नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बताएंगे कि सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चिट चिट की आवाज कहां से और क्यों आती है दरअसल दोस्तों अक्सर आपने यह फुल किया होगा कि अब जब भी ऑफिस या अपने किसी काम से लौट के बाद घर में आकर अपने स्वेटर को उतरते हैं तो उसमें से एक खास किस्म की आवाज आती है और क्यों ?
ध्यान देने वाली बात यह भी है की स्वेटर पहना समय यह आवाज बिल्कुल भी नहीं आती है जिसके बाद से दोस्तों आपका मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर यह ध्वनि आती कहां से है और उत्पन्न कैसे होती है तो दोस्तों आज की अपने इसी वीडियो में हम आपको इसी खबर के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए जान लेते हैं
सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चिट चिट की आवाज क्यों होती है?

सर्दियों में जब हम ऊनी स्वेटर पहना हैं तो वह हमारे शरीर से रगड़ने पर अवशोषित हो जाते हैं जब उन कपड़ों को हम अपने शरीर से उतरते हैं तो वह आवेशों के आकर्षण और प्रतिकर्षण के कारण चिड़चिड़ा की आवाज आती है

लेकिन जब कहीं देर तक स्वेटर पहन रहने के बाद जब हम उसको उतारने हैं तो उसमें चिट चिट की आवाज आती है और अगर आप स्वेटर को अंधेरे में उतरते हैं तो आपको कुछ चमकता हुआ भी दिखता है तो दोस्तों ऐसा क्यों होता है चलिए मैं बताता हूं दरअसल दोस्तों यह घटना सिंथेटिक वूलन के स्वेटर में ज्यादा होती है सिंथेटिक वूलन के जैसे लगातार शरीर से घर्षण के कारण स्टैटिकली चार्ज हो जाते हैं और उनके अंदर बहुत कम मात्रा में विद्युत स्टोर हो जाती है और जब हम स्वेटर उतरते हैं तो आवेश का त्वचा के संपर्क में आने के कारण स्पार्क होता है और आवाज के साथ थोड़ी बहुत रोशनी भी उत्पन्न होती है |
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकारी काफी पसंद आई होगी और आपको यह पता भी चल गया होगा कि सर्दियों में स्वेटर उतरते समय चिट चिट की आवाज क्यों होती है तो हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक कमेंट और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल जाए की स्वेटर में चिट चिट की आवाज क्यों होती है धन्यवाद