बालो को काला घना और मजबूत बनाने के लिए घरेलु उपाय BALO KO KALA GHANA OR MAJBOOT BANANE KE LIYE GHARELU UPAY

बहुत सारे लोग अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए पता नहीं क्या-क्या करते हैं क्या आप भी ऐसे ही सोच रहे हैं कि कई प्रयोग करने से कोई रिजल्ट नहीं मिल पाता तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इन उपायों को अपनाकर भी अपने बालों को लंबा घना और मजबूत बना सकते हैं आइए जानते हैं कि उन घरेलू उपाय के बारे में तो आइए जानते हैं

आज के इस दौर में हर व्यक्ति अपने बालों को गिरते बालों को लेकर काफी परेशान है और टूटते और झड़ते हुए बालों को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान है महंगे और केमिकल युक्त शैंपू लेने से भी मजबूर हो गए हैं अगर आप भी घने और लंबे बाल चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों  को आजमाकर देखिए

बालों को काला घना और मजबूत बनाने के उपाय

जैतून का तेल

बालों को लंबा घना और मजबूत बनाने के लिए आपको जैतून के तेल से 3 दिन में एक बार रात को बालों की मालिश कर कर सोना चाहिए इससे बालों को हर तरह का पोषण मिलता है और बाल लंबे और मुलायम बनते हैं

 तिल का तेल

तिल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है आप तिल के तेल की मालिश बालों की जड़ों में कर सकते हैं इससे बाल घने हो जाएंगे

 नारियल का तेल और एलोवेरा जेल

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आपको नारियल का तेल और एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है और अब इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं जड़ों में भी लगाएं इससे बाल लंबे और घने होंगे

सरसों का तेल

सरसों के तेल को गर्म करके आप इस में नारियल का तेल और तिल का तेल मिला है और इस तेल की सिर में मालिश करें बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है इस तेल की आप जरूर मालिश करें

हिना मेहंदी

मेहंदी भी बालों को काफी पोषण देती है हफ्ते में आपको एक बार फिर मैं मेहंदी जरूर लगानी चाहिए यह बालों को कलरिंग भी देगी और बाल मुलायम भी होंगे और साथ-साथ आपके बालों का कलर खूबसूरत भी दिखेगा और शाइनी नजर आएंगे

अंडा मेहंदी और चाय की पत्ती का पानी

आपको मेहंदी में अंडा और चाय की पत्ती का पानी मिलाकर  बालों में लगाएं इससे बालों का कलर और भी अच्छा आएगा और अंडा लगाने से बाल बहुत सिल्की हो जाते हैं

 आंवले का तेल

आप चाहे तो आंवले का मुरब्बा खाएं नहीं तो कच्चा आंवला भी रोज खा सकते हैं आंवले का तेल बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होता है आंवले के तेल को बालों में मालिश करें इससे बाल लंबे और घने होते हैं

नारियल का तेल और नींबू का रस

नारियल के तेल में आप नींबू का रस मिलाकर लगाएं इससे आपके बाल लंबे घने और मजबूत बनेंगे

प्याज का रस

लंबे और घने बालों के लिए आप प्यास को पीसकर  उसका दो चम्मच रस निकालकर इस रस से अपने बालों की हल्के हाथों से मसाज करें और उसके 15 से 20 मिनट बाद आप अपने बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लें 

कॉफी का इस्तेमाल

कॉपी का इस्तेमाल करने से भी बालों को काला किया जा सकता है सबसे पहले आपको एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर उसे पकाना है और ठंडा होने के बाद इसको मेहंदी में मिलाकर अपने बालों पर लगाएं और मेहंदी लगाने के घंटा बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें इसका इस्तेमाल करने से आपके बालों को काला करने के लिए काफी फायदा नजर आता है और आपके बाल काले हो जाते हैं 

  • पतले बालों को घना बनाने के घरेलू उपाय
  •  बालों को घना बनाने वाला तेल
  •  बालों को घना बनाने के लिए क्या खाना चाहिए
  •  बालों को घना बनाने की दवा
  •  जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके girl
  •  बिना कुछ लगाए बाल बढ़ाने का तरीका 
  • बालों को घना कैसे करे १० दिन में
  •  बालों को जल्दी लंबा और घना करने

DISCLAIMER: हमारी इस पोस्ट में दिए हुए टिप्स और सुझाव केवल आप सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें 

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment