सपने में किसी दूसरे को चोट लगते हुए देखना जिंदगी में अलग-अलग सपने का अलग-अलग मतलब होता है. क्या आप भी अपने सपने को लेकर कंफ्यूज है? क्या
आप ने सपने में एक्सीडेंट होते देखा? ज्योतिष शास्त्र में सपनों के कई अर्थ बताया गया है| जानिए अपने सपने के बारे में आचार्य विक्रमादित्य से|
DREAM SCIENCE: हर किसी को सपने में तरह-तरह के सपने आते हैं क्या आपको भी तरह-तरह के सपने आते हैं|कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमारे मन में उलझन पैदा कर देते हैं. क्योंकि हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब होता है|क्योंकि हर सपना का कुछ न कुछ खास मतलब होता है उसी तरह से सपने में एक्सीडेंट होते देखना भी एक सपना है. ऐसे सपने शुभ संकेत के सूचक नहीं है|
क्या आपने सपने में देखा एक्सीडेंट?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने कई प्रकार के होते हैं लेकिन जब आप यह सपने में देखते हैं कि आप का एक्सीडेंट हो रहा है तो ऐसे सपने शुभ और अच्छे नहीं माने जाते हैं| अगर सपने में आप किसी भी वाहन जैसे कार बस ट्रक इत्यादि से एक्सीडेंट होते देखते हैं तो ऐसा सपना अशुभ माना जाता है क्योंकि इसके पीछे कई कारण है| ऐसे सपने आपकी जिंदगी में बहुत उथल-पुथल और उतार-चढ़ाव लाने वाला है आपकी जिंदगी में कुछ ऐसी घटने वाली है जो आपको काफी मुश्किल में डाल सकती है| ऐसे सपना किसी विपदा की ओर इशारा करता है| ऐसे सपने का मतलब होता हैकि आप किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने वाले हैं या तो आपकी जिंदगी में कुछ अशुभ होने वाला है|
इससे बचने के उपाय
अगर आप हिंदू हैं तो नियमित हनुमान चालीसा की पाठ करें यदि आप किसी और धर्म से हैं तो आप अपने धर्म ग्रंथों के अनुसार इसका उपाय करें क्योंकि हर सपने का एक असर होता है और उसका उपाय भी होता है|
सपने में कार पर बैठना
कभी-कभी हम सपने में खुद को कार पर बैठना बैठता हुआ देखते हैं| असल जिंदगी में कार हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है क्योंकि कार में बैठकर हम कहीं भी आसानी से जा सकते हैं| कार हमारे लिए बहुत ही उपयोगी और प्रभावशाली चीजें हैं| इससे हम बहुत आसानी से यहां से वहां जा सकते हैं इसलिए सपने में कार देखना शुभ माना जाता है|
सपने में कार चलाते देखना
कभी-कभी हम देखते हैं कि सपने में हम कार चला रहे हैं ऐसे सपने सबके लिए मुहूर्त शुभ होता है| माना जाता है कि अगर आप अपने सपने में यह देख रहे हैं कि आप तो कार चला रहे हैं तो ऐसे सपने आपके जीवन में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है आपके जिंदगी में बहुत ही जल्द तरक्की उन्नति हो सकती है| इस समय आपका कारोबार भी आगे बढ़ सकता है|
अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो उसमें आपको पदोन्नति प्राप्त हो सकती है इस तरह से देखा जाए तो सपने में कार चलाना बहुत ही सुखद और शुभ सपना माना जाता है|
सपने में दूसरों का एक्सीडेंट देखना
सबने विज्ञान के अनुसार अगर आप सपने में एक्सीडेंट होते हुए देखते हैं किसी और का भी तो मान लीजिए सपना तो अशुभ माना जाता है पर विज्ञान के हिसाब से सपने का कोई महत्व नहीं होता यह दिमाग की एक्टिविटी होती है जब हम सोते हैं तब हमें सपने दिखाई देते हैं हमारा जो दिमाग है वह रात में सपने देखता है यह नेचुरल सभी के साथ होता है