दोस्तों फेशियल करना इसलिए जरूरी होता है कि फेशियल हमारे स्किन को Deeply क्लीन करता है मतलब की अंदर से साफ करता है उसको सॉफ्ट बनाने के लिए और अंदर से ग्लो लाने के लिए किया जाता है|
अगर आपके फेस पर डेड स्किन पॉल्यूशन की वजह से आपका फेस दिखाई देने लगा है या आपके फेस पर वाइट स्पॉट ब्लैक स्पॉट हो गया है तो उसके लिए फेशियल बहुत जरूरी होता है| फेशियल स्टार्ट करने से पहले हम अपने फेस को क्लीन करते हैं क्लींजिंग मिल्क से आपके फेस पर जो भी डेड स्किन पॉल्यूशन के कारण जमा हो गई है वह अच्छे से क्लीन हो जाती है|
इसके बाद चेहरे पर स्क्रब किया जाता है क्योंकि जो आपके चेहरे पर ओपन पोर्स है या चेहरे पर पिंपल्स निकलते हैं वह अच्छे से ठीक हो जाए|फेशियल करना चाहिए क्योंकि फेशियल चेहरे का एक मसाज होता है करने से आपके स्किन की जो डेड सेल होती है वह खत्म हो जाती है और चेहरा चमकदार और ग्लोइंग हो जाता है|
- चेहरे का फेशियल कराने से क्या होता है
- फेशियल कितनी बार कराना चाहिए
- फेशियल कराने के कितने दिन बाद ग्लो आता है
- फेशियल किस उम्र से शुरू करें
- फेशियल के फायदे और नुकसान
चेहरे का फेशियल कराने से क्या होता है
चेहरे का फेशियल कराने सेना केवल आपके चेहरे स्किन पर ग्लो आता है बल्कि यह चेहरे को दी क्लीन करने के अलावा टोनिंग और मासुराइजिंग भी करती है|
फेशियल करने से आपके चेहरे को टोंड लाने के अलावा ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने का काम करता है इसी वजह से आपके चेहरे की स्थिति हेल्दी बनी रहती है. क्योंकि एक उम्र के बाद आपके चेहरे को फेशियल की जरूरत पड़ती है क्योंकि फेशियल से चेहरे के दाग धब्बे और ब्लैक स्पॉट पिंपल यह सारी चीजें खत्म हो जाती है आपको इसके लिए किसी स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती यह सारी चीजें फेशियल से ही खत्म हो जाती है|
फेशियल कितनी बार कराना चाहिए
ऐसा माना जाता है कि Expert का माने तो आपको 1 महीने में एक बार फेशियल करवा लेना चाहिए लेकिन जैसे ही आपकी थोड़ी सी उम्र भर जाए तो आपको इसकी संख्या बढ़ा देनी चाहिए मतलब कि महीने में आपको दो बार करना चाहिए,क्योंकि इससे आपके चेहरे की टाइटनेस बरकरार रहेगी|
दोस्तों अगर आप हर 28 दिन बाद फेशियल कराते हैं अपने चेहरे पर तो आपका चेहरा काफी मुलायम और साफ दिखता है,और आप जवान दिखते हैं| इसलिए अगर आपकी थोड़ी उम्र ज्यादा है|तो आप 28 दिन के अंदर या महीने में दो बार भी अपने चेहरे पर फेशियल करा सकते हैं यह आपके लिए लाभदायक है|
फेशियल कराने के कितने दिन बाद ग्लो आता है
फेशियल के तुरंत बाद ही आपका चेहरा ग्लोइंग दिखाई देने लगता है क्योंकि फेशियल के दौरान आपकी स्किन को हिंदी ट्रीटमेंट दिया जाता है जिसके बाद उनके 2 से 3 दिन तक फेशियल के glow लेने में लग जाते हैं लेकिन अगर आप फेशियल के बाद फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फेशियल का असर भी बेअसर हो सकता है इसलिए फेशियल के बाद कुछ दिनों तक अपना चेहरा कैसे साफ करें|
2-48-72 घंटे बाद आप की स्कीम हाइड्रेट रहती है क्योंकि उस दौरान ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा हुआ होता है|3-28-48 दिनों के बाद कोशिकाएं दोबारा से बने लगते हैं और इस दौरान दोबारा फेशियल लेने से ज्यादा लाभ मिलता है|
फेशियल किस उम्र से शुरू करें
दोस्तों फेशियल करने का कोई एग्जैक्ट उम्र नहीं है लेकिन एक्सपर्ट का माने तो ऐसा माना जाता है कि फेशियल अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो मिनिमम 16 वर्ष से आप फेशियल शुरू कर सकते हैं मतलब अपने चेहरे पर फेशियल करा सकते हैं उससे पहले नहीं क्योंकि आप उससे पहले बहुत कम उम्र में होते हैं जिससे स्किन काफी मुलायम और नरम होता है इसलिए आप जब भी अपने चेहरे पर फेशियल कराना चाहते हैं तो आप 16 साल के बाद से ही शुरू करें जो आपके लिए काफी बेनिफिशियल और लाभदायक होगा|| 16 लड़कियों की उम्र होती है जिसमें हारमोंस में बदलाव आने लगते हैं इस उम्र में तीन हार्मोन कम होने लगते हैं जिससे त्वचा का रंग तो एक समान रहता है लेकिन ऑयल ज्यादा निकलता है इससे पिंपल वाइट और ब्लैक हेड्स की समस्या होने लगती है तो इस उम्र में आपको इस तरह की अपने Skin का ख्याल रखना चाहिए|
फेशियल के फायदे और नुकसान
किसी भी कार्य का दो पहलू होता है उसी तरह से फेशियल के भी फायदे और नुकसान अगर आप कोई भी चीज जरूरत से ज्यादा करते हैं तो उसके आपको फायदे भी मिल सकते हैं और नुकसान भी तो मैं यहां आपको फेशियल के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रही हूं आप इस लेख में अंतर बने रहे|
फेशियल के फायदे: फेशियल करने से आपके चेहरे की स्किन टाइट होती है ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है चेहरे में चमक पैदा होता है चेहरा काफी ग्लोइंग हो जाता है|
फेशियल कराने से चेहरे के लिए डेड स्किन खत्म हो जाते हैं चेहरे से दाग धब्बे एक्ने पिंपल्स सब खत्म हो जाते हैं और चेहरा चमकदार और खूबसूरत दिखने लगता है,और
आपका उम्र अगर ज्यादा है तो आप कम उम्र के दिखाई देते हैं क्योंकि आपका स्किन काफी मुलायम हो जाता है|
फेशियल के नुकसान: किसी भी अन्य उपचार की तरह फेशियल भी कभी कभार साइड इफेक्ट के साथ आता है जैसे कि हल्की-फुल्की खुजली चेहरे पर लालिमा या तो कील मुंहासे के निशान जैसे साइड इफेक्ट हो जाते हैं.
Disclaimer:यहां पर मुहैया सभी जानकारी या मान्यता सिर्फ जानकारियों पर आधारित है किसी भी जानकारी या मान्यता का हमारी वेबसाइट पुष्टि नहीं करता है. किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.