर तरीके की मुसीबत से महफूज रहेगा हर तरीके की बला से महफूज रहेगा जो शख्स 3 मर्तबा आयतल कुर्सी पढ़कर होता है वह शख्स चोरी से भी महसूस हो जाता है यानी उसके मालू दौलत को कोई नुकसान नहीं पहुंचता और अपने दुश्मनों से भी महफूज रहता है|
- जो शख़्स सोते वक्त आयतल कुर्सी पड़ेगा अल्लाह पाक उनके घर को और उसके आसपास के घरों को महसूस फार्मा देगा
- हदीस शरीफ में है कि एक बार नबी ए करीम हुजूर सल्लल्लाहो वाले वसल्लम ने हज़रत इमाम अली रजि अल्लाह ताला अनु फरमाया अली क्या मैं तुम्हें कोई ऐसी चीज बताओ कि जब तुम्हारा इंतकाल हो तो सीधा जन्नत में चले जाओ उसके बाद हजरत अली रजि अल्लाह ताला अनु कहते हैं या रसूल अल्लाह वाले वसल्लम जरूर बताइए वह कौन सा अमल है आप सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि जो शख्स हर नमाज के बाद एक मर्तबा आयतल कुर्सी पढ़ता रहेगा तो जब उसका इंतकाल होगा तो अल्लाह ताला उसको सीधा जन्नत अता फरमाए गा यानी कि इंतकाल के बाद वह शख्स सीधा जन्नत में जाएगा|
- सुरह बकरा में एक आयत है जो कुरान पाक की तमाम आए तो किसी सरदार है वह आया जिस घर में पढ़ी जाएगी उसे घर से शैतान निकल जाता है और वह आयत आयतल कुर्सी है|
- जो शख्स रात को सोते वक्त अयातुल कुर्सी पड़ता है अल्लाह ताला एक फरिश्ता हिफाजत के लिए मुकद्दर कर देता है
- जो शख्स अयातुल कुर्सी पड़ता है उसकी इबादत का सवाब कई गुना ज्यादा मिलता है और उसकी मुरादे भी जरूर कबूल होगी
- घर से बाहर निकलते वक्त भी हमें आयतल कुर्सी पढ़नी चाहिएक्योंकि घर से निकलते वक्त आयतल कुर्सी पढ़ने से हर बलाओं और परेशानियों से हिफाजत होती है
हमने यहां आपको आयतल कुर्सी हिंदी में और उर्दू में लिखकर बताइए आप इसे रोजाना नमाज के बाद जरूर पढ़ा करें आयतल कुर्सी पढ़ने से बहुत सारे फायदे होते हैं और हमने यहां आपको उन फायदों के बारे में विस्तार से बताया है
तो दोस्तों यह थी आयतल कुर्सी की फजीलत है आप भी रोज आयतल कुर्सी पढ़ा करें इसके कितने सारे फायदे हैं यह तो आपको पता चल ही चुका है उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को लाइक कमेंट और शेयर करना ना भूले धन्यवाद|