घर पर क्रिस्पी आलू रिंग्स रेसिपी इन हिंदी CRISPY POTATO RINGS RECIPE IN HINDI AT HOME

आलू रिंग्स रेसिपी बच्चे काफी पसंद करते हैं आलू तो एक ऐसी सब्जी है जिसे हम बहुत सारी सब्जियां और स्नेक्स यहां तक के मिठाइयां भी बनाते हैं ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ नई रेसिपी आलू रिंग्स घर पर कैसे बनाएं जिसका नाम है पोटैटो रिंग्स यह खाने में बहुत ही टेस्टी और मजेदार होते हैं आप इसे सॉस या फिर किसी भी चटनी के साथ खा सकते हैं आईए जानते हैं इस रेसिपी को आप 20 से 30 मिनट में बना सकती हो तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं

सामग्री:

  1. उबले हुए आलू
  1. स्वादानुसार नमक
  1. जीरा पाउडर
  1. काली मिर्च पाउडर
  1. हल्दी पाउडर
  1. तलने के लिए तेल 
बाजार जैसी आलू चिप्स कैसे बनाएंचिप्स मसाला बनाने की विधि
आलू की चिप्स बनाने की विधिफिंगर चिप्स बनाने का तरीका 
चिप्स बनाने का तरीका1 किलो आलू में कितनी चिप्स बनती है
कुरकुरे आलू चिप्स कैसे बनाएंआलू चिप्स मशीन

बनाने की विधि

आलू रिंग्स बनाने के लिए हमें सबसे पहले आलू को मिलाकर उसे अच्छे से पेस्ट बना लेना है फिर आपको इसमें कॉर्न फ्लोर स्वादानुसार नमक जीरा पाउडर काली मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें

किसी भी चीज पर आप थोड़ा सा तेल डालने प्लेट में तेल थोड़ा सा डाल और अच्छे से फैला दें 

फिर आपको आलू आटे में से थोड़ा ले और उसे उंगलियों से अच्छे से फैलाएं और किसी ढक्कन से काट दें या फिर गिलास की सहायता से इसे गोल-गोल काट ले जब यह गोल गोल रिंग्स हो जाए तो आप बीच वाला भाग जो निकल गया है उसे किसी छोटी चीज से काट ले अब इन रिंगस को निकाल कर गरमा गरम तेल में डालने और फ्री करें 

2 से 3 सेकंड में रिंग्स ऊपर तैरने लगेंगे अब इसे हल्की आंच में गोल्डन फ्री होने तक पकाएं जब यह फ्री हो जाए तो आप इन्हें शर्म करें किसी भी सोर्स या फिर चटनी के साथ 

तो यह रही आपकी पोटैटो रिंग्स रेसिपी आप इस रेसिपी को अपने घर पर जरूर ट्राई करें अगर इसके अलावा आपको किसी और रेसिपी के बारे में देखना है तो आप हमारे इस वेबसाइट पर देख सकती हैं

उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह रेसिपी बहुत पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूले धन्यवाद

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment