आलू रिंग्स रेसिपी बच्चे काफी पसंद करते हैं आलू तो एक ऐसी सब्जी है जिसे हम बहुत सारी सब्जियां और स्नेक्स यहां तक के मिठाइयां भी बनाते हैं ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ नई रेसिपी आलू रिंग्स घर पर कैसे बनाएं जिसका नाम है पोटैटो रिंग्स यह खाने में बहुत ही टेस्टी और मजेदार होते हैं आप इसे सॉस या फिर किसी भी चटनी के साथ खा सकते हैं आईए जानते हैं इस रेसिपी को आप 20 से 30 मिनट में बना सकती हो तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं
सामग्री:
- उबले हुए आलू
- स्वादानुसार नमक
- जीरा पाउडर
- काली मिर्च पाउडर
- हल्दी पाउडर
- तलने के लिए तेल
बाजार जैसी आलू चिप्स कैसे बनाएं | चिप्स मसाला बनाने की विधि |
आलू की चिप्स बनाने की विधि | फिंगर चिप्स बनाने का तरीका |
चिप्स बनाने का तरीका | 1 किलो आलू में कितनी चिप्स बनती है |
कुरकुरे आलू चिप्स कैसे बनाएं | आलू चिप्स मशीन |
बनाने की विधि
आलू रिंग्स बनाने के लिए हमें सबसे पहले आलू को मिलाकर उसे अच्छे से पेस्ट बना लेना है फिर आपको इसमें कॉर्न फ्लोर स्वादानुसार नमक जीरा पाउडर काली मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें
किसी भी चीज पर आप थोड़ा सा तेल डालने प्लेट में तेल थोड़ा सा डाल और अच्छे से फैला दें
फिर आपको आलू आटे में से थोड़ा ले और उसे उंगलियों से अच्छे से फैलाएं और किसी ढक्कन से काट दें या फिर गिलास की सहायता से इसे गोल-गोल काट ले जब यह गोल गोल रिंग्स हो जाए तो आप बीच वाला भाग जो निकल गया है उसे किसी छोटी चीज से काट ले अब इन रिंगस को निकाल कर गरमा गरम तेल में डालने और फ्री करें
2 से 3 सेकंड में रिंग्स ऊपर तैरने लगेंगे अब इसे हल्की आंच में गोल्डन फ्री होने तक पकाएं जब यह फ्री हो जाए तो आप इन्हें शर्म करें किसी भी सोर्स या फिर चटनी के साथ
तो यह रही आपकी पोटैटो रिंग्स रेसिपी आप इस रेसिपी को अपने घर पर जरूर ट्राई करें अगर इसके अलावा आपको किसी और रेसिपी के बारे में देखना है तो आप हमारे इस वेबसाइट पर देख सकती हैं
उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह रेसिपी बहुत पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूले धन्यवाद