मेकअप करने का सही तरीका (MAKEUP KARNE KA SAHI TARIKA)

कई बार हमें मेकअप का शौक होता है लेकिन यह नहीं पता होता कि मैं पहले क्या लगाएं और बाद में क्या लगाएं मेकअप करने की प्रोसेस स्टेप स्टेप बाय स्टेप होती है और आप किसी भी स्टेप को आगे या पीछे नहीं कर सकते

ज्यादातर औरतों को यह नहीं पता होता कि मेकअप करने का सही तरीका क्या होता है तो आज हम आपको एक सही तरीके से मेकअप अप्लाई करने का तरीका बताने वाले हैं तो आइए हमारे इस आर्टिकल में आप देखेंगे कि मेकअप करने का सही तरीका क्या होता है

STEP 1 CLEANSER  

मेकअप करते समय सबसे पहले आपको प्राइमर या कलर करेक्टर लगाना चाहिए मेकअप करते समय सबसे पहले आपको प्राइमरी या कलर करेक्टर लगाना चाहिए क्लींजर अप्लाई करने के बाद आपके चेहरे की गंदगी निकल जाएगी इसके लिए नेचुरल क्लींजर के रूप में आप दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं

STEP 2 TONER

टोनर स्किन का पीएच लेवल कंट्रोल करता है दोनों के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं

STEP 3 SERUM

आपको थर्ड स्टेप में सिरम लगाना है सिरम से आपकी स्किन मेकअप फिल्में प्रिपेयर हो जाती है और साथ ही इसे लगाने से  चेहरा साइन करने लगता है  सर्दियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेशन की जरूरत होती है ऐसे में आपको सिरम का यूज जरूर करना चाहिए

STEP 4 MOISTURIZER

आपको अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना कभी भी नहीं भूलना चाहिए आप अपनी पसंद का और अपने स्क्रीन साइज के अकॉर्डिंग मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए मेकअप से पहले

STEP 5 PRIMER

आपको अपने मेकअप का बेस अच्छा बनाने के लिए प्राइमर का यूज जरूर करना चाहिए मैं प्राइमर लगाने से आपका मेकअप लंबे समय तक लगा रहता है साथ ही आप अपनी स्किन टाइप के कोडिंग प्रायमर को लगा सकती हैं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप ऑयल वेल्स टाइमर को ही चुने

STEP 6 FOUNDATION

प्राइमर के बाद आपको अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाना चाहिए फाउंडेशन को आप डॉट लगाकर अप्लाई करेंगे शहजादा फाउंडेशन लगाने से बिल्कुल दूर रहें आप अपनी स्क्रीन पर एक लाइट सेट को ही चुने और एक ही फाउंडेशन लगाएं कभी-कभी आप ऐसा करते हैं कि आप सभी थोड़ा सा दूसरा फाउंडेशन लगा लेते हैं तो थोड़ा सा दूसरा इससे आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है तो ऐसे में आपको एक ही फाउंडेशन यूज़ करना चाहिए

फाउंडेशन लगाते टाइम होने वाली गलतियां

फाउंडेशन लगाते टाइम आपको बहुत सारी सावधानियां बरतनी चाहिए आइए हम बताते हैं कि फाउंडेशन लगाते समय कौन कौन सी गलतियां करने से बचें

  • फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को मॉश्चराइज न करना।
  • प्राइमर न लगाकर सीधे स्किन पर फाउंडेशन अप्लाई करना।
  • फाउंडेशन को बहुत ज्यादा ब्लैंड करना या न करना।
  • फाउंडेशन को रगड़ते हुए ब्लैंड करना।
  • फाउंडेशन को ऊपर से नीचे की ओर ब्लैंड करना। इसे हमेशा नीचे की ओर ब्लैंड करें।
  • फाउंडेशन लगाने के बाद बनाना पाउडर लगा कर इसे सेट न करना।
  • फाउंडेशन लगाने के लिए बहुत ही धैर्य के साथ इसे ब्लैंड करना चाहिए, क्योंकि इसकी खूबसूरती तभी निखरती है।

STEP 7 CONCEALER

 आपको चेहरे के डार्क सर्कल को ढकने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए कंसीलर का  यूज करने से पहले आपको अंडर आई क्रीम जरूर यूज़ करनी चाहिए

STEP 8 COMPACT POWDER

 आपको कंसीलर यूज करने के बाद अपने चेहरे पर कंपैक्ट यूज करना चाहिए कॉन्पैक्ट अप्लाई करने से स्किन में जो भी एक्स्ट्रा ऑयल होता है वह दूर हो जाता है जिससे कि मेकअप टिका रहता है

STEP 9 BRONZER 

आपको फाउंडेशन लगाने के बाद  चेहरा एक जैसा नजर आता है ऐसे में चेहरे को शेप देने के लिए ब्राउज़र अप्लाई करना बहुत जरूरी होता है

STEP 10 BLUSHER

अगर आप चाहती हैं कि आपके चीक थोड़े पिंक पिंक लगे तो आप अपने गालों पर ब्लास्ट लगा सकती है BLUSH अप्लाई करने के बाद करने के बाद आपका चेहरा ज्यादा अच्छा दिखेगा

STEP 11 EYESHADOW

सभी स्टाफ को फॉलो करने के बाद आपको अब अपनी EYES पर ध्यान देना है आपको आंखों का मेकअप करना है आप सबसे पहले आईशैडो लगाएं फिर आई लाइनर और मस्कारा लगाने

STEP 12 LIPSTICK

मेकअप के सारे स्टेप फॉलो करने के बाद सबसे लास्ट में आपको लिपस्टिक लगाना है यह सबसे मेन काम होता है मेकअप का लिपस्टिक नहीं लगाएंगे तो मैं खुद कर लूंगा तो आपको ऐसे में अपने DRESS के हिसाब से लिपस्टिक लगा लो या फिर आप अपनी पसंद  की LIPSTICK लगा सकती है लिपस्टिक लगाने के बाद आपका मेकअप पूरा होता है और अब आप किसी मेकअप सेटिंग स्प्रे से इसी सेट कर सकते हैं 

STEP 13 MAKEUP SETTING SPRAY

सबसे लास्ट में आपको मैं सेटिंग स्प्रे का  यूज करना है इससे आपका मेकअप लंबे समय तक लगा रहेगा

दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर कमेंट करना ना भूलें और मेकअप पिया ब्यूटी से रिलेटेड जुड़ी जानकारी जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहे T5HANK YOU

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment