अस्सलाम वालेकुम दोस्तों आज की हमारे इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताएंगे जादू से बचने की दुआ यानी की जादू खत्म करने की दुआ आज के जमाने में बहुत सारे लोग जादू करते हैं जिस इंसान को बहुत ज्यादा तकलीफ भी होती है और कभी-कभी तो उसकी जान भी चली जाती है
लेकिन हमारे अल्लाह ने कुरान के लिए काले जादू तोड़ने का बहुत ही बेहतरीन तरीका बताया है जो कि हम आसानी से कर सकते हैं फिर चाहे वह कितना ही खतरनाक से खतरनाक काला जादू क्यों ना हो अल्लाह ने चाहा तो काले जादू से आपको छुटकारा मिल जाएगा आज के जमाने में हर कोई एक दूसरे की खुशी से चलता है|
जादू खत्म करने का वजीफा—

काला जादू खत्म करने का बहुत ही बेहतरीन वजीफा आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं नीचे हम आप लोगों को बहुत ही मुकम्मल तरीके से इन वजीफा के बारे में बताएं अगर आप इन वजीफा को करते हैं तो आप काले जादू से जरूर निजात पाएंगे
11 दिन तक रोजाना गुरु करके सूरह फलक और सूरह नास को सो मर्तबा पढ़ कर पानी में दम करें और उसे पानी को मरीज को पिला दे काले जादू से छुटकारा पाएंगे ध्यान रहे की 11 दिनों में एक भी लोग नहीं करना है आपको लगातार 11 दिन तक इस अमल को करना है इंशा अल्लाह ताला के काले जादू से छुटकारा मिल जाएगा
11 दिन इस पिलाने से मरीज के जिस्म से और आपके घर से जन्नत का साया हमेशा के लिए निकल जाएगा और किसी भी तरह का कंधा अमन अगर किया होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा उसे सिपली जादू ऐसे तमाम जादू टोने से आपको छुटकारा मिल जाएगा|
सूरह फलक हिंदी में:-
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
मिन शर रिमा ख़लक़
वामिन शर रिग़ासिकिन इज़ा वकब
वमिन शर रिन नफ़फ़ासाति फ़िल उक़द
वमिन शर रि हासिदिन इज़ा हसद

सूरह नास हिंदी में-
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
कुल अऊजु बिरब्बिन नास
मलिकिन नास
इलाहिन नास
मिन शर रिल वसवा सिल खन्नास
अल्लज़ी युवस विसु फी सुदूरिन नास
मिनल जिन्नति वन नास
जादू खत्म करने की दुआ:-
यह दुआ पढ़ने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ना है और अव्वल और आखिर में 1111 मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ना है इस अमल को रोजाना शाम में 7 दिनों तक करना है और याद रहे एक भी लोग नहीं होना चाहिए नहीं तो आपको इससे कोई भी फायदा नहीं होगा—
अलिफ़ मलीक- अंता अल इलफी कूलूबिहिम मलीक
फिरवाना हामाना शाद-दा नामरुदा
आरदा दक्यानुसार जिनूना ला-ईना या माल उनाना
फि नारी जन्नाम दफा उम्मा रिसयानी अल खांनसी मिन जुनूदी वी इबलीसा।
उम्मीद करते हैं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल आप लोगो को काफी पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने आप लोगो को काला जादू तोडने की दुआ बताई है। और कुछ वजीफे बताए हैं जिनको अपना कर आप काले जादू को दूर कर सकते हैं।