नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे सपनों से जुड़ी हुई कुछ चीजों के बारे में अगर आपको भी सपने में या ख्वाब में बातें करते हुए देखते हैं तो आज हमारी इस पोस्ट के जरिए आपको यह जानकारी मिल जाएगी तो आइए जानते हैं ख्वाब में बात करते हुए देखना क्या बताता है
ख्वाब में बच्चे से बात करना
अगर कोई शख्स ख्वाब में किसी बच्चे से बात करते हुए देखे तो इस ख्वाब की ताबीर है कि नाजायज कामों में मुब्तिला होने की अलामत होता है
ख्वाब में किसी परिंदे की बात सुनना
अगर कोई शख्स बाद में किसी परिंदे की बात सुनता है तो उसकी ताबीर है कि ऐसा अजब काम करेगा जिससे मशहूर आम होगा
ख्वाब में मुर्दे से बात करते हुए देखना
अगर कोई शख्स ख्वाब के अंदर मुर्दे से बात करते हुए देखता है ख्वाब में मुर्दा देखने की वजह से कई लोग डर जाते हैं आमतौर पर मुर्दे का देखना बहुत सारे मतलब हो सकते हैं ख्वाब में मुर्दे से बात करते हुए देखना है इस बात की संभावना है कि वह आपसे कुछ कहना चाहता है और आपको कुछ बताना चाहता है उसे अपने व्यस्य के बारे में इस प्रकार के सपनों को अच्छे से याद कर लेना चाहिए यह भी इशारा है कि मुर्दा आपसे कुछ मांग रहा हो
ख्वाब में मुर्दे मित्र से बात करना
अगर आप ख्वाब में देखते हैं कि आपका मित्र मर चुका है और उसको ख्वाब में देखते हैं तो यह सपना इस बात का इशारा करता है कि आप अपने दोस्त को याद कर रहे हैं या आप उसके साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं
सपने में मुर्दे को जिंदा देखना | Khwab mein murde ko bimar dekhna |
Khwab mein murde ko dekhna kaisa hai | Khwab mein murde ke sath jana |
Khwab mein murde se baat Karne ki tabeer | KHWAB MEIN PANI DEKHNA |
Khwab mein murde ko khush dekhna | Khwab mein murde ko Rote hue dekhna |
ख्वाब में मरे हुए माता-पिता से बात करना
अगर कोई शख्स ख्वाब में देखें कि अपने मरे हुए माता पिता से बातें कर रहा है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इसको आप का मतलब है कि आप अपने माता-पिता को बहुत याद कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि वह आपकी मदद करने के लिए आ जाएं इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपको बहुत जल्दी ही धन क्या फायदा हो सकता है और कहीं नौकरी मिल सकती है
ख्वाब में मर चुके दादा-दादी से बातें करना
अगर आपको आप में देखते हैं कि आपके मरे हुए दादा-दादी या दोनों में से कोई भी आप से बातें कर रहा है तो यह सपना बहुत अच्छा माना जाता है आप कोई बहुत अच्छी खुशखबरी सुन सकते है
दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट उम्मीद करती हूं आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी होगी आपको मेरी यह जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो प्लीज इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद