हमेशा से आप अपने गांव बस्ती आज पड़ोस में बहुत आसानी से आपने यह शब्द सुना होगा टोना टोटका तो दोस्तों आज आप समझ जाएंगे कि टोटका क्या होता हम आपको अपने आर्टिकल में बहुत ही अच्छे और विस्तार से सरल तरीके से बताने वाले हैं टोटके के बारे में अगर आप ने इंटरनेट पर या गूगल पर ऐसा कुछ सर्च किया है कि रास्ते में टोटका देखने से क्या होता है या टोटका देखने का क्या मतलब होता है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आएं अब हमारा आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद किसी और आर्टिकल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
आपकी जानकारी के लिए हम बता देते हैं क्या करते हैं आप रास्ते में टोटका देखते हैं तो आप को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि टोटका कोई ऐसी बुरी चीज नहीं या कोई ऐसी आफत नहीं है जो आप पर मात्र देखने से ही लग जाएगी बहुत से लोग टोटके को देख कर ही डर जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है टोटका इतनी घातक और खतरनाक प्रक्रिया नहीं है जो मात्र हमें देखने से ही हमारे ऊपर सवार हो जाए हम पर लग जाए ऐसा नहीं होता है
आप जो रास्ते में टोटका देखते हैं यह बुराई को नष्ट करने के लिए किया जाता है जबकि इसके विपरीत टोना आपको कहीं नजर आया एक बहुत घातक चीज है इसे हमेशा बचाव रखना चाहिए|
Table of Contents
- 1 टोने और टोटके में क्या अंतर होता है |
- 2 रास्ते में चौराहे पर टोटका रखा देखें तो क्या करें |
- 3 चौराहे पर पड़े टोटके से निकले बचकर |
- 4 शव को छूने के बाद क्यों करते हैं स्नान |
- 5 मरे हुए जानवर को ऊपर से ना निकले |
- 6 रास्ते में पड़ा बालों का गुच्छा होता है बहुत खतरनाक इससे करें बचाव |
- 7 अगर चौराहे पर पूजा की सामग्री या भोजन रखा हो तो निकले बचके |
टोने और टोटके में क्या अंतर होता है |
टोटका- आप अपने मोहल्ले बस्ती आस-पड़ोस में सुनते चले आए टोना टोटका यह क्या होता है आज हम आपको बहुत ही विस्तार से समझाइएगे |
आपने देखा होगा पुराने पूर्वक कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें अशुभ मानते हैं जैसे कि अगर हम कहीं रास्ते से गुजर रहे हैं या हम किसी यात्रा पर जा रहे हैं और अचानक से कोई हमारे पीछे से चेक दे तो हम रुक जाते हैं|
या फिर हम किसी रास्ते से गुजर रहे हैं और हमारे आगे से बिल्ली रास्ता काट दे तो यह भी बहुत अशुभ माना गया है | लेकिन इन सब बातों के होते हुए इनका उपाय भी है जिसे हम टोटका कहते हैं जैसे कि अगर हम किसी रास्ते से गुजर रहे हैं और बिल्ली हमारा रास्ता काट देती है तो हम कुछ देर के लिए रुक जाएं तो यह टोटका है |
हम किसी यात्रा पर जा रहे हैं कोई हमारे पीछे से छींक दे | तब हम कुछ समय के लिए रुक जाते हैं हमारा ऐसा करना भी एक टोटका है |
टोना-टोना टोटके का ही जटिल रूप है जो किसी विशेष कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें इसको करने के लिए पूरी विधि विधान से किया गया तरीका अपनाया जाता है |
जैसे कि आप किसी मरने वाले की शव यात्रा में शामिल हो गए हैं तब उसके बाद आपको पानी पीना चाहिए या फिर दही खाना यह सब टोटका कहलाता है |
ज्योतिष पंडित तो साधु फकीर बाबा आदि टोने का प्रयोग किसी दुश्मन या शत्रु को हानि पहुंचाने के लिए करते हैं |जबकि टोटके का प्रयोग टोने को काटने के लिए किया जाता है|
उम्मीद करता हूं आप बेहतर तरीके से समझ गए होंगे कि टोना किसी को हानि पहुंचाने के उद्देश्य किया जाता है और जबकि इसके विपरीत टोटके का प्रयोग उसको काट करने के लिए किया जाता है|
ज्योतिष पंडित साधु तांत्रिक फकीर बाबा जब यह लोग किसी पर टोना करते हैं हनुमान चालीसा गायत्री मंत्र या फिर अन्य मंत्रों का जाप विधि विधान के अनुसार करते हैं और सही मुहूर्त और समय का प्रयोग करके करते हैं इनका समय तिथि सब कुछ नियत होता है|
उम्मीद करता हूं आप बहुत अच्छे से समझ गए होंगे कि जादू टोना और टोटके में क्या फर्क है या क्या अंतर है|
रास्ते में चौराहे पर टोटका रखा देखें तो क्या करें |
अगर आप कहीं रास्ते से गुजर रहे हैं और आपको टोने टोटके रखे दिख जाएं तो आप इनसे बचकर ही निकले आपने देखा कि टोने टोटके अगर कहीं होते हैं तो यह हमको बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं इनसे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा हमारे लिए कई मुसीबतों का कारण बन जाती है आमतौर पर इस तरीके के टोटके चौराहे पर देखने मिल जाते हैं या इन टोटकों से जुड़ी बहुत सी ऐसी चीज है जो हमें चौराहे पर नजर आ जाती हैं इनसे सावधान रहें |
ध्यान रहे अगर आप कहीं रास्ते से गुजर रहे हैं और आपके रास्ते में चौराया पड़ता है तो आप कभी भी चौराहे को बीच रास्ते से पार ना करें| हमेशा चौराहे के दाएं या बाएं साइड होकर ही चौराहे को पास करें |
आज के समय में एजुकेटेड और शिक्षित लोग इस बात को नहीं जानते हैं प्राचीन समय में जो बुजुर्ग पूर्वज हुआ करते थे वह आज भी इन बातों को बताते हैं वास्तव में चौराहा राहु को रिप्रेजेंट करता है यदि राहुल को दर्शाता है और सभी लोग जानते हैं कि कुछ डायमेंशन को छोड़कर बाकी सभी राहुल नेगेटिव रोल में ही नजर आते हैं |
चौराहे पर राहु का असर पाया जाता है राहु बुद्धि भ्रमित कर देता है राहुल नेम आया है और यह हमें कंफ्यूज कराने में माहिर होता है यह हमारे माइंड को ब्लॉक कर देता है कहने का तात्पर्य यह है कि हमारी बुद्धि को नष्ट कर देता सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है इसलिए कहा भी गया है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि अर्थात जब बुरा समय आता है तो बुद्धि हमारी उल्टी काम करना शुरू कर देती है |
चौराहे पर पड़े टोटके से निकले बचकर |
अक्षर हमने देखा है कि जब हम किसी रास्ते से गुजरते हैं तो रास्ते में हमें चौराहे पर टोटके नजर आ जाते हैं लेकिन हमारे पूर्वजों का कहना है कि जब हम कहीं जा रहे हैं और हमें रास्ते में टोटके नजर आ रहे हैं तो हमें उन को लांघना नहीं चाहिए मतलब उनको पार नहीं करना चाहिए ऐसे टोटको में कुछ इस प्रकार की चीजें होती हैं क्या हमें उन से नकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो जाती है और वह हमें फिर परेशान करने लगती है|अगर आप फिल्म देखते हैं तो शायद आपने देखा ही होगा भूत प्रेत वाली फिल्मों में दिखाया गया है कि टोटका मांगने से किस तरह आत्म प्रेतात्मा यानी कि नकारात्मक ऊर्जा दूसरे के शरीर में प्रविष्ट हो जाती है| इसीलिए हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि कहीं अगर आपको टोटका नजर आता है तो उससे बचकर ही निकले |
शव को छूने के बाद क्यों करते हैं स्नान |
सनातन धर्म में शास्त्रों के अनुसार किसी मृत व्यक्ति को छू लेने से व्यक्ति अपवित्र हो जाता है ऐसा आपने सुना होगा इस वाक्य में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं |
सनातन धर्म में शास्त्रों के अनुसार यह माना गया है कि किसी मृत व्यक्ति को छू लेने से शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है|
इसलिए आपने अक्सर देखा और सनातन धर्म में शव यात्रा से लौटने के बाद स्नान किया जाता है ताकि वहां की मिट्टी समाप्त हो जाए यानी नकारात्मक ऊर्जा जो हमारे शरीर के साथ आई है वह समाप्त हो जाए इसके अलावा बहुत सारी ऐसी व्यक्ति या हमारे शरीर में उत्पन्न हो जाते हैं जिससे हमारे शरीर में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है|
इसलिए स्नान करना बहुत ही अच्छी बात है अगर आप भी कहीं किसी की शव यात्रा में शामिल होते हैं तो वहां से लौटने के बाद तुरंत स्नान करें |
मरे हुए जानवर को ऊपर से ना निकले |
ध्यान रखें यदि आप किसी रास्ते से गुजर रहे हैं वहां आपको कोई मरा हुआ जानवर नजर आता है तो उसके ऊपर से कभी ना निकले ना ही अपना कोई बाहर निकाले वह इसलिए क्योंकि मरा हुआ है जानवर नेगेटिव एनर्जी अर्थात नकारात्मक ऊर्जा को छोड़ता है ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा का असर आप पर पड़ सकता है और यह आपके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है|
रास्ते में पड़ा बालों का गुच्छा होता है बहुत खतरनाक इससे करें बचाव |
सनातन धर्म में शास्त्रों के अनुसार शुभ मुहूर्त और सकारात्मकता के बारे में बहुत सारी बातें कही गई है अगर आप किसी रास्ते से गुजर रहे हैं| और आपको रास्ते में निकलते समय बालों का गुच्छा नजर आता है तो आप इनसे बचकर निकले,क्योंकि यह होता है बहुत अपवित्र इसको कभी भी लांघना नहीं चाहिए|
और इससे हमेशा बचकर निकलना चाहिए कभी भी इसके ऊपर से ना निकले क्योंकि बाल नकारात्मक ऊर्जा को छोड़ते हैं और इन पर राहु का सीधा प्रकोप होता है|
इसलिए आप कभी भी बालों के बच्चों को लांग करना निकले और कोशिश यह करें कि अपनी लंबाई के बराबर की दूरी बनाकर इनसे निकले |
आपने देखा होगा इसी तरह रास्ते में कई बार आपको चौराहे पर तरह-तरह के कांटे दिखाई दे जाते हैं बालों के साथ वह इसलिए क्योंकि तांत्रिक अपने उपायों में कांटे और बालों का प्रयोग करते हैं इसलिए अगर आपको कहीं ऐसा कुछ नजर आता है तो उस चौराहे या रास्ते से साइड होकर निकले और उसको लहंगे नहीं अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही दुखदायक होगा |
अगर चौराहे पर पूजा की सामग्री या भोजन रखा हो तो निकले बचके |
अक्सर आपने देखा ही होगा कि जब हम चौराहे पर से गुजरते हैं तो हमें पूजन सामग्री यानी की पूजा की सामग्री या फिर भोजन रखा हुआ दिखाई दे जाता है अगर ऐसा कहीं आपको नजर आता है|
तो आप उससे बचकर निकले दरअसल सनातन धर्म में ऐसा मानना है कि उनके पूर्वजों के लिए भोजन रखने का विधान है और चौराहे पर ऐसा करना राहु को रिप्रेजेंट करता है उनसे दूरी बना कर रखना चाहिए|
अगर आपको कहीं जली हुई लकड़ी दिख जाए तो उसे पार नहीं करना चाहिए अर्थात कहने का तात्पर्य यह है कि उसे लांग ना नहीं चाहिए क्योंकि यहां से भी नकारात्मक ऊर्जा निकलती है जो पार करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब कर देती है|
अगर आपको हरी मिर्च नींबू चौराहे पर नजर आता तो उससे भी बचकर निकले अक्सर ऐसा होता है कि कुछ लोग बच्चों या बड़ों की नजर उतार कर नींबू चौराहे पर रख देते हैं|
उसे लांघना भी बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है यदि आप ऐसी किसी नकारात्मक चीज के ऊपर से धोखे से निकल जाएं तो आप अपने इष्ट देव को याद जिसको भी मानते हैं उसके 11 बार उसका नाम लेकर या फिर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए निकल जाए अगर आप ऐसा करते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा का असर आप पर नहीं होगा |
DISLCLAIMER:- हमारी वेबसाइट किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करती है| इस पर समस्त जानकारी इंटरनेट के माध्यम से रिसर्च करके पब्लिश की जाती है| अपना कोई भी कार्य करने से पहले अपने किसी नजदीकी सलाहकार से संपर्क करें |