नमाज के बाद की दुआ हिंदी में NAMAZ KE BAAD KI DUA HINDI MEIN

अस्सलाम वालेकुम हमारे प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सीखेंगे की नमाज के बाद की दुआ कौन-कौन सी होती है तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं की नमाज के बाद की दुआ कौन-कौन सी होती है

पांचों वक्त की नमाज हर मुसलमान मार दिया फिर औरत पर फर्ज है जिसे किसी भी हाल में पूरा करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि नमाज ही वह कुंजी है जो हमें जन्नत तक लेकर जाएगी तो हम उसी नमाज के बाद पढ़ने की दुआ को बयां कर रहे हैं जिसे हर मोमिन को जानना बहुत ही जरूरी है और इस पर अमल करना भी बहुत ही जरूरी है 

नमाज के बाद पढ़ने की दुआ

यह दुआ नमाज के बाद पढ़ने की दुआ है यानीजो भी दुआ हम आपको बताने जा रहे हैं इसको किसी भी नमाज के बाद आप पढ़ सकते हैं

क्योंकि इस दुआ को पढ़ने से आपको दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाबी मिलने वाली है

रब्बाना आतिना फिद दुनिया हसानतौं वाफिल आखिरति हसानतौं वक़िना आजाबन्नार

तर्जुमा हिंदी में:-

“ऐ हमारे रब हमें दुनिया में नेकी और आख़िरत में भी नेकी दे और हमें दोज़ख के अज़ाब से बचा.”

  • सलाम के बाद की दुआ
  • नमाज के बाद की दुआ उर्दू में 
  • नमाज की दुआ हिंदी में 
  • नमाज के बाद की दुआ अरबी में 
  • जोहर की नमाज के बाद की दुआ 
  • फजर की नमाज के बाद की दुआ 
  • अजान के बाद की दुआ 
  • नमाज के बाद की दुआ कैसे मांगे

नमाज के बाद की दुआ मांगने का तरीका:-

सबसे पहले आपको नमाज के बाद की दुआ मांगने का तरीका पता होना चाहिए तो इसके लिए आपको सबसे पहले तीन बार अस्तगफिरुल्लाह यानी अस्तगफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली जमबिंव व अतुबू इलैही तीन बार पढ़ना है इसके बाद आपको एक मर्तबा आयतल कुर्सी पढ़ने है

इसके बाद आपको तीनों कुल पढ़ना है सबसे पहले सुरह इखलास फिर सुरह फलक इसके बाद सुरह नास पढ़ना है 

इसके बाद आपको 33 मर्तबा सुभानल्लाह फिर आपको 33 मर्तबा अल्हम्दुलिल्लाह पढ़ना है इसके बाद आपको 34 मर्तबा अल्लाह हू अकबर पढ़ना है

इसके बाद आपको ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला श रि क लहू लहूल मुल्कु व लहू लहम्दु व हु व अला कुल्ले शैईन कदिर पढ़ना है

तर्जुमा:-

अल्लाह के सिवा कोई भी माबूद नहीं वह तन्हा (अकेला) है उसका कोई शरीफ नहीं उसी के लिए मुल्क वह हम्द है उसी के हाथ में खैर और बरकत है वह जिंदा करता है और मौत देता है और वह हर शय पर कादिर है

आपने हमारी इस पोस्ट में यह जाना की नमाज के बाद कौन सी और किस तरह से दुआ की जाती है आपको यह मालूम हो गया होगा की नमाज अदा करने के बाद हमें कौन सी सूरत पढ़नी चाहिए और दुआ हमें किस तरह मांगनी चाहिए|

इसमें हमने आपको सभी दुआओं को आसानी से बताया था कि आप कम वक्त में अच्छे से समझ जाए हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को प्लीज लाइक कमेंट और शेयर करना ना भूले और इसे अपने दोस्त अहबाब तक जरूर पहुंचाएं और अपने नामाए आमाल में सवाब का इजाफा करें और साथ ही अपनी नेक दुआओं में भी हमें याद जरूर रखें

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment