रेस्टोरेंट स्टाइल बटर चिकन रेसिपी हिंदी में Restaurant Style Butter Chicken Recipe In Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारे इस पोस्ट में आपका स्वागत है दोस्तों आज हम आपको रेस्टोरेंट स्टाइल बटर चिकन रेसिपी बताने जा रहे हैं जो की बहुत ही जबरदस्त है हां आई जानते हैं इसे बनाने का तरीका

बटर चिकन को मैग्नेटिक करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि बता रोड टमाटर का फ्लेवर इसे बहुत ही स्वादिष्ट बना देता है इसमें बेसिकली बटन के साथ लाल मिर्च हरी मिर्च अदरक को क्रीम डाली जाती है बटर चिकन एक पॉपुलर डिश है जो रेस्टोरेंट में काफी मिलती है यह ग्रेवी के साथ स्टफ किए गए स्टैंडर्ड चिकन की एक विशेष तरह की डिश है जो की बहुत ही स्वादिष्ट बनती है बटर चिकन का स्वाद बहुत ही मजेदार होता है इसे लोग आमतौर पर तीखा और मसालेदार स्वाद के साथ खाना बहुत पसंद करते हैं 

बटर चिकन बनाने के लिए सामग्री

मक्खन

तेजपत्ता

इलायची

जीरा 

फ्रेश क्रीम

 तेल

टमाटर

अदरक लहसुन का पेस्ट 

हल्दी पाउडर

 लाल मिर्च पाउडर

 कसूरी मेथी

अदरक कटी बारीक हुई 

हरी मिर्च बारीक कटी हुई 

  • बटर चिकन रेसिपी हिंदी में
  • बटर चिकन मुख्य सामग्री
  • बटर चिकन रेसिपी
  • पंजाबी बटर चिकन बनाने का तरीका 
  • बटर चिकन हिंदी में 
  • बटर चिकन प्रोटीन 
  • Chicken recipe
  •  बटर चिकन बनाने का वीडियो

बटर चिकन बनाने की विधि

बटर चिकन बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल लेना है और उसे गर्म कर ले तेल गर्म हो जाने के बाद आप इस टाइम टेस्ट पत्ता इलायची और जीरे का तड़का लगा दें उसके बाद आप इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर थोड़ा सा भूल ले एक दो मिनट ढूंढने के बाद आप इसमें चिकन डालें और चिकन को अच्छे से ढूंढ ले गोल्डन फ्री होने तक चिकन को फ्री करें तथा अब एक पेन में मक्खन के साथ चिकन डालें और ब्लेड किए गए टमाटर और अदरक का पेस्ट भी डालें उसके बाद आप चिकन को कम से कम 5 मिनट तक पकने दे अब इसमें लाल मिर्च का पाउडर हल्का सा नमक स्वादानुसार नमक डालकर धीरे-धीरे चलाएं जब तक तेल अलग होने ना लगे तब तेल अलग हो जाए तो इसमें फ्री की हुई कसूरी मेथी डाले लगभग 1 मिनट तक बिल्कुल हल्की आंच पर इसे पकने दें इसके बाद आप इसमें क्रीम डालकर कुछ देर तक ढक कर पकाएं 

येलो आपका बटर चिकन बनकर तैयार है अंत में फ्रेश क्रीम और हरा धनिया छिड़ककर नान के साथ सर्वे कर सकते हैं यह बहुत ही मजेदार डिश है और आपको बहुत ही पसंद आने वाली है आप इसे एक बार अपने घर पर जरूर ट्राई करें

उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह बटर चिकन की रेसिपी बहुत पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूले धन्यवाद 

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment