हमारे पुराणों में भी सपनों के बारे में कई सारी बातें की गई है। सपने का जिक्र हर जगह पर किया गया है। सपने में हमें कुछ ऐसी ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जिनका अलग अलग इशारा हो सकता है। कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमें अशुभ फल देते हैं और कुछ सपने हमें किसी अनहोनी का इशारा देते हैं। स्वप्नों की यह सभी घटनाएं वास्तव में हमारे जीवन से जुड़ी हुई होती है और साथ ही हमारे भावी जीवन का भी संकेत देती है।
ऐसे ही सपने में छोटे बच्चे को हंसते मुस्कुराते हैं रोते हुए देखना हमें कोई ना कोई बात का इशारा देता है। यह एक ऐसा सपना है जिसे कभी ना कभी आपको भी जरूर आया होगा। तो चलिए जानते हैं सपने में छोटे बच्चे को देखने का शुभ या अशुभ क्या संकेत हो सकता है।
सपने में हंसता हुआ बच्चा देखना (Sapne Mein hanste hue bacche ko dekhna)
सपने में छोटे बच्चे को हंसता मुस्कुराता हुआ देखना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपको कोई सकारात्मक समाचार मिलेंगे। कुछ अप्रत्याशित खबरें या कुछ नया करना और कुछ ऐसी बातें होगी जो आपको नया काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। सपनों का मतलब होता है कि जल्द ही आपके घर में खुशियां आने वाली है। छोटे बच्चे को हंसता हुआ देखना इस बात का इशारा है कि आपका कोई रुका हुआ काम जल्दी ही पूरा होगा और आप को बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं अगर आप नया बिजनेस या नौकरी करने शुरू करने वाले हैं तो इसमें भी आपको सफलता मिलेगी।
सपने में छोटे बच्चे को देखना (Sapne Mein chhote bacche ko dekhna)
आप सपने में ऐसा बच्चा देखते हैं जिसका आपके साथ कोई भी रिश्ता नहीं है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्दी आपको बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जब भी आप कोई ऐसा सपना देखते हैं तो यह आपकी सुख-समृद्धि का इशारा है साथ ही यह इस बात का संकेत देता है कि आपके सारे बिगड़े काम बनने वाले हैं। इसके अलावा आपकी कोई ऐसे काम की पूर्ति होगी जिसका आप सालों से इंतजार कर रहे थे। इस लिए अगर आप सपने में किसी छोटे बच्चे को देखते हैं तो आपको प्रसन्न होना चाहिए।
सपने में बच्चे को रोते हुए देखना (sapne mein bacche ko rote hue dekhna)
सपने में छोटे बच्चे को रोते हुए देखना बड़ा ही शुभ सपना है। अगर कोई महिला सपने में रोते हुए बच्चे को देखती है तो यह इस बात का इशारा है कि उसकी संतान की इच्छा जल्द ही पूरी होगी। वैसे सपने में छोटे बच्चे को रोते हुए देखना इस बात का इशारा है कि आपने अपने भविष्य के लिए जो भी योजना बनाई है उसमें आप सफल होने वाले हैं या यह सपना आपको किसी बीमारी का संकेत देता है। अगर आप किसी नवजात शिशु को रोता हुआ देखते हैं तो इस बात का इशारा है कि जल्द ही आपको किसी दर्दनाक क्षण का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा सपने में छोटे बच्चे को रोते हुए देखना व्यावसायिक जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन का भी संकेत देता है।
सपने मे बच्चे को दौड़ते हुए देखना (sapne mein bacche ko daudte hue dekhna)
सपने मे बच्चे को दौड़ते हुए देखने का मतलब है कि आपके जीवन में बड़ा बदलाव होने वाला है। सपने में नवजात को गोद में लिए हुए हैं तो जल्द ही किसी करीबी के घर बच्चे के जन्म की खुशखबरी मिलेगी।
सपने में जुड़वा बच्चे देखना (sapne mein judva bacche dekhna)
अगर आप अपने सपने में जुड़वा बच्चे को देखते हैं तो यह इस बात का इशारा है कि आपको जल्दी आपकी नौकरी में प्रमोशन मिलने वाला है। वहीं अगर आप निःसंतान दम्पति हैं और आपको ऐसा सपना आता है तो यह आपको बच्चे के जन्म का शुभ संकेत देता है।
(डिस्क्लेमर: सपने में बच्चों को अलग मुद्रा में देखना कुछ बातों का इशारा करता है। इन सपनों का मतलब होता है कि आपके जीवन में जल्द बदलाव होने वाले हैं। हमने यह जानकारी विभिन्न माध्यमों से एकत्रित करके लिखी है। इसके सच होने की या सटीक होने की जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं।)