सिर की त्वचा सूखी होने के कारण जलन,खुजली और रूसी की समस्या आ सकती है। सिर की सूखी त्वचा कभी कभी गंभीर समस्या जैसे एक्जिमा और सोरेसिस की ओर भी संकेत करती है। यह कोई गंभीर समस्या नहीं है परन्तु यह मौसम के अनुसार हो सकता है। यदि यह मौसम के कारण है तो घरेलू उपचार द्वारा इससे निपटा जा सकता है तथा हर बार मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं होती।
यहाँ कुछ सरल घरेलू उपचार बताए गए हैं जिनके नियमित उपयोग से सिर की त्वचा की नमी बढ़ती है तथा सूखी त्वचा से संबंधित समस्याएं कम होती हैं।
टिप्स 1 :
पहले अपने सिर की त्वचा को पानी से गीला करें तथा फिर इसे सूखने दें।
अब ऐप्पल सीडर विनेगर और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और उसे स्प्रे बोतल में भरें।
कॉटन बॉल्स (रुई के फाहे) की सहायता से इस मिश्रण को अपने सिर की त्वचा पर लगायें।
इसे कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर अपने बालों को हर्बल शैंपू से धोएं।
सिर की सूखी त्वचा से जल्दी छुटकारा पाने के लिए हर दूसरे दिन इस उपाय को अपनाएँ।
टिप्स 2 :
एक टेबल स्पून वेजिटेबल ऑइल में 2-3 बूँद टी ट्री ऑइल मिलाएं।
अब इस मिश्रण को अपनी हथेलियों पर लें तथा तेल को अपने हाथों पर फ़ैलाने के लिए अपनी हथेलियों को रगड़ें। इस मिश्रण से धीरे धीरे अपने सिर पर मालिश करें।
अपने सिर की त्वचा की स्थिति में सुधार करने के लिए रोज़ सोने से पहले इस उपचार को अपनाएँ।
टिप्स 3 :
अपनी उँगलियों की सहायता से एलोवीरा जेल को अपने सिर की त्वचा पर फैलाएं।
इसे 10-15 मिनिट ऐसे ही लगा रहने दें तथा फिर बालों को शैंपू से धो डालें।
इसका प्रतिदिन उपयोग करें जब तक आपको कोई सुधार न दिखने लगे।
टिप्स 4 :
2 टेबलस्पून नीबू के रस में 3 चम्मच दही मिलाएं।
इसे अपनी सिर की त्वचा पर पर लगायें और 10-15 मिनिट तक रखा रहने दें।
शैंपू से धो डालें। इस मिश्रण को आप प्रतिदिन तब तक अपना सकती हैं जब तक खुजली और सूखापन गायब नहीं हो जाता।
टिप्स 5 :
नारियल के तेल को हल्का गरम करें और इससे सिर की त्वचा पर हलके हाथों से मालिश करें।
इसे कम से कम एक घंटे लगा रहने दें तथा बाद में इसे शैंपू से धो डालें।
उत्तम परिणाम के लिए इस आसान उपचार को सप्ताह में कम से कम तीन बार करें।
Hair tips ठंड के दौरान खुजली व रूसी से बचने के उपाय़
ठंड के दौरान खुजली व रूसी से बचने के उपाय़