चावल के आटे से क्या-क्या बनता है आइए जानते हैं चावल के आटे की रेसिपी क्या क्या है चावल का आटा बहुत ही अच्छा होता है खाने में पर उसके अलग-अलग तरीके से रेसिपी बनाए जाते हैं
चावल के आटे की रोटी तो अपने खाई होगी कितनी अच्छी लगती है पर दोस्तों क्या आपको पता है चावल के आटे का कई रेसिपी बनाया जाता है जैसे बहुत सारी चीज चावल के आटे की बनाई जाती है आपको जानकारी देंगे कि चावल के आटे की कौन-कौन सी रेसिपी बनती है
Table of Contents
चावल के आटे का क्या-क्या बनता है
सबसे पहले चावल के आटे की रोटी बनती है उसके बाद बहुत सारी चीज बनती है विस्तार से देखिए इस लिस्ट में आपको दिखाया है चावल के आटे की कौन-कौन सी रेसिपी बनती है,
चावल के आटे का डोसा | चावल के आटे का चीला |
चावल के आटे की मिठाई | चावल के आटे के कुरकुरे |
चावल के आटे के पापड़ | चावल के आटे की इडली |
चावल के आटे का ढोकला | चावल के आटे की पूरी |
चावल के आटे का नाश्ता | चावल के आटे का चिल्ला |
आटे का कॉफी रेसिपी में इस्तेमाल होता है आपको यह लिस्ट दिख रही होगी जिसमें मैंने बताया है कि चावल के आटे का आप क्या-क्या बना सकते हैं चावल के आटे से बने ऐसा टेस्टी नाश्ते जो आपको दिन भर की एनर्जी देंगे
चावल के आटे का डोसा कैसे बनाएं
चावल के आटे का डोसा बनाना सीखेंगे नीचे की तरफ आप देखें पूरी लिस्ट दे रखी है चावल के आटे का डोसा कैसे बनता है
डेढ़ कप चावल का आटा लेंगे |
दो चम्मच बेसन |
सभी को अच्छे से मिला देंगे |
दो चम्मच सूजी |
इसे भी मिला देंगे |
चार कप पानी डालना है |
छोटा चम्मच से इसका एक गोल बनाकर हम तैयार करेंगे |
जब गोल अच्छे से बन जाए तो तैयार रहे अपना डोसा बनाने के लिए |
एक बारी कटा हुआ प्याज डालें |
एक टमाटर बड़ी कटा हुआ डालें |
हरा धनिया कटा हुआ डालें हरी मिर्च डालें |
अच्छे से उसको खोल ले और नमक भी डालें और जरा भी डालें ताबे को गर्म करके उसके बाद दोसा बनाएं डोसे के ऊपर हल्का-हल्का तेल लगा देंगे अब दोनों तरफ से हल्का-हल्का सेक लेंगे हमारा डोसा बनाकर तैयार है |