सपने में कौवा देखना SAPNE MEIN KAUWA DEKHNA

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज आपको सपने में कौवा देखता है तो उसका क्या फल होता है यह हम आपको बताने जा रहे हैं जब रात में सोते समय सपने देखते हैं तो हमारे उन पर कोई कंट्रोल नहीं होता सपने हमें कभी भी कहीं भी पहुंचा देते हैं कभी सपने हमारी पसंद के आते हैं तो कभी बुरे आते हैं सपने में जब भी कोई बुरी चीज दिखाई देती हो तो इसका असर हमारे जीवन पर पड़ता है लेकिन सपना अच्छा हो या बुरा संकेत अलग-अलग होते हैं आईए जानते हैं कि अगर आप सपने में कुआं देखते हैं तो भविष्य के लिए क्या संकेत मिलते हैं 

सपना में हमें ऐसी चीज दिखाई देती है अक्सर इसके बारे में हमेशा हम सोचते रहते हैं सपने में हर एक चीज को देखने का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है शास्त्रों के अनुसार साथ ही की सपने को देखना और किस बात का प्रतीक होता है इसकी भी जानकारी दी गई है आइए जानते हैं कि सपने में कौवे को देखने का क्या संकेत होता है 

सपने में कौवे का दिखना होता है अशुभ?

स्वप्न शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में कुएं को देखा है तो यह एक अशुभ सपना मर जाता है इस सपने का मतलब है कि आपकी किसी से लड़ाई या फिर झगड़ा हो सकता है यह सपना लड़ाई और झगड़े का संकेत देता है इस सपने से आपको सतर्क रहने की जरूरत है 

सपने में कौवा को उड़ते हुए देखना

शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में कौवे को उड़ता हुआ देखा है तो यह सपना एक शुभ सपना माना जाता है इस सपने का मतलब है कि उसे जल्दी ही लाभ होने वाला है यानी कि उसे धन की प्राप्ति होने वाली है यह सपना एक अच्छा सपना माना जाता है

सपने में कौवा जाल में फंसा हुआ देखना

यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी कौवे को जाल में फंसा हुआ देखा है और यह देखा है कि वह किसी तरह उसे जल से मुक्त होने में कामयाब होकर उड़ जाता है तो उस व्यक्ति को अपने दुश्मनों पर जल्दी ही विजय हासिल होगी कुल मिलाकर यह सपना भी एक अच्छा सपना माना जाता है

सपने में कौवे को सिर पर बैठे देखना

शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद के ऊपर या फिर अपने किसी रिश्तेदार के सिर पर कौवे को बैठे देखा है तो यह एक अशुभ संकेत माना गया है शास्त्रों के अनुसार इसका मतलब है कि आपका कोई ना कोई दुश्मन आप पर नजर बनाए हुए हैं कुल मिलाकर आपको इस सपने से सतर्क रहने की आवश्यकता है 

  • मरा हुआ कौआ देखना 
  • सपने में कौवा उड़ते हुए देखना 
  • सपने में कौवा का झुंड देखना 
  • सपने में कौआ को काटते हुए देखना 
  • सपने में काला कौआ देखना 
  • सपने में कौवा देखना क्या होता है 
  • सुबह-सुबह कौआ देखना 
  • सपने में कौवा सिर पर बैठना

सपने में कौवे का झुंड देखना

शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में कौवे का झुंड बनाकर उड़ते हुए दिखाई देता है और यह देखा है कि उनमें से कोई एक हुआ उसके पास आकर कोई फल गिर रहा है तो व्यक्ति को बेटे या फिर धन की प्राप्ति होगी

सपने में मरा हुआ कौवा देखना

यदि कोई व्यक्ति सपने में मरा हुआ कौवे देखा है तो यह एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है यह आपके जीवन में चल रहे बहुत से क्लेशों और बीमारियों को खत्म होने की ओर इशारा करता है और जो मनोकामना आपकी जल्दी ही पूरी होने वाली है|

सपने में अपने घर पर मरा हुआ कौवा देखना

अगर कोई सपने में अपने घर पर कुएं को मरा हुआ कौवे देखा है तो यह सपना बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आप जो भी परेशानियों से जूझ रहे हैं वह अब खत्म होने वाली है और आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है और अब आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं तो आपको उसमें सफलता मिलेगी

सपने में एक कौवा देखना

शास्त्रों के अनुसार अगर आपको भी सपने में एक कौवा दिखाई देता है या फिर आप सपने में एक अकेले कोई को उड़ते हुए देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपको अपना अगला साथी चुनते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है और वह जल्द ही आपके जीवन में आ रहा है

सपने में अपने घर के अंदर कौवे को देखना

अगर आप सपने में अपने घर के अंदर या फिर प्रवेश करते उड़ने वाले कुए को देखते हैं तो घर सुरक्षा और जमीन से जुड़े होने की भावना का प्रतिनिधित्व करता है सपने में कुआं देखने का मतलब यह भी हो सकता है कि अपने आपको अपने दूर के परिवार में किसी के बीमार होने या फिर मृत्यु का समाचार के बारे में बुरी खबर मिलने की संभावना है

“इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।”

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment