घर पर पपीते का फेशियल कैसे करें (HOW TO DO PAPAYA FACIAL AT HOME)

ज्यादा देर धूप में रहने के कारण हमारी स्किन tan हो जाती है और की वजह से हमारी स्किन का रंग डार्क हो जाता है और चेहरा बेजान नजर आने लगता है इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं और कई लोग तो पार्लर में जाकर डिटेन फेशियल भी करवाते हैं लेकिन हर किसी के लिए पार्लर जाना पॉसिबल नहीं हो पाता ऐसे में हम आपके लिए पपीते का डिटेल फेशियल लाए हैं 

पपीते में पापा इन तत्व मौजूद होते हैं जो दाग धब्बों को हटाने के लिए काफी मददगार होते हैं पपीता हमारी स्किन की डीपी सफाई करता है और हमारे चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाता है इससे त्वचा की रंगत में काफी निखार आता है और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आता है तो आइए जानते हैं कि हम घर पर पपीते का फेशियल कैसे करें

STEP 1 CLEANSING

फेशियल का सबसे पहला स्टेप क्लींजिंग होता है क्लींजिंग चेहरे पर मौजूद धूल मिट्टी और डेड स्किन को हटाता है इससे आपकी स्किन साफ और चमकदार नजर आती है 

इसके लिए आपको एक चम्मच पपीते का गूदा निकालना है और उसमें दो चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें अब इसे कॉटन की मदद से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं करीब 5 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और उसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले

STEP 2 SCRUBBING

क्लींजिंग के बाद आपको चेहरे पर स्क्रब करना होता है इससे स्किन के बॉस में जो गंदगी होती है वह निकल जाती है और दाग धब्बों से भी काफी राहत मिलती है 

आप इसे बनाने के लिए आपको एक बाउल में मैच किया हुआ पपीता लेना है और एक चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच शहद मिला लें इन सब चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद  आप अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से दो से 3 मिनट तक मसाज करें और उसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें

STEP 3 MASSAGE

चेहरे की स्क्रब के बाद आपको फेशियल का स्टेप करना होता है इसके लिए आपको एक बार में दो चम्मच पपीते का गूदा लेना है और उसमें एक चम्मच शहद डालना है फिर एक चम्मच एलोवेरा जेल और कुछ नींबू के बूंदे नींबू का रस डालना है अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करे

मसाज करने से ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है इससे आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार नजर आएगी

STEP 4 FACE PACK

फेस पैक लगाना तो फेशियल का लास्ट स्टेप होता है मंगल फेस पैक बनाने के लिए आपको क्या करना है 

सबसे पहले आपको एक बाउल में नष्ट किया हुआ पपीता लेना है फिर एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच बेसन मिलाएं अब इसमें दो चम्मच कच्चे कच्चे दूध की मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें 

पपीता का फेस पैक लगाने से आपके चेहरे के दाग धब्बे और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है और यह साथ ही त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है

घरेलू ब्यूटी टिप्स शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स इन हिंदी
फेस ब्यूटी टिप्सघरेलू टिप्स
ब्यूटी टिप्स फॉर गर्ल्स कोरियन ब्यूटी टिप्स
फेस नेचुरल ब्यूटी टिप्सडेली फेस केयर टिप्स इन हिंदी 

DISCLAIMER : अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप किसी भी सामग्री का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment