मटर पुलाव बनाने का तरीका (MATAR PULAO BANANE KA TARIKA)

आज हम आपके लिए मटर पुलाव रेसिपी लाए हैं मटर पुलाव रेसिपी बनाना बेहद आसान है यह सभी लोगों को पसंद आता है आप भी मटर पुलाव बनाने की इस विधि को जरूर देखें और घर पर जरूर ट्राई करें  उम्मीद करती हूं कि मटर पुलाव बनाने की रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी

मटर पुलाव तो आइटम शादी पार्टी हो या कोई भी फंक्शन हो पुलाव आपको जरूर मिलेगा घर पर भी लोग अक्सर पुलाव बना कर खाना पसंद करते हैं पुलाव को पसंद करने की एक बड़ी वजह यह भी है कि इसमें कई तरह से बनाया जाता है पनीर पुलाव बनाया जाता है तो आज हम आपको मटर पुलाव बनाने  बता रहे हैं

सामग्री

  •  बासमती चावल
  •  हरी मटर के दाने
  •  4 से 5 लॉन्ग
  •  दो बड़ी इलायची
  •  दो तेजपत्ता
  • स्वादानुसार नमक
  •  एक टुकड़ा दालचीनी

मटर पुलाव बनाने की विधि

मटर पुलाव बनाने के लिए हमें सबसे पहले चावल को धोकर 1 से 2 घंटे के लिए भिगो देते हैं एक से 2 घंटे के बाद चावल का पानी निकाल देते हैं अब एक कड़ाही में घी गर्म करते है  तेल गर्म होने के बाद उसमें हींग जीरा और तेजपत्ता डालकर FRY कर लेंगे

उसके बाद इसमें सारे खड़े मसाले डालकर FRY पर लेते हैं अब इसमें आप हरी मटर डालकर मिक्स करें और हल्का सा फ्राई करिए उसके बाद आप इसमें चावल डालकर 2 मिनट तक भूनते हैं

फिर इसमें नमक और पानी डालकर ढक्कन से ढक दें थोड़ी देर के बाद धीमी आंच में 15 से 20 मिनट तक पकाएं बीच-बीच में इसे चलाते भी जाएं जब चावल पक जाए तो आप गैस के फ्लेम को बंद कर दें

एक कटोरे में एक चम्मच पानी लेकर फूड कलर खोल लीजिए और इसे चावल में बीच-बीच में डाल दिए मटका बनकर तैयार है

  • मटर पुलाव बनाने का आसान तरीका
  • मटर पुलाव बिरयानी
  • शाही पुलाव बनाने की विधि
  •  मसालेदार पुलाव बनाने की विधि
  •  Matar pulao recipe 
  • कुकर में पुलाव बनाने की विधि
  •  Masala matar pulao recipe
  •  Matar Pulao recipe Pakistani

कैसी लगी हमारी यह रेसिपी उम्मीद करती हूं मेरी याद आती थी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर मेरी यह रेसिपी आपको बहुत पसंद आई है तो आप मेरे पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment